Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेटी नूरवी को गोद में लिए घर लौटे नील नितिन मुकेश, देखें तस्वीरें

बेटी नूरवी को गोद में लिए घर लौटे नील नितिन मुकेश, देखें तस्वीरें

नील नितिन मुकेश की पत्नी रुक्मिणी सहाय ने 20 सितंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था।। 23 सितंबर को रुक्मिणी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। नूरवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Written by: Swati Pandey
Updated : September 23, 2018 17:51 IST
Check out first pics of Neil Nitin Mukesh and wife Rukmini Sahay’s baby girl Nurvi - India TV Hindi
Image Source : YOGEN SHAH Check out first pics of Neil Nitin Mukesh and wife Rukmini Sahay’s baby girl Nurvi

नई दिल्ली: नील नितिन मुकेश की पत्नी रुक्मिणी सहाय ने 20 सितंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। नील ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि उनकी बेटी का नाम नूरवी नील मुकेश है। 23 सितंबर को रुक्मिणी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अस्पताल से जाते वक्त नील ने बेटी नूरवी को अपने गोद में ले रखा था। नूरवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

नील ने एक इंटरव्यू में कहा- अच्छा है कि मैंने पहले ही अपना सारा काम निपटा लिया है। बुधवार को रुक्मिणी ने मुझे तैयार रहने के लिए भी कहा था।

अस्पताल के बाहर रुक्मिणी ब्लू आउटफिट में और नील ब्लू जैकेट, वाइट टीशर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आए।

Neil Nitin Mukesh and wife Rukmini Sahay’s baby girl Nurvi

Image Source : YOGEN SHAH
Neil Nitin Mukesh and wife Rukmini Sahay’s baby girl Nurvi

Neil Nitin Mukesh with baby girl Nurvi

Image Source : YOGEN SHAH
Neil Nitin Mukesh with baby girl Nurvi

Rukmini Sahay

Image Source : YOGEN SHAH
Rukmini Sahay

अपनी बेटी का नाम अनाउंस करते हुए नील ने लिखा था- "रुक्मिणि (नील की पत्नी) और मैं हमारी बेटी नूरवी के जन्म लेने का ऐलान कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पूरा मुकेश परिवार उत्साहित है।"

अप्रैल में नील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनाउंस किया था कि वह पापा बनने वाले हैं। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- ''अब हम तीन होने वाले हैं।''

एक बयान में नील ने कहा था- ''लड़की या लड़के से कोई फर्क नहीं पड़ता। बस बेबी स्वस्थ होना चाहिए।''

नील और रुक्मिणी ने फरवरी 2017 में उदयपुर में शादी की थी। यह अरैन्ज्ड मैरिज थी। नील ने हिंदुस्तान टाइम्स को कहा था- ''मेरा भाई मुझसे 10 साल छोटा है और मेरी बहन के बच्चे भी मुझे बहुत पसंद करते हैं। मैं बच्चों के साथ बहुत अच्छा हूं। मैं आशा करता हूं कि मैं एक अच्छा पिता बनूंगा।''

नील ने 'जॉनी गद्दार', 'न्यूयॉर्क', 'डेविड', 'सात खून माफ' सहित कुछ फिल्मों में काम किया है।

Also Read:

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती

'उरी' के लिए यामी गौतम ने अपने बाल करवाए हैं छोटे, पापा को पसंद नहीं आया हेयरस्टाइल

Batti Gul Meter Chalu box office collection Day 2: दूसरे दिन फिल्म की कमाई में आया उछाल, जानें अब तक का कलेक्शन

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement