Saturday, July 27, 2024
Advertisement

आधार कार्ड लेकर वोट देने पहुंचीं गौहर खान, रोके जाने पर आया गुस्सा, अमित त्रिवेदी ने भी निकाली भड़ास

शाहरुख खान-रणबीर कपूर से लेकर बॉलीवुड की भी तमाम हस्तियों ने इस महापर्व में हिस्सा लिया। सेलेब्स ने कैमरे पर स्याही वाली उंगली को फ्लॉन्ट करते हुए फोटो खिंचवाई। लेकिन, संगीतकार अमित त्रिवेदी और अभिनेत्री गौहर खान सोशल मीडिया पर वोटिंग में हुई दिक्कतों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते दिखे।

Written By: Priya Shukla
Published on: May 21, 2024 9:26 IST
gauahar khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM वोटर आईडी ना होने पर नहीं देने मिला वोट।

मतदान भारतीय नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन, हर किसी को इस अधिकार का इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिल पाता। सोमवार को 6 राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के लिए मतदान किए गए। महाराष्ट्र में भी सोमवार को वोटिंग हुई। शाहरुख खान-रणबीर कपूर से लेकर बॉलीवुड की भी तमाम हस्तियों ने इस महापर्व में हिस्सा लिया। सेलेब्स ने कैमरे पर स्याही वाली उंगली को फ्लॉन्ट करते हुए फोटो खिंचवाई। लेकिन, संगीतकार अमित त्रिवेदी और अभिनेत्री गौहर खान सोशल मीडिया पर वोटिंग में हुई दिक्कतों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते दिखे।

अमित त्रिवेदी की शिकायत

गौहर खान और अमित त्रिवेदी ने मतदान के दौरान हुई दिक्कतों को लेकर अपनी निराशा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। 'असहाय' महसूस करते हुए, संगीतकार अमित त्रिवेदी ने खुलासा किया कि उनकी वोटिंग आईडी पर दिया गया क्रमांक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची से मेल नहीं खा रहा था, जिसके चलते उन्हें वोट देने की अनुमति नहीं दी गई।

गौहर खान को हुई परेशानी

दूसरी तरफ गौहर खान ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए - 'प्रयास करें, जाकर अपना बूथ ढूंढें और वोट करें!! अभी मतदान करें ! मुझे यह जानकर बहुत उलझन और निराशा हुई कि जिस पते पर मैं 9 वर्षों से रह रही हूं, उसमें मेरे और मेरे परिवार के नाम गायब हैं। परिवार से केवल 1 व्यक्ति को ही मतदान पर्ची मिली थी।। जो लोग सालों पहले घर छोड़कर चले गए हैं, उन सभी के नाम थे।'

आधार कार्ड से वोट करने दिया जाए

'जो लोग इन्चार्ज थे उनमें से कुछ बेहद असभ्य थे, क्योंकि लगभग 100 लोग ऐसे थे जो इसी तरह की शिकायत कर रहे थे और अनुरोध कर रहे थे कि उन्हें एक ही समय में आधार कार्ड के साथ मतदान करने दिया जाए। लेकिन मैंने हार नहीं मानी, मैं अपने क्षेत्र में एक बूथ से दूसरे बूथ की तलाश में गई और आखिरकार मुझे मेरी वरिष्ठ नागरिक मां के साथ मेरा 15 साल पुराना पता मिल गया।'

कृपया जायें और वोट करें

'मेरी मां ने मुझे बचपन से देशभक्त होना सिखाया है। मेरे पिता एक स्वतंत्रता सेनानी के बेटे थे। अल्हम्दुलिल्लाह। मैं नहीं चाहती था कि मेरा वोट बर्बाद हो, देश का नागरिक होने के नाते लोकतंत्र में वोट देना मेरा कर्तव्य और अधिकार है। मैं अपने देश से प्यार करती हूं और इसके लिए जिम्मेदार महसूस करती हूं। दोस्तों, कृपया जायें और वोट करें। अपना नाम ढूंढें और वोट करें। इसे मत चूकिए। मुंबई पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद, आपके अधिकारी इस पूरी प्रक्रिया में वास्तव में मददगार रहे। स्वयंसेवक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। एक निराश स्वयंसेवक के साथ हुई बुरी मुठभेड़ आपको मतदान करने से नहीं रोक सकती, वोट करने जाएं! जय हिन्द !'

विद्या मालवाड़े नहीं कर पाईं वोट

शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' में नजर आईं विद्या मालवाड़े ने भी सोशल मीडिया पर वोट ना दे पाने पर अपनी निराशा जाहिर की है। अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वोटर आईडी ना होने पर वह अपना आधार कार्ड लेकर अपने माता-पिता के साथ वोट देने पहुंची थीं, लेकिन उन्हें वोटर आईडी ना होने के चलते मतदान नहीं करने दिया गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement