Thursday, April 25, 2024
Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 6 महीने बाद शेखर सुमन ने की डिजिटल प्रोटेस्ट की मांग, किया ये ट्वीट

अभिनेता शेखर सुमन ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (एसएसआर) की मौत के छह महीने बाद उनकी मौत के मामले में डिजिटल विरोध दर्ज कराने की मांग की।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: December 13, 2020 21:36 IST
Shekhar Suman and Sushant Singh Rajput- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ SHEKHAR SUMAN AND SUSHANT Shekhar Suman and Sushant Singh Rajput

अभिनेता शेखर सुमन ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (एसएसआर) की मौत के छह महीने बाद उनकी मौत के मामले में डिजिटल विरोध दर्ज कराने की मांग की। सुमन को लगता है कि मामले को अब बंद करने की जरूरत है, क्योंकि सुशांत के निधन को छह महीने हो चुके हैं और अभी तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है।

उन्होंने रविवार को ट्वीट में कहा, "सुशांत को दुनिया छोड़े कल ठीक छह महीने हो जाएगा। फिर भी हम अंतिम फैसले का इंतजार करते हैं। अपराधी कौन हैं? और हम सभी अभी भी न्याय के लिए क्यों रो रहे हैं? क्या कोई उम्मीद बची है? कल हममें से हर एक को एकजुट आवाज उठानी चाहिए। हैशटैग एसएसआर डिजिटिल प्रोटेस्ट।"

सुशांत सिंह राजपूत मामला : शेखर सुमन को चमत्कार का है इंतजार

एक अन्य ट्वीट में, सुमन ने मीडिया से उनके सहयोग और समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा, "सभी समाचार चैनलों, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे सुशांत की मौत के मामले की कल फिर से सुनवाई करें और न्याय की मांग करें क्योंकि 'देर से मिला न्याय, न्याय नहीं होता' छह महीने बीत जाने के बाद से मामले को बंद करने की जरूरत है।" 

इससे पहले शेखर सुमन ने ट्वीट करके कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में वो अब किसी चमत्कार का ही इंतजार कर रहे हैं और उनके पास जो चीज बची है, वो है प्रार्थना। शेखर ने ट्वीट किया था- "बहुत सारे लोग मुझसे मिलते हैं, जो मुझसे सुशांत के मामले के बारे में पूछते हैं और मैं कहता हूं, काश मेरे पास इसका जवाब होता। उम्मीद और प्रार्थना करने के अलावा कि एक दिन इस मामले में चमत्कार होगा, ऐसा कुछ और नहीं बचा है जो आप कर सकते हैं।"

(इनपुट/आईएएनएस)

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement