Thursday, July 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गांव से लौटते ही दिलीप को मिले 3 जबरदस्त सरप्राइज, देखते ही कुक ने फराह को दी जादू की झप्पी, फैंस हुए गदगद

गांव से लौटते ही दिलीप को मिले 3 जबरदस्त सरप्राइज, देखते ही कुक ने फराह को दी जादू की झप्पी, फैंस हुए गदगद

फराह खान और उनके कुक दिलीप के बीच की बॉन्डिंग हर किसी को पसंद है। फराह के कुक पिछले दिनों गांव गए थे, जहां से लौटने पर उन्हें एक-दो नहीं तीन शानदार सरप्राइज मिले, जिसने उन्हें ही नहीं उनके फैंस को भी गदगद कर दिया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 24, 2025 23:49 IST, Updated : Jun 24, 2025 23:49 IST
Farah Khan
Image Source : YOUTUBE VIDEO GRAB कुक दिलीप को फराह खान ने दिया सरप्राइज

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने व्लॉग्स के जरिए सुर्खियां बटोर रही हैं। फराह खान और उनके कुक दिलीप के बीच की नोकझोंक सबकी फेवरेट बन जाती है। दिलीप का मजाकिया और मासूम अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है और साथ ही साथ जो चीज लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है वह है दिलीप के साथ फराह का व्यवहार और दोस्ती। पिछले कुछ दिनों से दिलीप, फराह खान के व्लॉग्स से गायब दिखे। दरअसल, वह 10 दिनों के लिए अपने गांव गए थे, जहां से वापस आने पर उन्हें फराह ने 3 जबरदस्त सरप्राइज दिए। फराह के इन सरप्राइजेस ने सिर्फ दिलीप ही नहीं कई फैंस का दिल भी जीत लिया है।

फराह खान ने दिलीप के लिए रेनोवेट कराया किचन

फराह खान ने हाल ही में अपना नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें दिलीप की एंट्री देखी जा सकती है। जैसे ही दिलीप आते हैं, वह खुश होकर फराह के पास जाते हैं और कहते हैं- 'मैम, मैं आ गया', लेकिन फराह उन्हें इग्नोर कर देती हैं। इस पर दिलीप थोड़ा हैरान रह जाते हैं। लेकिन, जैसे ही वह किचन में जाते हैं, देखकर खुशी से उछल पड़ते हैं और आकर फराह को गले लगा लेते हैं। फराह भी दिलीप के साथ बहुत ही प्यार के साथ पेश आती हैं।

फराह खान ने दिलीप के लिए किचन में लगवाया एसी

दरअसल, फराह ने अपना किचन पूरी तरह से रेनोवेट करा दिया है, जो उनका अपने कुक दिलीप के लिए सरप्राइज था। दिलीप अक्सर उनसे किचन को लेकर शिकायत करते रहते थे, ऐसे में जब दिलीप अपने गांव गए थे, फराह ने इसे रेनोवेट करा दिया। वहीं उनकी तरफ से अपने कुक के लिए जो दूसरा सरप्राइज था, वह था एसी। उन्होंने दिलीप के लिए किचन में एसी भी लगवा दिया है, जो दिलीप की बहुत पुरानी ख्वाहिश थी। वह अक्सर फराह से इसे लेकर शिकायत करते रहते थे। ऐसे में फराह ने दिलीप को एसी का रिमोट देते हुए उन्हें दूसरा सरप्राइज दिया।

Farah Khan

Image Source : YOUTUBE VIDEO GRAB
फराह खान के सरप्राइज

तीसरा गिफ्ट सबसे प्यारा

वहीं फराह का जो तीसरा सरप्राइज था, उसने हर किसी को खुश भी कर दिया और इमोशनल भी। फराह, दिलीप को एक फोटो फ्रेम लाकर देती हैं, जिसमें उनकी और दिलीप की तस्वीर होती है और कोरियोग्राफर के इस कदम ने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने ये तस्वीर किचन में ही लगाई और दिलीप का दिन बना दिया। वहीं इस फोटो फ्रेम को देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये तस्वीर दोनों के बीच की बॉन्डिंग बयां कर रही है। फराह और दिलीप का लेटेस्ट व्लॉग लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यूजर भर-भरकर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। लोग दोनों के बीच की बॉन्डिंग और खासतौर पर फराह की तारीफ करते नहीं थक रहे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement