Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार की हीरोइन, जो करती है 160 बच्चों की परवरिश, एक हीरो के चक्कर में बर्बाद हुआ था करियर!

अक्षय कुमार की हीरोइन, जो करती है 160 बच्चों की परवरिश, एक हीरो के चक्कर में बर्बाद हुआ था करियर!

अक्षय कुमार से लेकर गोविंदा जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करने वाली ये हसीना 2003 में शादी के बंधन में बंध गई थी मगर अब तक एक्ट्रेस के बच्चे नहीं हैं। हालांकि, एक्ट्रेस भले ही मां नहीं बनी हैं, लेकिन 160 बच्चों की परवरिश कर रही हैं। कैसे? आइये आपको बताते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 28, 2025 06:00 am IST, Updated : Jul 28, 2025 06:00 am IST
Ayesha Jhulka- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AYESHA.JHULKA आयशा जुल्का।

हिंदी सिनेमा में ऐसी कई अभिनेत्रियां रही हैं जो अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहीं। इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक आयशा जुल्का भी रहीं। आयशा 90s की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से थीं और जितना अपनी फिल्मों से सुर्खियां बटोरीं उतना ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं। उन्होंने 1990 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'नेती सिद्धार्थ' से एक्टिंग डेब्यू किया था और 1991 में सलमान खान की 'कुर्बान' से बॉलीवुड में कदम रखा और पहली ही फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड और फैंस के बीच पहचान दिलाई। आज आयशा जुल्का का जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

आयशा जुल्का का जन्म

आयशा जुल्का का जन्म 28 जुलाई 1972 को मुंबई में हुआ था और वह बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती आई थीं। उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था और फिर 1991 से कुर्बान से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने चंदा नाम की लड़की का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान, सुनील शेट्टी और कबीर बेदी जैसे कलाकारों के साथ काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया। आयशा जुल्का ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया, तब कई और नई-नई एक्ट्रेसेस ने अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, आयशा अपनी मासूमियत और अभिनय से दर्शकों के दिलों में छा गईं।

इन फिल्मों से लूटी वाहवाही

आयशा जुल्का ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया, जिनमें आमिर खान के साथ 'जो जीता वही सिकंदर', अक्षय कुमार के साथ 'खिलाड़ी' और सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और ममता कुलकर्णी के साथ 'वक्त हमारा है' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में अपने अभिनय से आयशा जुल्का ने अपने अभिनय से सबको इंप्रेस किया। लेकिन, 1993 में रिलीज हुई 'दलाल' ने उनके करियर में बट्टा लगाने का काम किया। इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, लेकिन आयशा को हमेशा इस फिल्म में काम करने का मलाल रहा। दरअसल, फिल्म में आयशा को बिना बताए उनकी बॉडी डबल के जरिए बोल्ड सीन शूट करा लिया था और ये उन्हें किसी धोखे जैसा महसूस हो रहा था। इस फिल्म ने उनके करियर को भी काफी नुकसान पहुंचाया था।

आयशा जुल्का 160 बच्चों की कर रही हैं परवरिश

आयशा जुल्का 2003 में समीर वाशी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन शादी के 22 साल बाद भी उनकी कोई संतान नहीं है। बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में आयशा जुल्का ने बताया था कि बच्चे ना करने का फैसला उनका खुद का है। उन्होंने इस दौरान कहा कि उन्होंने कभी दूसरों को खुश करने के लिए कुछ नहीं किया। हालांकि, बच्चे ना होते हुए भी आयशा 160 बच्चों की परवरिश कर रही हैं। एक्ट्रेस ने गुजरात के दो गांव गोद ले रखे हैं और यहां के 160 बच्चों के खाने-पीने और पढ़ाई का खर्च वह खुद उठाती हैं। 

अरमान कोहली से रिश्ता

आयशा जुल्का कभी 'कोहरा' और 'अनाम' के अपने को-एक्टर अरमान कोहली को डेट कर रही थीं, वह उनसे शादी करने वाली थी, लेकिन उनके धोखे के बाद उन्होंने एक्टर से रिश्ता तोड़ दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताते हुए कहा था, 'मैंने फिल्में साइन करना बंद कर दिया था क्योंकि मैं शादी करने वाली थी, लेकिन शादी की कोई योजना नहीं है और मैं यहां वापस आ गई हूं।' 90 के दशक में आयशा और अरमान का रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। अरमान ने उन्हें धोखा दिया, जिसके कारण उनका ब्रेकअप हो गया। आयशा ने हालिया पॉडकास्ट में साफ कहा कि वो उस शख्स के बारे में अब बात भी नहीं करना चाहती हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement