Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. भयानक टेंशन के बीच योग बना दिलजीत दोसांझ का सहारा, दिल लुमिनाटी टूर के बीच ऐसे करते हैं तनाव कम

भयानक टेंशन के बीच योग बना दिलजीत दोसांझ का सहारा, दिल लुमिनाटी टूर के बीच ऐसे करते हैं तनाव कम

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में पुणे कॉन्सर्ट में अपने फैन्स को टेंशन दूर करने की सलाह दी। इसके लिए दिलजीत ने योग का सहारा बताया। दिलजीत ने कहा कि उन्हें भी टेंशन रहती है और योग ही मदद करती है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 27, 2024 12:04 pm IST, Updated : Nov 27, 2024 12:05 pm IST
Diljit Dosanjh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने सुपरहिट म्यूजिकल 'टूर दिल लुमिनाटी इंडिया' में व्यस्त हैं। बीते 24 नवंबर को इस टूर का एक कन्सर्ट पुणे में आयोजित किया गया था। अब इसके बाद कोलकाता में 30 नवंबर को इस टूर का एक कॉन्सर्ट होना है। दिलजीत दोसांझ इसकी तैयारियों में व्यस्त हैं। इसको लेकर होने वाले तनाव को भी दिलजीत दोसांझ इन दिनों झेल रहे हैं। साथ ही दिलजीत इस तनाव को कौसे दूर करते हैं इसका उपाय भी बताया है। दिलजीत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिलजीत कहते नजर आ रहे हैं, 'जिंदगी में मुसीबतें आने का सिलसिला कभी नहीं रुकता।

मुझे खुद रोज इतनी टेंशन होती है मैं बता नहीं सकता। जिसका जितना बड़ा काम उसकी उतनी बड़ी टेंशन। लेकिन योग आपको इन सब चीजों से निजात दिलाएगा।' दिलजीत दोसांझ ने खुद को योग का फैन बताते हुए कहा, 'योग आपकी टेंशन के लिए काल बनेगा। योग ऐसी चीज है जो आपकी शक्ति को दोगुना कर देगा। आपको पता भी नहीं चलेगा और टेंशन गायब हो जाएगी। साथ ही आपकी क्षमताएं भी दोगुनी हो जाएंगी।'

पुणे कॉन्सर्ट में फैन्स को दी सलाह

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में पुणे में आयोजित कॉन्सर्ट में स्टेज से ही फैन्स को योग करने की सलाह दी है। दिलजीत दोसांझ ने पुणे में अपने कॉन्सर्ट में जमकर धूम मचाया। यहां कॉन्सर्ट में शामिल हुए युवा भी दिलजीत के लिए खूब झूमते नजर आए। दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर में व्यस्त हैं। अब तक इस टूर के 6 कॉन्सर्ट हो चुके हैं। अब इस टूर के 6 और कॉन्सर्ट बचे हैं जो इस साल पूरे हो जाएंगे। 26 और 27 अक्तूबर को दिल्ली से शुरू हुआ ये कॉन्सर्ट अब तक जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे में आयोजित हो चुका है। अब इस टूर का अगला कॉन्सर्ट कोलकाता में 30 नवंबर को होने वाला है। इसके बाद बैंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़, मुंबई और गुहावटी में कॉन्सर्ट दिसंबर के महीने में आयोजित किए जाना है। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement