Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 42 दिन प्री-मैचयोर पैदा हुआ ये स्टारकिड, थर्माकोल के डिब्बे में पहुंचाया गया अस्पताल, अब बोली मां- 'चूहे जितना...'

42 दिन प्री-मैचयोर पैदा हुआ ये स्टारकिड, थर्माकोल के डिब्बे में पहुंचाया गया अस्पताल, अब बोली मां- 'चूहे जितना...'

बॉलीवुड में जल्द ही एक और स्टारकिड लॉन्च होने वाला है, लेकिन लॉन्च से पहले ही उनकी मां ने उनकी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया और बताया कि ये प्रीमेच्योर पैदा हुए थे और काफी मुश्किल वक्त से गुजरना पड़ा था।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 21, 2025 6:15 IST, Updated : May 21, 2025 6:15 IST
Ahaan panday
Image Source : INSTAGRAM अहान पांडे।

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की चचेरी बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे अपने व्लॉग्स और निजी जिंदगी की झलकियों के लिए सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में एक व्लॉग में उन्होंने अपने भाई अहान पांडे के जन्म से जुड़ी एक बेहद भावुक और दर्दनाक कहानी साझा की। बता दें, अहान पांडे अब मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस बातचीत में उनकी मां डियाने पांडे भी मौजूद थीं, जिन्होंने पहली बार इस अनुभव को सार्वजनिक रूप से साझा किया। उन्होंने पूरी तरह से दर्द भरी फिल्मी कहानी साझा की, जो किसी को भी इमोशनल कर सकती है। 

42 दिन पहले ही पैदा हो गया था स्टारकिड

डियाने पांडे ने बताया कि अहान का जन्म तय तारीख से 42 दिन पहले हुआ था। उन्होंने याद करते हुए बताया कि शुरुआत में उनका वॉटर बैग थोड़ा-थोड़ा लीक हो रहा था, लेकिन जब यह दोबारा हुआ तो डॉक्टर ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। अलाना ने कहा कि जब वह यह कहानी सुनती हैं तो उन्हें बेचैनी महसूस होती है क्योंकि यह वाकई एक फिल्मी अनुभव था जिसे अब तक कभी सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया गया था।

गंभीर हालत में की गई सर्जरी

डियाने पांडे ने बताया कि अस्पताल में जब सोनोग्राफी की गई तब तक सारा एम्नियोटिक फ्लूइड निकल चुका था और अहान गर्भ में एक कोने में सिकुड़ा पड़ा था। हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने तुरंत आपातकालीन सी-सेक्शन किया। डियाने पांडे ने भावुक होते हुए कहा, 'जब उन्होंने अहान को बाहर निकाला, वह एक छोटे से चूहे जितना लग रहा था। वे उसे तुरंत ले गए और मैं बेहोश हो गई।' होश में आने पर जब उन्होंने अपने बच्चे के बारे में पूछा तो बताया गया कि उसे दूसरे अस्पताल के एनआईसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में ले जाया गया है।

दूसरे अस्पताल में किया गया था शिफ्ट

अलाना ने बताया कि अहान को एक थर्मोकोल के डिब्बे में जैसे कूलर में रखा गया था और नानावटी अस्पताल ले जाया गया था। यह घटना करीब 27 साल पुरानी है। डियाने पांडे ने आगे कहा, 'वे मुझे मेरे बच्चे से दूर रख रहे थे, जबकि मैं दर्द में थी और व्हीलचेयर पर बैठी थी।' जब वे बेटे से मिलने पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि उसके पैर में एक छड़ी लगी है। बाद में पता चला कि उसे हेयरलाइन फ्रैक्चर था। डियाने पांडे ने बताया कि उन्होंने अगले 10 दिन अस्पताल में रहकर अहान को ब्रेस्ट फीडिंग कराई।

इस फिल्म में नजर आएंगे अहान

जानकारी के लिए बता दें कि अहान पांडे, चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं। उनकी बहन अलाना हाल ही में अपने पति इवोर मैक्रे के साथ बेटे एडवर्ड इवोर "रिवर" मैक्रे VI की मां बनी हैं। अब अहान भी अपनी कजिन अनन्या की तरह फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वे बिग गर्ल्स डोंट क्राई की अभिनेत्री अनीत पड्डा के साथ मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सैयारा में रोमांटिक किरदार निभाएंगे। यह फिल्म यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है और 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement