Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री करने लगीं ये काम, राजकुमार राव की बांहों में देख बोले लोग- ये तो राखी सावंत बन गई!

युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री करने लगीं ये काम, राजकुमार राव की बांहों में देख बोले लोग- ये तो राखी सावंत बन गई!

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री ने अपने करियर को भी अलग दिशा दे दी है। हाल ही में राजकुमार राव की बांहों में जब धनश्री नजर आईं तो लोग उनकी तुलना राखी सावंत से करने लगे। जानें लोग क्या-क्या कह रहे है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 08, 2025 01:40 pm IST, Updated : May 08, 2025 01:40 pm IST
Rajkummar Rao Dhanashree Verma - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM राजकुमार राव और धनश्री वर्मा।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है। क्रिकेटर आईपीएल खेल में व्यस्त चल रहे हैं, लेकिन उनकी एक्स वाइफ धनश्री ने अपनी करियर दशा और दिशा दोनों बदल दी है। डॉक्टर से कोरियोग्राफर बनीं धनश्री, अब फिल्मों में आ रही हैं। जी हां उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है, लेकिन हीरोइन नहीं बल्कि आइटम डांसर बनकर। इस गाने को देखने के बाद युजवेंद्र चहल के फैंस खास खुश नहीं है। कई लोगों का कहना है कि तलाक के बाद धनश्री को क्या मजबूरी आ गई कि उन्हें आइटम नंबर करना पड़ रहा है। भले ही एक्ट्रेस लिए ये बॉलीवुड में एंट्री हो, लेकिन इसे डेब्यू से इतर देखा जा रहा है। खई लोगों ने डांसर को राखी सावंत से भी कंपेयर कर दिया है।

धनश्री वर्मा का बोल्ड अंदाज

जी हां, धनश्री वर्मा ने बॉलीवुड में अपने करियर को एक नई दिशा दी है। वह राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के एक आइटम नंबर में नजर आ रही हैं। इस गाने का नाम ‘टिंग लिंग सजना’ है, जिसमें धनश्री वर्मा और राजकुमार राव की जोड़ी को रोमांटिक अंदाज में पेश किया गया है। इस गाने में धनश्री वर्मा ने लाल रंग की थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी है, जो उनके ग्लैमरस और बोल्ड लुक को दिखा रही है। उनकी पतली कमर और लंबे बाल इस लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं। गाने में वह राजकुमार राव के साथ थिरकते हुए नजर आ रही हैं। ये सीन एक बैचलर पार्टी का है और धनश्री इस पार्टी में माहौल को और भी रंगीन बना रहे हैं।

लोगों का रिएक्शन

धनश्री वर्मा का ये गाना भले ही मजेदार हो, लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है। धनश्री के लोग कह रहे हैं कि आखिर वो आइटम डांस करने को मजबूर क्यों हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि तलाक के बाद वो खुद को ग्लैमराइज कर रही है। एक शख्स ने लिखा, 'ये तो बॉलीवुड की राखी सावंत बन रही हैं।' एक और शख्स ने लिखा, 'ये सब करने से युजवेंद्र वापस नहीं आएगा।' एक और शख्स ने लिखा, 'अब इनका बुरा दौर शुरू हो गया है, क्या इतना मजबूर हैं कि अब ये करें।' इस तरह के कमेंट से कमेंट बॉक्स भरा पड़ा है। 

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का विवरण

‘भूल चूक माफ’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव और वामीका गब्बी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के युवक रंजन की है, जो अपनी प्रेमिका के साथ शादी की तैयारी कर रहा है, लेकिन एक अजीब टाइम लूप के कारण वह बार-बार हल्दी समारोह में फंस जाता है। फिल्म में धनश्री वर्मा का आइटम नंबर एक प्रमुख आकर्षण है। धनश्री वर्मा ने इस गाने की बीटीएस (BTS) तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें वह और राजकुमार राव मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में धनश्री वर्मा के डांस मूव्स और उनकी स्टाइलिश ड्रेस को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement