Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Deva Trailer Review: 'आई एम माफिया…', शाहिद कपूर के एक्शन ने 'देवा' में मचाया धमाल

Deva Trailer Review: 'आई एम माफिया…', शाहिद कपूर के एक्शन ने 'देवा' में मचाया धमाल

'देवा' में शाहिद कपूर एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं जो खुद माफिया जैसे बन आजादी की मांग करते हैं। शुक्रवार, 17 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसके बाद से लोगों के बीच फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 17, 2025 16:42 IST, Updated : Jan 17, 2025 16:42 IST
Deva 2025 film
Image Source : INSTAGRAM देवा ट्रेलर

'देवा' के निर्माताओं ने 17 जनवरी, शुक्रवार को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म से शाहिद कपूर एक बार फिर से अपने एक्शन-थ्रिलर मोड में वापसी करने के लिए तैयार है। 'देवा' का ट्रेलर देख लोगों को कबीर सिंह के एक्शन की याद आ रही है। वहीं धमाकेदार एक्शन के साथ जबरदस्त इंटेंसिटी भी देखने को मिल रही है। इस बार शाहिद कपूर अपराधी नहीं, बल्कि पुलिस अधिकारी बन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर अलग-अलग तरह के रिव्यू दे रहे हैं।

शाहिद कपूर ने देवा बन मचाई धूम

ट्रेलर में शाहिद के देवा को बेहद खतरनाक अंदाज में दिखाया गया है, जिसके जीवन का एक ही मकसद है- स्वतंत्रता। ट्रेलर की शुरुआत देवा द्वारा यह बताने से होती है कि यह सब कैसे शुरू हुआ। दर्शकों को बताया जाता है कि कैसे देवा ने अपने भाई को 'सिस्टम' के हाथों खो दिया, जब किसी ने बचपन में एक समारोह के दौरान उसे गोली मार दी। जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, हम देखते हैं कि देवा अपनी मनमानी करता है और न्याय के नाम पर लोगों को मारता है। वीडियो के एक सीन में देवा के सीनियर उसे एक आर्टिकल के बारे में बताते हुए पूछते हैं कि वह 'पुलिस है या माफिया'। अगले ही सीन में हम देखते हैं कि देवा एक गुंडे से कहता है 'मैं... माफिया हूं'।

देवा ट्रेलर रिव्यू

शानदार डायलॉगबाजी, एक्शन से भरपूर, धांसू सीन्स और उसके ऊपर #शाहिद कपूर का एंग्री यंग मैन लुक #देवा के रूप में। #देवाट्रेलर मास मैडनेस का पूरा पैकेज है।

देवा ट्रेलर - शाहिद कपूर, देवा ट्रेलर आ गया है, जिसमें सबकुछ जबरदस्त, दमदार है और शाहिद शानदार लग रहे हैं... बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत होगी... #शाहिद कपूर #देवा ट्रेलर

#देवाट्रेलर - पीक में अभिनय #शाहिद कपूर #पूजा हेगड़े

डायलॉग डिलिवरी इसे कहते हैं.... पुरा थिएटर में भसड़ मशीन बनेगा, 31 जनवरी को रिलीज हो रही है @शाहिद कपूर, #शाहिदकपूर #पूजाहेगड़े #देवाट्रेलर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement