Saturday, June 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Cannes की क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया भट्ट का जलवा, क्रिस्टल से बनी साड़ी पहन रेड कारपेट पर उतरीं राहा की मम्मा

Cannes की क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया भट्ट का जलवा, क्रिस्टल से बनी साड़ी पहन रेड कारपेट पर उतरीं राहा की मम्मा

78th Cannes Film Festival: 24 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल का आखिरी दिन रहा। 13 मई से शुरू हुए कान्स में देश-विदेश की कई हस्तियों ने जलवा बिखेरा, जिनमें आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 25, 2025 7:12 IST, Updated : May 25, 2025 7:12 IST
Alia Bhatt
Image Source : INSTAGRAM आलिया भट्ट।

13 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हुई, जिसमें कई देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने जलवा बिखेरा। इस साल कान्स में कई भारतीय फिल्म स्टार्स ने भी डेब्यू किया। जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर सहित आलिया भट्ट ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। 22 मई को आलिया फ्रेंच रिवेरा के लिए रवाना हुई थीं। आलिया ने Schiaparelli द्वारा डिजाइन बॉडी हगिंग गाउन में अपना कान्स डेब्यू किया और नो जूलरी लुक से खूब तारीफें बटोरीं। अब आलिया अपने एक और लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया का जलवा

आलिया भट्ट ने 24 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में रेड कारपेट पर फिर जलवा बिखेरा। कान्स के पहले दिन आलिया गाउन में नजर आईं, जिसे रिया कपूर ने स्टाइल किया था। उनके इस लुक को खूब तारीफें मिलीं, लेकिन अपने दूसरे लुक से उन्होंने सबको हैरान कर दिया। दूसरे दिन उन्होंने साड़ी से प्रेरित गूची ड्रेस पहनी थी। लेकिन, ये साड़ी इंस्पायर्ड ड्रेस बाकि की साड़ियों से हटकर रही। आलिया भट्ट ने गूची की बनाई क्रिस्टल साड़ी पहनी थी, जिसमें कोई फैब्रिक नहीं था।

आलिया भट्ट ने पहनी साड़ी इंस्पायर्ड गूची ड्रेस

आलिया भट्ट की इस साड़ी में Swarovski क्रिस्टल लगे थे, जिसके साथ अभिनेत्री ने मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स पहने थे और बालों को खुला छोड़ा था। आलिया रेड कारपेट पर जैसे ही पहुंचीं, हर किसी की नजर उन पर टिक गई। फेस्टिवल के आखिरी दिन के लिए उन्हें रिया कपूर ने स्टाइल किया था, जिसके लिए अब आलिया जमकर तारीफें बटोर रही हैं। डिवा के फैंस का कहना है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए ये एकदम परफेक्ट लुक था।

Alia Bhatt

Image Source : INSTAGRAM
कान्स की क्लोजिंग सेरेमनी में दिखा आलिया भट्ट का जलवा

आलिया के लुक पर यूजर्स का रिएक्शन

आलिया भट्ट का लुक ट्रेडिशनल और कंटेम्पररी एलिमेंट्स का परफेक्ट मिक्सचर था। इस क्रिस्टल साड़ी में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत और क्लासी लग रही थीं। एक्ट्रेस के लुक पर कई यूजर रिएक्शन देते हुए तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'ये वो था, जो हम चाहते थे। बहुत खूब आलिया।' वहीं एक और ने लिखा- 'मैं पहली बार कह सकती हूं कि वह स्टनिंग लग रही हैं।' एक अन्य ने लिखा- 'आलिया भट्ट गूची की ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर हैं और उन्होंने ब्रांड द्वारा तैयार पहली साड़ी पहनी है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement