Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्ट्रेस बनने का नहीं था ख्वाब, शाहरुख खान की फिल्म से चमकी किस्मत, अब जी रहीं अपने सपनों की जिंदगी

एक्ट्रेस बनने का नहीं था ख्वाब, शाहरुख खान की फिल्म से चमकी किस्मत, अब जी रहीं अपने सपनों की जिंदगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसने कभी एक्ट्रेस बनाने का सपना नहीं दिखा था और एक वक्त ऐसा भी रहा जब वह शाहरुख खान से बात करने से भी डरती थी। कई उतार-चढ़ाव के बाद, अब वह अपने पति के साथ अपने सपनों की जिंदगी जी रही है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 16, 2025 17:54 IST, Updated : May 16, 2025 17:54 IST
Anushka Sharma
Image Source : INSTAGRAM अनुष्का शर्मा

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसने कभी एक्टिंग की दुनिया में काम करने का ख्वाब नहीं देखा था। इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में, वह सुपरस्टार शाहरुख खान से बात करने से बहुत डरती थीं, जिनके साथ उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत की थी। अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव के बाद, अब वह एक मशहूर स्टार क्रिकेटर से शादी कर चुकी हैं। एक्ट्रेस अब अपने सपनों की जिंदगी जी रही हैं जिस तरह से उन्होंने सोचा था। हम बात कर रहे हैं अनुष्का शर्मा की। बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी वर्सेटाइल एक्ट्रेस का जिक्र होता है तो उसमें अनुष्का का नाम जरूर शामिल होता है जो बॉलीवुड बैकग्राउंड से भी नहीं है। उन्होंने पर्दे पर लगभग हर तरीके के रोल प्ले किए हैं जो आज भी दर्शक भूल नहीं पाए हैं।

शाहरुख खान की एक्ट्रेस बन हुईं मशहूर

अनुष्का शर्मा बेंगलुरु में पली-बढ़ी और मॉडलिंग के लिए मुंबई चली गईं। उन्होंने मॉडलिंग या पत्रकारिता में अपना करियर बनाने का प्लान बनाया था, लेकिन फिल्मी दुनिया में एंट्री करने का नहीं सोचा था। हालांकि, उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। स्टार किड न होने के बावजूद, एक्ट्रेस ने 2008 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपनी शुरुआत की जो सुपरहिट रही। आईएएनएस से बात करते हुए, 'अनुष्का ने कहा कि बाहरी होना एक फायदा है। इसलिए मैं बिल्कुल वैसी ही रही जैसी मैं घर पर रहती हूं।' इस फिल्म से रातों-रात स्टार बनाने के बाद उन्होंने 'बैंड बाजा बारात' और 'जब तक है जान' जैसी कुछ बड़ी फिल्मों में काम किया। उनके लिए इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना उतना आसान नहीं रहा जितना लगता है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई सालों तक उतार-चढ़ाव का सामना किया।

किंग खान से बात करने में डरतीं अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा की 'जब तक है जान', 'पीके', 'एनएच 10', 'सुल्तान', 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस हिट रहीं। हालांकि, दूसरी ओर, 'बदमाश कंपनी', 'पटियाला हाउस', 'बॉम्बे वेलवेट' और 'मटरू की बिजली का मंडोला' जैसी फिल्में फ्लॉप साबित हुई। उन्हें आखिरी बार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ 'जीरो' में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। वह न केवल एक एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक निर्माता भी हैं। अनुष्का प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज की सह-संस्थापक थीं और उन्होंने 'एनएच 10' के साथ एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'पाताल लोक' और 'बुलबुल' जैसी फिल्में बनाईं। हालांकि, 2022 में, एक्ट्रेस ने घोषणा की कि वह एक निर्माता के रूप में अपनी भूमिका से दूर जा रही हैं। अनुष्का शर्मा ने एक बार खुलासा किया था कि वह इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में शाहरुख खान से बात करने से डरती थीं, जिनकी अब वह बहुत अच्छी दोस्ती है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, उन्होंने शेयर किया कि वह शाहरुख को सबसे अच्छा एक्टर और दोस्त मानती हैं। इससे पहले, साजिद खान और रितेश देशमुख के चैट शो 'यारों की बारात' के दौरान, अनुष्का ने मजाक में कहा था कि वह शाहरुख खान की घड़ियों का कलेक्शन और उनका घर मन्नत चुराना चाहेंगी। सुपरस्टार ने तब मजाकिया अंदाज में उनसे कहा था कि वह उनकी वैनिटी वैन कम से कम उनके पास छोड़ दें ताकि वह उनका घर चुराने के बाद अपने परिवार के साथ वहां शिफ्ट हो सकें।

अनुष्का शर्मा की नई फिल्म

निजी जीवन की बात करें तो, अनुष्का शर्मा ने क्रिकेट आइकन विराट कोहली से शादी की है। दोनों की मुलाकात एक विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी और कुछ समय बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। इसके बाद वह उनके क्रिकेट मैचों में भी जाने लगीं, जिससे डेटिंग की अटकलें सामने आने लगी। उन्होंने 2017 में इटली के टस्कनी में एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए। वे अब दो बच्चों, एक बेटी, वामिका और एक बेटे, अकाय के माता-पिता हैं। अनुष्का शर्मा जल्द ही 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी जो दिग्गज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। हालांकि, फिल्म में देरी हुई और इसे रोक दिया गया। इसकी नई रिलीज डेट के बारे में अभी कोई खबर नहीं है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement