Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कैसा रहा सारा अली खान का पुराना साल? वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने दिखाई 2023 की झलक

कैसा रहा सारा अली खान का पुराना साल? वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने दिखाई 2023 की झलक

साल 2023 सारा अली खान के लिए बेहद खास रहा, इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खउद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेर कर के दी है। जिसमें उन्होंने बीते साल की कुछ खास झलक दिखाई हैं। आप भी देखें सारा का ये खास वीडियो...

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Jan 01, 2024 8:36 IST, Updated : Jan 01, 2024 8:36 IST
Sara Ali Khan- India TV Hindi
Image Source : DESIGN सारा अली खान ने दिखाई 2023 की झलक

बॅालीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है। आए दिन सारा खुद की लाइफ से जुड़ी झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर सारा ने कुछ ऐसा ही किया है। सारा अली खान ने  हाल ही में अपने इंल्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पूरी साल की झलक बस कुछ ही सेकंड में दिखा दी है। एक्ट्रेस का ये साल कैसा बीता ये इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं।

सारा का बीता साल रहा बेमिसाल

सारा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे आप देख सकते हैं कि सारा का पुराना साल काफी एंटरटेनिंग रही है। उन्होंने बीते साल जमकर काम किया, खूब मस्ती की। फैमिली के साथ सभी फेस्टिवल्स एन्जॉय किए, बिर्थडेज़ मनाए और जमकर चिल किया। इसके अलावा सारा ने बीते साल अपने सभी खास दोस्तों के साथ भी जी भरकर टाइम स्पेंड किया। वहीं बीते साल सारा ने जो सबके खास काम किया वो थे उनके ट्रिप्स, जिसकी झलक भी हमे सारा द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखने को मिली है। सारा बीते साल शिव भक्ति में भी डूबी नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने केदारनाथ से लेकर अमरनाथ तक की यात्रा की। आप भी इस वीडियो के जरिए देख सकते है कि सारा ने बीते साल कितना एन्जॉय किया है। 

वीडियो शेयर कर जताया आभार

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है- ‘2023 बाय- बाय। मूवीज, मस्ती, माउंटेन्स, मम्मी और बहुत सारे लव्ड वन्स के लिए शुक्रिया। आभार, संतोष, आनंद। प्यार, शांति और परिवार मैनिफेस्ट कर रही हूं साथ ही पॉपकॉर्न भी। जय भोलेनाथ।’ अब सारा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस इसे लाइक करते हुए उन्हें आने वाले साल की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढें:

रणदीप हुड्डा ने रोमांटिक अंदाज वाइफ लिन संग यूं कहा पुराने साल को अलविदा, कपल की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल

रुबीना दिलैक से लेकर पंखुड़ी अवस्थी तक, टीवी स्टार्स ने शेयर किए साल 2023 के बेहतरीन पल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement