Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जिस फिल्म को बनाने में पिता हुए फटेहाल, उसी का रीमेकर बनाकर बेटे की चमकी किस्मत, अब सुनाया किस्सा

जिस फिल्म को बनाने में पिता हुए फटेहाल, उसी का रीमेकर बनाकर बेटे की चमकी किस्मत, अब सुनाया किस्सा

'मेरे पिता का दिल टूट गया था', एक फिल्म के पिटने के बाद ऐसा हाल करण जौहर के पिता का हुआ था। निर्देशक ने इसके बारे में न सिर्फ बात की बल्कि उन्होंने बताया कि उन्होंने फ्लॉप फिल्म का रीमेक क्यों बनाया।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 18, 2025 17:52 IST, Updated : Feb 18, 2025 17:52 IST
Agnipath
Image Source : INSTAGRAM ऋतिक रोशन।

निर्माता-निर्देशक करण जौहर हाल ही में गेम चेंजर्स शो में नजर आए। उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने अपने एक ऐसे फैसले के बारे में बताया जो उनके पिता से जुड़ा था। करण के पिता यश जौहर ने एक ऐसी फिल्म बनाई थी, जो सिनेमाघरों में पिट गई थी। बाद में इसी फिल्म का रीमेक करण जौहर ने बनाया और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ये फिल्म 'अग्निपथ' थी। अब उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म 'अग्निपथ' के रीमेक का फैसला लेने के पीछे की प्रेरणा और उसके पीछे की कहानी का खुलासा किया। जब कोमल नाहटा ने पूछा, 'लेकिन आपने तो एक फ्लॉप फिल्म का रीमेक किया, न कि किसी हिट फिल्म का, लेकिन उसे हिट बना दिया?'

करण ने बताई बैक स्टोरी

इस पर करण जौहर ने कहा, 'असल में मेरे पिता का दिल टूट गया था, जब 'अग्निपथ' नहीं चली। भले ही फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली, हर किसी ने कहा कि यह अमित जी का बेस्ट परफॉर्मेंस था और फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। यह मेरे पिता के लिए बहुत दुखद था। इसलिए मैंने सोचा कि उनकी याद में मुझे इस फिल्म को दोबारा बनाना चाहिए और उम्मीद थी कि यह अच्छा करेगी। और ऐसा हुआ भी।'

पिट गई थी थी अग्निपथ

बता दें, यश जौहर ने साल 1990 में 'अग्निपथ' बनाई थी। इसका निर्देशन मुकुल आनंद ने तिया था। फिल्म में अमिता बच्चन लीड रोल में थे और उन्होंने विजय दीनानाथ चौहान का रोल अदा किया था। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नीलम कोठारी, माधवी, अलोक नाथ जैसे एक्टर अहम किरदारों में थे। कांचा सीना के रोल में डैनी को लोगों ने काफी पसंद किया था। शानदार कास्ट वाली इस फिल्म को बनाने में 28 करोड़ की लागत आई थी, लेकिन इस फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ की ही कमाई की। 

रीमेक निकला हिट

इसके बाद इस फिल्म का रीमेक बनाया गया, जो 22 साल बाद 2012 में रिलीज हुआ। इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में थे। उन्होंने विजय दीनानाथ चौहान का रोल प्ले किया। इस रोल को पहले अमिताभ बच्चन ने निभाया था। संजय दत्त कांचा चीना के रोल में थे। ऋषि कपूर ने रौफ लाला का रोल अदा किया और प्रियंका चोपड़ा फिल्म की लीड हीरोइन थीं। कैटरीना कैफ ने अपने आइटम सॉन्ग से फिल्म में जान फूंकी थी। इस फिल्म को बनाने में 71 करोड़ का बजट लगा और इसने 120 करोड़ की कमाई की।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement