Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान ने गाया गाना, शाहरुख-सलमान ने किया डांस, तीनों खान की जुगलबंदी का वीडियो वायरल

आमिर खान ने गाया गाना, शाहरुख-सलमान ने किया डांस, तीनों खान की जुगलबंदी का वीडियो वायरल

साउदी अरब रियाद में आयोदित जॉय फोरम 2025 में बॉलीवुड के तीनों खानों का जलवा देखने को मिला। यहां तीनों खानों ने बॉलीवुड के एक पुराने गाने पर खूब रंग जमाया। जिसका वीडियो वायरल है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 17, 2025 10:30 pm IST, Updated : Oct 17, 2025 10:31 pm IST
Salman Khan, Shahrukh Khan And Aamir Khan- India TV Hindi
Image Source : X@SRKCHENNAIFC शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान

बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार खान सलमान, आमिर और शाहरुख खान ने साउदी अरब रियाद में आयोदित जॉय फोरम 2025 में हिस्सा लिया। यहां तीनों खानों की स्टारडम का जलवा देखने को मिला। यहां आमिर खान ने गाना गाया और सलमान-शाहरुख ने पीछे खड़े होकर डांस किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। साथ ही फैन्स ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

अनोखी रात का गाया गाना

एक वायरल वीडियो में आमिर खान 1968 की फिल्म अनोखी रात का क्लासिक गाना ओ रे ताल मिले नदी के जल में गाते नजर आ रहे हैं, जो मूल रूप से संजीव कुमार पर फ़िल्माया गया था। उनके पीछे खड़े शाहरुख और सलमान भी इस मस्ती में शामिल होने से खुद को रोक नहीं पाए, दोनों ने हाथ उठाकर हवा में लहराकर आमिर का उत्साहवर्धन किया। तीनों खानों को एक साथ आनंद लेते देख प्रशंसक भावुक और पुरानी यादों में खो गए, कई लोगों ने इसे इतिहास की किताबों में दर्ज होने वाला क्षण बताया।

शाहरुख का विनम्र जवाब, आमिर का मजेदार एक-लाइनर

कार्यक्रम के अंत में, सलमान खान ने शाहरुख की बिना किसी फ़िल्मी पृष्ठभूमि के बॉलीवुड में उनकी अभूतपूर्व प्रगति के लिए प्रशंसा की। सलमान ने कहा, 'आमिर खान फ़िल्मी पृष्ठभूमि से हैं, और मैं भी। लेकिन यह आदमी, शाहरुख खान, ऐसा नहीं है।' शाहरुख ने अपने खास अंदाज में बीच में ही टोकते हुए कहा, 'बात काटने के लिए माफ करना, मैं भी फिल्मी पृष्ठभूमि से हूं। सलमान खान का परिवार मेरा परिवार है।' उनके इस भावुक जवाब पर ज़ोरदार तालियां बजीं, जिस पर आमिर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'अब आपको पता चल गया कि शाहरुख खान एक स्टार क्यों हैं।'

मिस्टरबीस्ट के साथ वायरल हुई तस्वीर

रात और भी रोमांचक हो गई जब यूट्यूब सनसनी मिस्टरबीस्ट ने शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की - एक दुर्लभ तस्वीर जिसने तुरंत इंटरनेट पर धूम मचा दी। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर तस्वीर शेयर करते हुए, मिस्टरबीस्ट ने लिखा, 'अरे इंडिया, क्या हम सब मिलकर कुछ करें?' इस पोस्ट ने प्रशंसकों को उत्तेजित कर दिया, तथा दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर और बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध तिकड़ी के बीच संभावित सहयोग के बारे में अटकलें लगाई जाने लगीं।

ये भी पढ़ें- दिवाली की धूम का मजा बढ़ाएंगे ये 5 गाने, सोनू निगम से लेकर ध्वनि की आवाज में बढ़ेगा त्योहार का मजा

गौहर खान ने दिखाया ऐसा डांस, फिदा हो गए फैन्स, बिना रिहर्सल के भी ठुमकों में दिखी अदाकारी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement