Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शीशे का ब्लाउज और सीने पर लपेटे सांप, भूमि पेडनेकर ने पहनी अनोखी नागिन ड्रेस, चकराया लोगों का दिमाग

शीशे का ब्लाउज और सीने पर लपेटे सांप, भूमि पेडनेकर ने पहनी अनोखी नागिन ड्रेस, चकराया लोगों का दिमाग

भूमि पेडनेकर ने अपने लेटेस्ट लुक से सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है। अभिनेत्री ने हाल ही में एक अजीबो-गरीब ड्रेस पहन एक इवेंट में शिरकत की, जिसे देखने के बाद ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए। कई ने अभिनेत्री के इस लुक का मजाक उड़ाया और कई ने तो यहां तक कह दिया कि एक्ट्रेस को एक नए स्टाइलिस्ट की जरूरत है।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 28, 2024 22:46 IST, Updated : Sep 28, 2024 22:57 IST
bhumi pednekar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अनोखी ड्रेस पहन ट्रोल हुईं भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन, इस बार भूमि अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। भूमि ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की, जहां वह कुछ ऐसी ड्रेस पहनकर निकलीं कि लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि वह 'नागिन' युग में हैं! भूमि ने  2024 जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड अवार्ड्स में शिरकत की, जहां वह सफेद अजीब-गरीब पोशाक पहनकर पहुंचीं, अभिनेत्री का ये लुक देखकर लोगों ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया।

चर्चा में भूमि पेडनेकर का नागिनकोर लुक

भूमि पेडनेकर की इस ड्रेस के ब्लाउट में शीशे का एक अजीब-गरीब कॉरसेट अटैच था, जिसमें सीने पर सांप लिपटे थे। बस जैसे ही भूमि का यह लुक सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों में आया, लोगों ने उन्हें बहुत ही बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब भूमि पेडनेकर अपने किसी लुक को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हों। अभिनेत्री अपने काम से ज्यादा पहनावे को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं।

नेटिजंस ने की उर्फी से तुलना

भूमि के अतरंगी आउटफिट अक्सर ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं, जिसके बाद लोग उनके फैशन सेंस को कटघरे में लाकर खड़ा कर देते हैं। जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड अवार्ड्स में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ। एथनिक ड्रेस पर एक्ट्रेस ने ऐसा तड़का लगाया कि लोगों ने उन्हें तस्वीरों के कॉमेंट सेक्शन में 'डसना' शुरू कर दिया। रेड कार्पेट पर भूमि रॉ मैंगो की ग्लास आर्मर साड़ी पहनकर पहुंचीं, जिसमें एक स्नेक ब्रेस्टप्लेट था। एक्ट्रेस का यह 'नागिनकोर' लुक देख मानो नेटिजन्स के गले में हड्डी ही अटक गई हो।

ट्रोल्स के निशाने पर भूमि

भूमि ने जो ब्लाउज पहना था उसमें मेटल के दो सांप बने थे। एक्ट्रेस का यह लुक देख लोग उन्हें उर्फी जावेद से कम्पेयर करने लगे। भूमि का वायरल लुक देख एक यूजर ने लिखा- 'उर्फी इससे बेहतर है'। एक ने कहा- 'मुझे तो लगता है कि इउर्फी का ड्रेसिंग सेंस इनसे कई गुना अच्छा है।' एक अन्य ने कहा- 'बुलेट प्रूफ नागिन।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement