Thursday, March 28, 2024
Advertisement

30 Unknown Facts about Sanju: संजय दत्त की गर्लफ्रेंड्स, ड्रग्स और अंडरवर्ल्ड से जुड़ी 30 खबरें

संजय दत्त की जिंदगी एक फिल्म की तरह ही है, जहां कई उतार-चढ़ाव रहे हैं। उनकी जिंदगी में रोमांस, एक्शन, धोखा, ड्रग्स-अंडरवर्ल्ड सबकुछ रहा है। आज हम आपको संजय दत्त से जुड़ी 30 ऐसी बातें बताने वाले हैं जो शायद आप नहीं जानते हों।

Jyoti Jaiswal Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: June 28, 2018 15:58 IST
संजू- India TV Hindi
संजू

नई दिल्ली: संजय दत्त की जिंदगी पर राजकुमार हिरानी 'संजू' नाम की एक बायोपिक फिल्म लेकर आ रहे हैं। रणबीर कपूर, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, मनीषा कोईराला और परेश रावल जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है। संजूय दत्त की जिंदगी भी एक फिल्म की तरह ही है, जहां कई उतार-चढ़ाव रहे हैं। उनकी जिंदगी में रोमांस, एक्शन, धोखा, ड्रग्स-अंडरवर्ल्ड सबकुछ रहा है। आज हम आपको संजय दत्त से जुड़ी 30 ऐसी बातें बताने वाले हैं जो शायद आप ना जानते हों। 

  1. संजय दत्त जब नरगिस के पेट में थे उस वक्त उनके पिता सुनील दत्त और मां ने रेडियो पर एक एड दिया था जिसके तहत लोगों से बच्चे का नाम पूछा गया था। कई नामों के  बाद नरगिस को संजय नाम पसंद आया, उस वक्त नरगिस ने सोच लिया कि अगर उनके घर बेटा जन्मा तो उसका नाम वो लोग संजय ही रखेंगे। इस तरह संजय दत्त का नाम रखा गया।SANJU
    Image Source : PTI
    SANJU
  2. संजय दत्त जब जेल में थे उस वक्त उन्हें पेपर बैग बनाने का काम दिया गया था, जिसके लिए उन्हें दिन के 50 रुपये मिला करते थे। इसके साथ ही संजू जेल के रेडियो के लिए रेडियो जॉकी का काम भी किया करते थे। सारे कैदी तो संजय दत्त से मिल नहीं पाते थे, लेकिन रेडियो के जरिए संजय दत्त उन्हें अपनी जिंदगी के रोचक किस्से सुनाया करते थे। आपको बता दें, संजय दत्त बहुत अच्छे स्टोरी टेलर भी हैं। संजय दत्त जब जेल से बाहर निकले उस वक्त उनकी कमाई 30 हजार रुपये से ज्यादा हो चुकी थी, जिसमें से वो सारी इनकम जेल की कैंटीन में खर्च कर चुके थे। उनके पास बस 400 रुपये थे जो उन्होंने अपनी वाइफ मान्यता दत्त को जेल से बाहर आने के बाद सौंपे थे।संजय दत्त
    संजय दत्त
  3. संजय दत्त को ड्रग्स की बुरी लत थी। फिल्म रॉकी की शूटिंग के दौरान भी संजय दत्त नशे में रहा करते थे। उनकी लत इतनी ज्यादा थी कि वो शूट पर भी नशे में जाते थे। एक बार तो  उन्हें मां के इलाज के लिए न्यू यॉर्क जाना था, नशे के बगैर वो रह नहीं सकते थे इसलिए उन्होंने अपनी शॉक्स में ड्रग्स छिपा लिए थे। उस वक्त संजय दत्त को ये एहसास नहीं था, बाद में एक इंटरव्यू में संजय ने माना कि ये बहुत बड़ी गलती थी, अगर मैं पकड़ा जाता तो मेरे साथ यात्रा कर रही मेरी बहनें भी जेल में होती।
  4.  संजय दत्त ने पहली बार सिगरेट जब पी थी उस वक्त उनकी उम्र महज 9 साल थी। पिता सुनील दत्त से मिलने कई निर्माता-निर्देशक आया करते थे और वो बची हुई सिगरेट वहीं छोड़ देते थे। संजू उन सिगरेट को छिपकर पीने लगते थे। एक बार जब सुनील दत्त ने संजय को ऐसा करते पकड़ा तो वो बहुत नाराज हुए और सोचा यहां उसे बहुत प्यार किया जाता है इसलिए वो बिगड़ गए हैं। इस वजह से सुनील दत्त ने उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेज दिया।
  5. संजय दत्त को पढ़ाई करने का बिल्कुल मन नहीं था, वो बस फिल्मों में काम करना चाहते थे। लेकिन सुनील दत्त का कहना था कि आगे तुम्हें जो भी करना हो करो लेकिन तुम्हारा ग्रेजुएट होना बहुत जरूरी है। इसके बाद उनका एडमिशन मुंबई के कॉलेज में करवाया गया, लेकिन वो एक दो दिन से ज्यादा क्लास में नहीं गए। यही वो दौर था जब वो गलत संगत में पड़ गए और उन्हें हैवी ड्रग्स लेने की लत पड़ गई।
  6. जब संजू की पहली फिल्म रॉकी रिलीज होनी थी उस वक्त उनकी मां नरगिस की हालत बहुत खराब थी। उनका कैंसर लास्ट स्टेज पर था। लेकिन वो बेटे की डेब्यू फिल्म देखना चाहती थीं। उन्होंने सुनील दत्त से ये इच्छा जाहिर की तो उन्होंने पूरा इंतजाम कर लिया। स्ट्रेचर मंगवा लिया गया, अस्पताल के डॉक्टरों से बात कर ली गई, लेकिन फिल्म की रिलीज से 5 दिन पहले ही 3 मई को नरगिस का देहांत हो गया। जब रॉकी की स्क्रीनिंग हुई उस वक्त सुनील दत्त ने एक कुर्सी नरगिस के लिए खाली रखी थी। 
  7. संजय दत्त और टीना मुनीम की मुलाकात फिल्म रॉकी के सेट पर हुई थी, यहीं से उनका प्यार परवान चढ़ा। दोनों का रिश्ता करीब दो साल तक चला लेकिन संजू की ड्रग्स आदत और पजेसिवनेस से परेशान टीना ने संजय से रिश्ता तोड़ लिया।संजय दत्त
    संजय दत्त
  8. रॉकी की शूटिंग के दौरान एक आदमी टीना को छेड़ने लगा, जिसे देखकर संजय दत्त आगबबूला हो उठे। उन्होंने उसे मारना शुरू कर दिया। टीना ने ये सब देखा तो बहुत डर गईं। बाद में संजय दत्त ने भी एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उस वक्त वो यंग थे और टीना के लिए बहुत पजेसिव भी। इसलिए उस वक्त जब मैंने किसी आदमी को टीना के साथ बदतमीजी करते देखा तो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ और मैंने उसे पीट दिया।
  9. टीना से ब्रेकअप के बाद भी संजय दत्त उनके लिए बहुत पजेसिव थे। टीना उस वक्त ऋषि कपूर के साथ किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। मीडिया में खबरें आ रही थीं कि टीना और ऋषि का अफेयर चल रहा है। संजय ने जब ये खबर सुनी तो अपने दोस्त गुलशन ग्रोवर के साथ ऋषि कपूर के घर लड़ने पहुंच गए। जब ऋषि की पत्नी नीतू कपूर ने उन्हें समझाया कि ये खबर गलत है तब जाकर संजय माने और वापस लौटे।
  10. टीना से ब्रेकअप के बाद संजय दत्त ने किमी कटकर को अपनी गर्लफ्रेंड बनाया। किमी अपने बोल्ड रोल की वजह से सुर्खियों में रहती थीं। हालांकि दोनों का अफेयर ज्यादा लंबा नहीं चला और संजय की ड्रग्स के चलते ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।संजय दत्त
    संजय दत्त
  11. संजय दत्त की ड्रग्स की हालत बहुत बढ़ती जा रही थी। एक बार उनके पिता सुनील दत्त ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया वो नशे में ही वहां पहुंच गए। जब सुनील दत्त उनके सामने आए तो संजू को लगा कि पापा के सिर पर आग लगी है। वो सुनील दत्त के ऊपर झपट पड़े और उनके सिर से आग बुझाने लगे। उस वक्त सुनील दत्त को समझ में नहीं आया कि ये उनके बेटे को हो क्या गया है। वो बहुत परेशान हो गए और तब उन्हें पता चला कि उनका बेटा ड्रग्स लेता है।
  12. एक बार संजय दत्त जब सोकर उठे तो उनके नौकर उन्हें देखकर रोने लगे, जब संजय ने कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वो पूरे दो दिन बाद उठे हैं। इसके बाद संजय दत्त ने शीशे में जाकर अपना चेहरा देखा, और उस वक्त उन्होंने सोच लिया था कि अब बहुत हो गया अब उन्हें ड्रग्स से पीछा छुड़ाना है। इसके बाद उन्होंने अपने पिता सुनील दत्त से कहा कि वो ड्रग्स से छुटकारा चाहते हैं उन्हें रिहैब सेंटर भेज दो। संजय दत्त करीब एक साल तक रिहैब सेंटर में रहे।
  13. संजय जब रिहैब सेंटर में थे उस वक्त उनकी दोस्ती एक बिजनेसमैन से हो गयी थी, उन्होंने संजय दत्त को बिजनेस पार्टनर बनाने का ऑफर दिया। संजय को भी ये बात अच्छी लगी और रिहैब से लौटने के बाद उन्होंने ये बात अपने पिता के सामने रखी। लेकिन पिता सुनील दत्त ने कहा कि उन्हें एक बार और फिल्मों में ट्राई करना चाहिए। संजय का मन तो नहीं था लेकिन पिता की बात रखने के लिए वो वापस फिल्मों में आ गए।
  14. रिहैब सेंटर से लौटने के बाद वो ठीक ढंग से और अनुशासन से रहने लगे। उन्होंने बॉडी बिल्डिंग मे अपना ध्यान लगाया और भारत के पहले बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गए जिन्होंने बॉडी बिल्डिंग का कल्चर शुरू किया। संजय दत्त
    संजय दत्त
  15. संजय ने जब बॉलीवुड में वापसी की तो उनकी बैक टू बैक 2 फिल्में फ्लॉप हो गईं, उन्हें एक हिट फिल्म की जरूरत थी। जो उन्हें मिली नए डायरेक्टर से जिन्हें पूरी दुनिया आज महेश भट्ट के नाम से जानती है। फिल्म का नाम था 'नाम'। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। संजय दत्त आज भी महेश भट्ट के शुक्रगुजार रहते हैं, वो मानते हैं कि महेश भट्ट ने ही उन्हें बॉलीवुड में रीलॉन्च किया।नाम
    नाम
  16. 1986 का दौर संजय के लिए अच्छा था। उनकी फिल्में हिट हो रही थीं और ड्रग्स की प्रॉब्लम भी खत्म हो गई थी। उसी दौरान उनकी मुलाकात ऋचा शर्मा से हुई। ऋचा बॉलीवुड में नई थीं, और संजय उन्हें बहुत पसंद करने लगे थे। एक साल के अंदर ही 1987 में दोनों ने न्यू यॉर्क में शादी कर ली। एक साल के अंदर ही दोनों के घर एक नन्हीं परी त्रिशला का जन्म हुआ। लेकिन सब कुछ अच्छा तो नहीं होता, त्रिशला के जन्म के दो महीने बाद ही ऋचा के सिर में दर्द रहने लगा। संजय एक बार शूट के लिए बाहर थे, शूट खत्म करके वो लौट रहे थे कि एयरपोर्ट पर उनके लिए एक कॉल आया, उधर से डॉक्टर बोल रहे थे उन्होंने तुरंत संजय को अस्पताल बुलाया और बताया कि उनकी वाइफ ऋचा के सिर में कैंसर का ट्यूमर है। संजय दत्त-ऋचा शर्मा
    संजय दत्त-ऋचा शर्मा
  17. संजय की पत्नी न्यू यॉर्क में जब कैंसर का इलाज करा रही थीं उस वक्त उनकी मुलाकात माधुरी दीक्षित से हुई, दोनों का अफेयर भी शुरू हो गया। ऋचा ने अपने कई इंटरव्यू में इस बात को खुलेआम कहा है कि माधुरी की वजह से ही उनकी शादी में दरार आई थी। दूसरी तरफ संजय के कोर्ट केस की वजह से माधुरी दीक्षित ने भी उनसे रिश्ता तोड़ लिया, और कभी भी उनसे मिलने जेल नहीं आईं। ना ही कभी कोई फिल्म की।
  18. ऋचा और संजय के तलाक का केस भी शुरू हो गया। संजय अपनी बेटी की कस्टडी चाहते थे लेकिन ऋचा की फैमिली इसके खिलाफ थी क्योंकि संजय पर केस चल रहा था। ये केस 5 साल तक चला जिसके बीच ऋचा का कैंसर फिर से उभर आया और 1996 में उनकी मौत हो गई। जब त्रिशला 10 साल की हुईं तो कोर्ट ने कहा कि संजय उनके बायलॉजिकल फादर हैं इसलिए उन्हें ही त्रिशला की कस्टडी मिलेगी। लेकिन तब तक संजय का मन बदल गया और उन्हें लगा कि उनकी बेटी 10 साल तक यूएस में रही है तो उसे वहीं अच्छा लगेगा और उसे वहीं रहना चाहिए। तब से लेकर अब तक त्रिशला वहीं रही हैं और संजय दत्त आज भी उनसे कॉन्टैक्ट में रहते हैं।बेटी त्रिशला के साथ संजय दत्त
    बेटी त्रिशला के साथ संजय दत्त
  19. 1999 में आई फिल्म यल्गार वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन यह संजय दत्त की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाने वाली थी। इस फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर फिरोज खान ने संजय दत्त की मुलाकात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से करवाई, यहीं से संजय दत्त का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन शुरू हुआ।यलगार
    यलगार
  20. फिल्म सनम के प्रोड्यूसर समीर हिंगोरा और हनीफ कडवाला ने संजय की रिक्वेस्ट पर संजू को गन लाकर दिया था। संजय को तीन गन और कुछ हैंड ग्रेनेड लाकर दिए गए, जिसमें से संजय ने एक अपने पास रखीं। संजय का कहना था कि उन्होंने ये बंदूकें अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ली थीं। हनीफ-समीर
    हनीफ-समीर
  21. मुंबई में जब ब्लास्ट हुआ तो समीर और हनीफ को गिरफ्तार कर लिया गया, पता चला कि ये दोनों अंडर वर्ल्ड डॉन अबू सलेम के लिए काम करते थे और मुंबई हमले में इस्तेमाल हथियार भी इन्हीं के जरिए सप्लाई हुए थे. इसी सिलसिले में संजय दत्त को भी गिरफ्तार किया गया। लेकिन संजय ये कहते रहे कि उन्होंने ये गन अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ली थीं, क्योंकि बाबरी मस्जिद के दंगों के दौरान सुनील दत्त को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। लेकिन कोर्ट ने संजय की बात नहीं मानी क्योंकि उनके पास पहले से ही 3 लाइसेंस गन थीं, चौथी गन की ऐसी क्या जरूरत पड़ी की अवैध तरीके से गन मंगानी पड़ी। इसके बाद उन्हें 1993 में जेल की सजा सुनाई गई।
  22.  उसी साल संजय दत्त की फिल्म खलनायक रिलीज हो रही थी, फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने संजय दत्त के जेल में होने का फायदा उठाया और फिल्म की टैगलाइन 'यस आय एम विलेन' को इस तरह प्रमोट किया गया जैसे संजय दत्त रियल लाइफ में विलन हों। फिल्म का बज़ ऐसा रहा कि फिल्म सुपरहिट हो गई।खलनायक
    खलनायक
  23. संजय जेल जाने के बाद धार्मिक हो गए और वहां उन्होंने गीता और रामायण जैसी किताबें पढ़ीं। संजय दत्त ने बताया जेल जाने के बाद उनकी जिंदगी और जीने का नजरिया काफी बदल गया।
  24. जेेल में सजा काटते वक्त जब रक्षाबंधन का त्योहार आया तो उनकी बहन प्रिया जेल में उन्हें राखी बांधने पहुंची। हर बार संजय अपनी बहनों को महंगा गिफ्ट दिया करते थे, लेकिन जेल में उनके पास देने को कुछ था नहीं। उन्होंने दो टाइम खाना ना खाकर जेल के खाने वाला कूपन बचा लिया और जब प्रिया राखी बांधने आईं तो उन्हें वो कूपन तोहफे में दिया। प्रिया ये देखकर काफी इमोशनल हो गईं, उन्होंने आजतक वो कूपन संभाल कर रखा है।संजय दत्त-प्रिया दत्त
    संजय दत्त-प्रिया दत्त
  25. माधुरी के बाद संजय दत्त की जिंदगी में रिया पिल्लई आईं। रिया मॉडल थीं और हमेशा उनसे जेल में मिलने आती थीं। वहीं से दोनों की नजदीकियां बढीं औऱ 1988 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों ने 14 फरवरी को अचानक मंदिर में शादी कर ली। पिता सुनील दत्त को भी इस शादी की खबर नहीं थी, उन्हें भी न्यूज से पता चला कि उनके बेटे ने शादी कर ली है। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी वो बेटे की खुशी में खुश थे।संजय-रिया
    संजय-रिया
  26. शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें आने लगी, जहां रिया टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को डेट कर रही थीं, वहीं संजय ने भी इस शादी से गिव अप कर दिया। दोनों ने 2005 में तलाक ले लिया।
  27. साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त के केस में अपना फैसला सुनाया और उन्हें 5 साल की सजा हुई। 20 साल की केस प्रोसीडिंग में संजय अपनी डेढ़ साल की सजा काट चुके थे इसलिए उन्हें सिर्फ साढ़े 3 साल की सजा भुगतनी थी। जिसमें वो कई बार परोल पर बाहर भी आए, जिसकी वजह से काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई। 5 साल की सजा में वो करीब 6 महीने परोल पर बाहर रहे हैं।
  28. 26 फरवरी 2016 को संजय को जेल से हमेशा के लिए आजादी मिल गई। अच्छे बर्ताव की वजह से उन्हें जेल से 60 दिन पहले ही रिहा कर दिया गया था। जेल से निकलते वक्त उन्होंने जेल पर लगे तिरंगे को सैल्यूट किया।संजय दत्त
    संजय दत्त
  29. 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'भूमि' पहली ऐसी फिल्म थी जो उनके जेल से निकलने के बाद रिलीज हुई थी। लेकिन संजय ये फिल्म अपनी बेटी को डेडीकेट करना चाहते थे, फिल्म की रिलीज तारीख 29 जुलाई 2017 तय की गई थी, लेकिन संजय ने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट करके 12 अगस्त 2017 को बेटी त्रिशला के जन्मदिन पर यह फिल्म रिलीज करवाई।संजय दत्त-भूमि
    संजय दत्त-भूमि
  30. फिल्म संजू में सुनील दत्त का रोल संजय दत्त खुद करना चाहते थे, संजय दत्त को लगा कि उनके पिता का रोल उनसे बेहतर कोई और नहीं कर पाएगा इसलिए उन्होंने राजू हिरानी से रिक्वेस्ट की कि उन्हें ये रोल करने दिया जाए। लेकिन राजू इस बात के लिए एग्री नहीं हुए। इसके बाद अभिनेता आमिर खान को अप्रोच किया गया, लेकिन दंगल के बाद आमिर खान एक और बूढ़े व्यक्ति का किरदार नहीं प्ले करना चाहते थे इसलिए परेश रावल को इसके लिए चुना गया। संजू 29 जून को रिलीज होने जा रही है।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement