Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सालों तक झेला ब्रेस्ट कैंसर का दर्द, अब 7 साल बाद दोबारा बेबस हुई सुपरस्टार की पत्नी, बोली- राउंड 2...मुझे फिर हो गया

सालों तक झेला ब्रेस्ट कैंसर का दर्द, अब 7 साल बाद दोबारा बेबस हुई सुपरस्टार की पत्नी, बोली- राउंड 2...मुझे फिर हो गया

एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और निर्देशक-लेखक ताहिरा कश्यप ने सालों तक कैंसर से लड़ाई लड़ी थी। लंबे इंलाज के बाद वो ठीक हुई थीं, लेकिन अब एक बार फिर वो उसी बेबसी के हाल में पहुंच गई हैं। उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए अपना दर्द बयां किया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Apr 07, 2025 01:43 pm IST, Updated : Apr 07, 2025 03:57 pm IST
Ayushmann Khurrana wife tahira kashyap - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप।

एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म मेकर ताहिरा कश्यप अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हमेशा अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। ताहिरा कश्यप अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करने से कभी नहीं चूकी हैं। कैंसर से जूझने और उससे जंग जीतने के बार में ताहिरा हमेशा ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के लोगों को जागरूक करती रही हैं। कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने वाली ताहिरा कश्यप एक बार फिर इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई हैं। ब्रेस्ट कैंसर से पहले जूझ चुकी ताहिरा ने बताया कि उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और वो इससे उभरने की कोशिश में लगी हुई हैं। सोमवार को इंस्टाग्राम पर ताहिरा ने एक नोट लिखकर कैंसर से दोबारा जूझने की बात दुनिया के सामने उजागर की है। गौर करने वाली बात है कि आज ही वर्ल्ड हेल्थ डे भी है। 

ताहिरा ने जाहिर की दिल की बात

उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा था, 'सात साल की खुजली या नियमित जांच की शक्ति- यह एक दृष्टिकोण है, मैं बाद वाले के साथ जाना चाहती थी और उन सभी के लिए यही सुझाव देना चाहती थी जिन्हें नियमित मैमोग्राम करवाने की आवश्यकता है। मेरे लिए दूसरा दौर...मुझे फिर हो गया है।' ताहिरा ने पोस्ट के साथ एक लंबा कैप्शन दिया, 'जब जीवन आपको नींबू देता है, तो नींबू पानी बनाइए। कई ​​जीवन बहुत उदार हो जाता है और यही नीबू जिंदगी आप पर फिर से फेंकती है तो आप अपने पसंदीदा काला खट्टा में इसे शांति से निचोड़ लेते हैं और नेक इरादे के साथ इसे पीते हैं। क्योंकि एक तो यह एक बेहतर पेय है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।' इसी नोट के अंत में उन्होंने लिखा, 'नियमित जांच-मैमोग्राम इसे कहने से नहीं कतराते ब्रेस्ट कैंसर एक और बार चलो चलते हैं। विडंबना यह है कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है। आइए हम अपनी देखभाल करने की क्षमता में जो कुछ भी कर सकते हैं, करें। पूरी तरह से आभार।'

यहां देखें पोस्ट

लोगों का रिएक्शन

इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए फैंस उनके लिए फिक्र जाहिर की और लिखा कि वो जल्द ठीक हो जाएं। कई फैंस ने उनके लिए प्राथनाएं भी कीं। उनके देवर अपारशक्ति खुराना ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट में लिखा, 'बिग टाइट हग भाभी, हमें यकीन है कि आप इससे भी उभर जाएंगी।' वहीं प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने लिखा, 'मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे पता है ये पार कर लोगी और जीतकर वापस आओगी।' मिमि माथुर ने लिखा, 'तुम दूसरा राउंड भी जीतोगी ताहिरा। अपने रास्ते पर अडिग रहो। चलती रहो।' इस तरह के कमेंट से कमेंट सेक्शन भरा पड़ा है।

ताहिरा कैंसर के बारे में करती रहती हैं बात

ताहिरा को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। पिछले महीने उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्ट्रॉन्ग मैसेज साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने बाल्ड हेड वाली तस्वीर साझा की, जो कीमोथेरेपी के प्रभाव के बाद की थी। उन्होंने अपने उपचार की यात्रा के दौरान कैद किए गए कई पल भी पोस्ट किए। ताहिरा ने हाल ही में कैंसर से लड़ने की चुनौतियों के बारे में बात की। एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, 'कैंसर एक ऐसी यात्रा है जो आपकी ताकत, लचीलापन और विश्वास का परीक्षण करती है। हालांकि प्रारंभिक निदान और किफायती उपचार जीवित रहने की कुंजी है और ऐसी सरकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद, लाखों लोग अब बेहतर भविष्य की उम्मीद कर सकते हैं। आइए एक-दूसरे का समर्थन करना जारी रखें और स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने के बारे में जागरूकता बढ़ाएं क्योंकि एक साथ, हम कैंसर को हरा सकते हैं।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement