Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऐश्वर्या राय के सिर चढ़ा अभिषेक के प्यार का खुमार, आराध्या संग शेयर किया वीडियो, लोगों को आई जूनियर बच्चन की याद

ऐश्वर्या राय के सिर चढ़ा अभिषेक के प्यार का खुमार, आराध्या संग शेयर किया वीडियो, लोगों को आई जूनियर बच्चन की याद

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच की अनबन और खट्टास की अफवाहें अब हवा हो गई हैं। एक्ट्रेस ने कान्स में अपने लुक से साबित किया कि वो आज भी अभिषेक के प्यार में डूबी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अब एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसे देखते ही लोगों को अभिषेक बच्चन की याद आ रही है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 29, 2025 07:17 am IST, Updated : May 29, 2025 07:17 am IST
Aishwarya Rai, Abhishek bachcha, aaradhya bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मिनीष मल्होत्रा, ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक।

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय ने इस साल भी कान्स में रंग जमा दिया। वो दो अलग-अलग अवतार में नजर आईं और दोनों में ही छा गईं। उनका साड़ी-सिंदूर लुक काफी चर्चा में रहा और कई अटकलों पर भी उसने विराम लगा दिया। इसके अलावा वो ब्लैक हॉलीवुड स्टाइल गाउन देसी तड़का लगा के छा गईं। अब कान्स खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी के बीटीएस वीडियो साझा किए हैं। इन झलकियों में उनका साड़ी वाला खास अंदाज देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें रेड कार्पेट पर उनके पहले लुक की तैयारी दिखाई गई है। इस लुक में उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई खूबसूरत सफेद साड़ी पहनी थी और सिंदूर लगाकर एक पारंपरिक अंदाज में नजर आईं।

ऐश्वर्या ने शेयर की बीटीएस वीडियो

वीडियो में ऐश्वर्या हैवी एम्ब्रॉइडरी वर्क और डिजाइन वाली सफेद साड़ी और 500 कैरेट का रूबी नेकलेस पहने हुए बेहद आकर्षक अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। इसमें मनीष मल्होत्रा को उनके आउटफिट पर काम करते हुए भी दिखाया गया है, जिससे यह पता चलता है कि इस लुक को तैयार करने में कितनी बारीकी और मेहनत लगी। ऐश्वर्या को रेड कार्पेट पर जाने से ठीक पहले मनीष और अपनी बेटी आराध्या के साथ पोज करते हुए भी देखा जा सकता है। यह वीडियो उन्होंने अपनी और अभिषेक बच्चन की 2007 की फिल्म 'गुरु' के गाने 'तेरे बिना बेसुआदी बेसुआदी रतियां' के साथ साझा किया है। वही फिल्म जिसके न्यूयॉर्क प्रीमियर के बाद अभिषेक ने उन्हें प्रपोज किया था। ऐश्वर्या के इस लुक ने तब खूब सुर्खियां बटोरीं जब वे सिंदूर लगाए रेड कार्पेट पर पहुंचीं।

यहां देखें वीडियो

फैंस की प्रतिक्रिया

वीडियो सामने आते ही ऐश्वर्या के फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई। एक ने लिखा, 'क्या देवी जैसी लगती हैं।' तो दूसरे ने कहा, 'कान्स की रानी।' एक और फैन ने प्रतिक्रिया दी, 'सिंदूर एक सशक्त संदेश है, मुझे यह बहुत पसंद आया।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ऐसा लगता है जैसे कविता चलती हुई देख रहा हूं-अवास्तविक, शांत और शाश्वत रूप से सुंदर।' वहीं इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों को अभिषेक बच्चन की याग आ गई और गाने को सुनते ही लिखा, 'ऐश्वर्या आज भी प्यार में हैं।' एक और शख्स ने लिखा, 'ऐश्वर्या और अभिषेक की जोड़ी हमेशा बनी रहेगी।'

कान्स में ऐश्वर्या की उपस्थिति

इस साल यह ऐश्वर्या का कान्स रेड कार्पेट पर 22वां साल था, जहां उन्होंने लॉरियल पेरिस की ग्लोबल एम्बेसडर के तौर पर शिरकत की। उनकी पहली उपस्थिति साल 2002 में हुई थी, जब उनकी फिल्म 'देवदास' का कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। तभी से वे इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में लगातार अपनी छाप छोड़ती आ रही हैं। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में सबसे ज्यादा उनकी ही चर्चा रही।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement