Monday, September 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Watch: शाहिद कपूर की वाइफ मीरा ने गार्डन को ही बना लिया जिम, पेड़ के सहारे वर्कआउट करती आईं नज़र

Watch: शाहिद कपूर की वाइफ मीरा ने गार्डन को ही बना लिया जिम, पेड़ के सहारे वर्कआउट करती आईं नज़र

जिम बंद होने की वजह से उनकी वाइफ मीरा राजपूत ने गार्डन एरिया को ही जिम बना लिया है और वो पेड़ के सहारे एक्सरसाइज कर रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: May 21, 2021 12:52 IST
shahid kapoor wife mira rajput workout at garden says Tried something new no excuses watch - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: MIRA RAJPUT Watch: शाहिद कपूर की वाइफ ने गार्डन को ही बना लिया जिम, पेड़ के सहारे वर्कआउट करती आईं नज़र

इस समय देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में लोग एक बार फिर घरों में कैद हैं, लेकिन इस बार कोई अपनी हेल्थ से समझौता नहीं करना चाहता है। यही वजह है कि जिसको जहां जगह मिल रही है, वो वहीं पर ही वर्कआउट कर रहा है। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के घर पर भी हो रहा है। जिम बंद होने की वजह से उनकी वाइफ मीरा राजपूत ने गार्डन एरिया को ही जिम बना लिया है और वो पेड़ के सहारे एक्सरसाइज कर रही हैं। 

इस वीडियो में मीरा ने जिम के इक्विपमेंट्स को पेड़ पर ही बांध दिया है। वो एब्स की एक्सरसाइज कर रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'कुछ नया ट्राई किया है। नो एक्सक्यूज।'

कोरोना काल में मीरा राजपूत लोगों के अंदर कुछ यूं जगा रही हैं 'आशा की किरण'

बता दें कि मीरा और शाहिद अक्सर अपने रिश्ते को लेकर राज खोलते रहते हैं। कुछ समय पहले मीरा ने बताया था कि वो शाहिद को 'सुनिये' कहकर बुलाती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग नाम से एक इंटरैक्टिव सेशन के दौरान इसका खुलासा किया था। एक यूजर ने उनसे पूछा कि वह शाहिद को किस नाम से बुलाती हैं? जिसके जवाब में मीरा ने लिखा, "सुनिये।" इस दौरान मीरा ने कई और खुलासे भी किए, जिनमें से एक में उन्होंने बताया कि ध्यान रखने के मामले में शाहिद से अव्वल हैं।

मीरा और शाहिद ने साल 2015 में शादी की थी। उनकी एक चार साल की बेटी मीशा और एक साल का एक बेटा जैन है। अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए मीरा ने साझा किया कि उनका बेटा भले ही काफी शरारती है, लेकिन बेटी शांत स्वभाव की है।  

(IANS इनपुट के साथ) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement