Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'तुम देश के साथ नहीं खड़ी थी', ऑपरेशन सिंदूर के 7 दिन बाद आलिया भट्ट ने लिखा ऐसा पोस्ट, भड़के नेटिजन्स, सुनाई खरी-खोटी

'तुम देश के साथ नहीं खड़ी थी', ऑपरेशन सिंदूर के 7 दिन बाद आलिया भट्ट ने लिखा ऐसा पोस्ट, भड़के नेटिजन्स, सुनाई खरी-खोटी

आलिया भट्ट ने ऑपरेशन सिंदूर के 7 दिन बाद पोस्ट साझा किया है। उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसे देखने के बाद नेटिजन्स काफी भड़क गए हैं। लोगों का कहना है कि वो कान्स में जाने से पहले पीआर बिल्डिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस की काफी क्लास लगाई जा रही है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 13, 2025 14:27 IST, Updated : May 13, 2025 14:28 IST
Alia bhatt
Image Source : INSTAGRAM आलिया भट्ट।

पिछले कुछ हफ्ते पूरे देश के लिए मुश्किलों से भरे रहे हैं, लेकिन ये भारत और पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात भारतीय सैनिकों और वहां रहने वाले लोगों से ज्यादा किसी के लिए भी मुश्किल नहीं रहे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से इसकी शुरुआत हुई, जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। मिसाइल हमले में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए। इसके बाद पाकिस्तान ने भी ड्रोन और मिसाइल हमले के साथ गोलीबारी की। युद्ध विराम समझौते के साथ यह सिलसिला आखिरकार खत्म हुआ। इस ऑपरेशन के दौरान कई भारतीय फिल्मी सितारे लगातार अपना पक्ष रखते रहे और पहले ही दिन से देश के साथ खड़े नजर आए। उन्होंने भारत के वीर जवानों की सराहना की और उनका मनोबल भी बढ़ाया, लेकिन कई सितारें इस मौके पर भी खामोश रहे और उनकी चुप्पी ने लोगों को हैरान किया। 

कई दिन बाद आई आलिया की प्रतिक्रिया

सितारों की चुप्पी पर बीते कई दिनों से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बॉलीवुड टॉप एक्टर्स देश की इतनी बड़ी घटना पर चुप हैं और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। अब ऑपरेशन सिंदूर खत्म होने के बाद कई एक्टर्स अपनी राय लोगों के सामने रख रहे हैं। अमिताभ बच्चन के बाद अब इस कड़ी में आलिया भट्ट भी शामिल हो गई हैं। आज यानी मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक लंबा चौड़ा इमोशनल नोट साझा किया है। पहलगाम हमले की आलोचना करने वाली एक्ट्रेस ज्यादातर मुद्दों पर मुखर नहीं रहती हैं, लेकिन इस बार उनका रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया पर आलिया ने एक पोस्ट साझा किया, जिसमें अपने दिल की बात बयां की, लेकिन इसके बाद भी वो ट्रोलिंग का शिकार हो गई और लोग उन पर भड़क गए हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी चुप्पी एक पीआर स्टंट के तहत तोड़ी है। वो कान्स में जाने वाली हैं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर थू-थू कराने से पहले उन्होंने पोस्ट साझा किया है। वैसे एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा पहले आपको वो बताते हैं। 

आलिया भट्ट ने लिखा लंबा पोस्ट

आलिया भट्ट ने साझा किया, 'पिछली कुछ रातें... अलग-अलग तरह की महसूस हुई हैं। जब कोई राष्ट्र अपनी सांस रोक लेता है तो हवा में एक निश्चित शांति होती है। और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया है। वह शांत चिंता। हर बातचीत के पीछे, हर समाचार अधिसूचना के पीछे, हर खाने की मेज पर तनाव की वह धड़कन। हमें यह जानने का भार महसूस हुआ है कि कहीं बाहर पहाड़ों में, हमारे सैनिक जाग रहे हैं, सतर्क हैं और खतरे में हैं। जब हममें से ज़्यादातर लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, तब अंधेरे में खड़े पुरुष और महिलाएं अपनी नींद से हमारी नींद की रक्षा कर रहे हैं। अपनी जान से। और वह वास्तविकता... यह आपके लिए कुछ करती है। क्योंकि आपको एहसास होता है कि यह सिर्फ बहादुरी नहीं है। यह बलिदान है।'

यहां देखें पोस्ट

एक्ट्रेस ने पोस्ट में कही ये बात

उन्होंने इन वीर सैनिकों की माताओं, मदर्स डे और भारत द्वारा खोए गए सैनिकों के बारे में बात की। आलिया ने लिखा, 'हम उन लोगों के लिए शोक मना रहे हैं जो अपनी जान गंवा चुके हैं, जो सैनिक कभी घर नहीं लौटेंगे, जिनके नाम अब इस देश की आत्मा में अंकित हो चुके हैं। उनके परिवारों को राष्ट्र की कृतज्ञता में शक्ति मिले। इसलिए आज रात और आगे की हर रात, हम तनाव से पैदा होने वाली शांति को कम करने और शांति से पैदा होने वाली शांति की उम्मीद करते हैं। और हर माता-पिता को प्यार भेजें जो प्रार्थना कर रहे हैं, आंसू रोक रहे हैं। क्योंकि आपकी ताकत इस देश को उससे कहीं ज्यादा आगे ले जाती है जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते। हम एक साथ खड़े हैं। हमारे रक्षकों के लिए। भारत के लिए। जय हिंद।'

लोगों का रिएक्शन

इस पोस्ट ने नेटिजन्स दो पक्षों में तोड़ दिया है। कुछ ने आलिया की प्रशंसा की तो कई उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया, 'पीआर टीम द्वारा शानदार काम। कान्स के लिए छवि निर्माण। ग्राउंडब्रेकिंग कदम।' जबकि दूसरे ने लिखा, 'और अब भारतीय हस्तियां इसे सुरक्षित रूप से खेल रही हैं और भारतीय जनता द्वारा उठाए गए सवालों के बाद पूरी स्थिति के बारे में कूटनीतिक रूप से लिख रही हैं कि लाखों पाकिस्तानी फैंस को खोने के डर से जब बोलने का समय था तब कोई भी सेलिब्रिटी क्यों नहीं बोला, है न?' एक और शख्स ने लिखा, 'आप जैसे अभिनेता और अभिनेत्रियों को अनफॉलो करने का समय आ गया है, जिनके पास अपने देश के समर्थन में बोलने का समय नहीं था, जब हम सभी को आपकी जरूरत थी।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब मौका आया तो आप देश के साथ नहीं खड़ी थीं, आपकी मां देश के खिलाफ मुहीम चला रही थीं, पहले उन्हें समझा दीजिए।' 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement