Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साउथ सुपरस्टार ने दी 200 करोड़ी फिल्म, रफ्तार से लड़ाए पेंच और फिर ठोका ताल, 33 साल से जारी है हिट का सिलसिला

साउथ सुपरस्टार ने दी 200 करोड़ी फिल्म, रफ्तार से लड़ाए पेंच और फिर ठोका ताल, 33 साल से जारी है हिट का सिलसिला

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार ने अपनी अगली फिल्म का खुलासा किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अजीत कुमार ने बताया कि उनकी अगली फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 17, 2025 16:22 IST, Updated : May 17, 2025 16:22 IST
Ajith Kumar
Image Source : INSTAGRAM अजीत कुमार

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार भले ही 54 साल के हो गए हैं लेकिन अभी भी एनर्जी किसी नौजवान से कम नहीं है। बीते दिनों 100 करोड़ी फिल्म देने के बाद अजीत कुमार रफ्तार से पेंच लड़ाने मोटर रेसिंग के ट्रेक पर दिखे थे। अब इस रफ्तार के जुनून को जीने के बाद अजीत कुमार फिर से फिल्मी दुनिया में लौट आए हैं। इससे पहले कि अगला मोटर रेसिंग सीजन शुरू हो अजीत कुमार फिर से एक फिल्म देने के लिए तैयार हैं। हाल ही में अजीत कुमार ने इसका खुलासा भी कर दिया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अजीत कुमार ने बताया, ' हमारा मोटर रेसिंग सीजन यूरोप में शुरू होने वाला है। ये मार्च में शुरू होगा और अक्टूबर तक चलेगा। मैं अपने मोटर रेसिंग के बीच का समय निकालकर अगर फिल्म तैयार कर पाता तो मैं जरूर करता। मैं नवंबर में इस साल मेरी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दूंगा और ये अगले साल अप्रैल या मई में रिलीज हो जाएगी।'

हाल ही में दी 200 करोड़ी फिल्म

बता दें कि अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड कायम कर दिया। डायरेक्टर अधिक रविचंद्रन की ये फिल्म वर्ल्डवाइड 212 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही है। इस फिल्म में अजीत कुमार के साथ तृषा कृष्णन और सिमरन अहम किरदारों में नजर आए थे। अब तक अजीत कुमार कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं और 33 साल से ये हिट का सिलसिला लगातार जारी है। अब अजीत कुमार जल्द ही किसी नए किरदार में पर्दे पर लौटने वाले हैं और फैन्स को भी इस खबर ने खुश कर दिया है।

33 साल में कीं 63 फिल्में

बता दें कि अजीत कुमार साउथ सिनेमा की दुनिया के बड़े सुपरस्टार हैं और अब तक दर्जनों सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। एक्शन से लेकर कॉमेडी और ड्रामा जैसी कहानियों में अजीत कुमार का दम दिखा है। अपनी दमदार एक्टिंग, धांसू पर्सनालिटी और कूल लुक से अजीत कुमार 54 साल की उम्र में भी कमाल का काम करते हैं। फैन्स को भी अजीत की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। फिल्मों के साथ अजीत कुमार को मोटर रेसिंग का भी जुनून है और अक्सर ही अपनी कार के साथ रेसिंग ट्रेक पर नजर आते हैं। फिल्म गुड बैड अग्ली के हिट होने के बाद अजीत कुमार अपने परिवार के साथ रेसिंग ट्रेक पर दिखे थे। अजीत ने खुद इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement