Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भूषण कुमार की बहन तिशा का निधन, 21 साल की उम्र में गई एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी की जान

भूषण कुमार की बहन तिशा का निधन, 21 साल की उम्र में गई एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी की जान

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार का निधन हो गया है। 21 साल की तिशा की जान कैंसर के चलते गई है। काफी वक्त से उनका इलाज जारी थी। कैंसर से जुझते हुए वो जिंदगी और मौत की जंग हार गईं।

Reported By : Atul Singh Written By : Jaya Dwivedie Published : Jul 19, 2024 13:04 IST, Updated : Jul 19, 2024 13:15 IST
Bhushan kumar tisha kumar - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM भूषण कुमार की कजिन तिशा कुमार का निधन।

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन और एक्टर कृष्णा कुमार की बेटी तिशा कुमार का दुखद निधन लंबी बीमारी के बाद हो गया। 6 सितंबर, 2003 को जन्मी तिशा गुलशन कुमार की भतीजी और संगीतकार अजीत सिंह की पोती थीं। तिशा काफी समय से कैंसर से जूझ रही थीं। वे महज 21 साल की थीं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तिशा का पहले मुंबई में ही कैंसर का इलाज चल रहा था। फिर बाद में उन्हें इलाज के लिए जर्मनी शिफ्ट किया गया। जर्मनी के अस्पताल में भर्ती तिशा का इलाज के दौरान गुरुवार को निधन हो गया। गंभीर बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने दम तोड़ दिया।

टी-सीरीज ने जारी की दुखद खबर

टी-सीरीज के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, 'कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का कल (गुरुवार) लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। यह परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि परिवार की निजता का सम्मान करें।'

कृष्ण कुमार की बेटी थीं तिशा कुमार 

आपको बता दें कि कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का निधन कैंसर के कारण हुआ। उन्होंने 90 के दशक में कुछ फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उन्हें बॉलीवुड में बतौर लीड हीरो पहचान नहीं मिली। उन्होंने अपने करियर में कोई हिट फिल्म नहीं दी। 1995 में आई उनकी फिल्म 'सनम बेवफा' का गाना 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' काफी हिट हुआ था। कृष्णा टी-सीरीज कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं। बात की जाए तिशा की तो वो नताशा सिंह की बहन लगती थीं। 

टी-सीरीज के सह-मालिक हैं कृष्ण कुमार 

कृष्ण कुमार दुआ का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता चंद्रभान फल विक्रेता थे, जो बंटवारे के बाद दिल्ली आ गए थे। कृष्ण सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं, इस कंपनी को टी-सीरीज के नाम से भी जाना जाता है। उनकी शादी अभिनेत्री तान्या सिंह से हुई है, जो संगीतकार अजीत सिंह की बेटी हैं। एक्टिंग में सफलता न मिलने के बाद कृष्ण कुमार ने टी-सीरीज की कमान संभाली। अब वह अपने भतीजे भूषण कुमार के साथ मिलकर इस कंपनी को चलाते हैं। टी-सीरीज द्वारा निर्मित कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement