Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Trailer Launch: 69 की उम्र में महेश भट्ट ने शुरू की नई पारी, 'द डार्क साइड ऑफ मुंबई सिटी' में करेंगे अभिनय

Trailer Launch: 69 की उम्र में महेश भट्ट ने शुरू की नई पारी, 'द डार्क साइड ऑफ मुंबई सिटी' में करेंगे अभिनय

'द डार्क साइड ऑफ लाइफ : मुंबई सिटी' 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 11, 2018 13:12 IST
Trailer: The Dark Side of Life Mumbai City- India TV Hindi
Trailer: The Dark Side of Life Mumbai City

मुंबई: 'सारांश', 'नाम' और 'जख्म' जैसी मशहूर फिल्मों का निर्देशन कर चुके फिल्मकार महेश भट्ट अब 'द डार्क साइड ऑफ लाइफ : मुंबई सिटी' के साथ एक नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। वह इस फिल्म में बतौर अभिनेता नजर आएंगे। भट्ट ने मुंबई में सोमवार को सह-कलाकार निखिल रत्नापारखी, अलीशा खान, निर्देशक तारिक खान और मुंबई में निर्माता राजेश परदासानी के साथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया।

फिल्म में काम का अनुभव साझा करते हुए महेश भट्ट ने कहा, "अभिनय मुश्किल काम है। इसमें आपको लाइनें याद रखनी होती हैं। मुझे लगता है कि कैमरे के पीछे रहकर अभिनय के बारे में बताना आसान है, लेकिन कैमरे के सामने मुस्कुराना मुश्किल है।"  उन्होंने कहा, "यह एक अलग माध्यम है और मैं खुद को एक अभिनेता कभी नहीं मानूंगा और यदि दर्शकों को फिल्म में मेरी प्रस्तुति पसंद आती है, तो इसका पूरा श्रेय तारिक खान जाता है।"

'द डार्क साइड ऑफ लाइफ : मुंबई सिटी' 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement