Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मुंबई की झमाझम बारिश में हुई गाने की शूटिंग, एक्ट्रेस का हुआ था बुरा हाल, फैला काजल-साड़ी ने भी दिया धोखा

मुंबई की झमाझम बारिश में हुई गाने की शूटिंग, एक्ट्रेस का हुआ था बुरा हाल, फैला काजल-साड़ी ने भी दिया धोखा

अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी की 'मंजिल' का वो गाना जो आज भी बारिश देख याद आ जाता है। इस फिल्म से जुड़े कई किस्से आपने सुने होंगे। लेकिन, इसके एक हिट गाने के बारे में एक्ट्रेस ने मजेदार खुलासा किया था।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 21, 2025 16:46 IST, Updated : Jun 21, 2025 16:46 IST
Rimjhim Gire Saawan
Image Source : INSTAGRAM मुंबई की झमाझम बारिश में हुई गाने की शूटिंग

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक मौसमी चटर्जी ने अपने दौर में कई हिट फिल्में दी हैं। मौसमी ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। उन्हीं में से एक अमिताभ बच्चन भी हैं, जिनके साथ उन्होंने तीन फिल्में की है। मौसमी चटर्जी ने अमिताभ बच्चन संग 'मंजिल' फिल्म में काम किया था जिसे बासु चटर्जी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा मौसमी ने जब कपिल शर्मा को उनके शो पर सुनाया तो वह यकीन नहीं कर पाए। उन्होंने बिग बी के साथ शूट किए गए एक गाने से जुड़ा किस्सा सुनाया। 17 साल की उम्र में शादी करने वाली एक्ट्रेस मौसमी आज भी अपने कई यादगार किरदारों के लिए जानी जाती हैं।

एक्ट्रेस का हाल देख अमिताभ बच्चन नहीं रोक पाए हंसी

मौसमी चटर्जी ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फिल्म 'मंजिल' के सेट पर हुए मजेदार किस्से सुनाए। 'द कपिल शर्मा शो' में शामिल हुईं दिग्गज अभिनेत्री ने खुलासा किया कि 'रिमझिम गिरे सावन' गाने की शूटिंग मुंबई की भारी बारिश के बीच किया गया था। इस दौरान उनका हाल बेहाल हो गया था और उनका हुलिया देख बिग बी उन पर हंसने लगे थे। कपिल शर्मा शो पर जब कपिल ने पूछा कि क्या वाकई शूटिंग के वक्त बारिश हो रही थी या आप लोग नकली बारिश में भीग रहे थे। इस पर मौसमी ने कहा कि नहीं मुंबई में उस वक्त बहुत तेज बारिश हो रही थी और शूट करना बहुत मुश्किल हो गया था। उस वक्त को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि आज की तरह पहले वाटरप्रूफ मेकअप नहीं होता था। बारिश में शूट के दौरान बार-बार उनका लाइनर फैल जाता था और यह देख अमिताभ बच्चन हंसते थे। ऐसे में उन्हें बार-बार हर सीन के बाद मेकअप किया जाता था।

बारिश में शूटिंग करना एक्ट्रेस को पड़ा भारी

मौसमी चटर्जी ने आगे कहा, 'हमने मुंबई में असली बारिश में शूटिंग की। यह बासु चटर्जी की फिल्म थी और मुझे आज भी याद है, शूटिंग के बाद घर पहुंचने के बाद मुझे पता चलता था कि साड़ी का रंग मेरे शरीर पर लगा हुआ है। लंबे समय तक बारिश में भीगने के कारण साड़ी का सारा हरा रंग शरीर पर लग गया था।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement