Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. धन्नासेठ है फराह खान का कुक दिलीप, 6 बेडरूम वाले घर में रहता है परिवार, चलाता है बीएमडब्लू कार

धन्नासेठ है फराह खान का कुक दिलीप, 6 बेडरूम वाले घर में रहता है परिवार, चलाता है बीएमडब्लू कार

फराह खान का कुक दिलीप उनके ब्लॉग की शान बन चुका है। फैंस के बीच फराह खान का ये कुक खूब पसंद किया जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं फराह खान का ये साधारण सा दिखने वाला कुक कितना अमीर है? नहीं तो चलिए बताते हैं आपको दिलीप के बारे में कुछ खास बातें।

Written By: Priya Shukla
Published : Apr 13, 2025 07:41 am IST, Updated : Apr 13, 2025 07:41 am IST
Farah Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM फराह खान और उनका कुक दिलीप।

फराह खान इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने यूट्यूब ब्लॉग्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। फराह अक्सर किसी ना किसी सेलिब्रिटी के साथ अपनी कुकिंग स्किल्स फ्लॉन्ट करती नजर आ जाती हैं। कई रियेलिटी शोज को जज कर चुकीं फराह खान अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी फेमस हैं। दूसरी तरफ इन दिनों वह अपने कुकिंग ब्लॉग्स से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके ब्लॉग में एक शख्स की मौजूदगी तय होती है और वह हैं उनके कुक दिलीप। फराह खान के कुक दिलीप भी अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं। इस बीच डायरेक्टर ने अपने कुक के बारे में ऐसा खुलासा किया है, जो किसी को भी हैरान कर देगा।

स्टार बना फराह खान का कुक दिलीप

फराह खान के कुक दिलीप अब किसी स्टार से कम नहीं हैं। अपने साधारण लेकिन मजेदार अंदाज से सुर्खियां बटोरने वाले दिलीप और फराह खान का हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिलीप अपने बिहार स्थित घर की झलक दिखाते नजर आए। दिलीप के बिहार वाले घर को देख हर कोई हैरान है। दिलीप का बिहार में प्यारा सा घर है, जिसमें उनका परिवार रहता है।

दिलीप ने कराई अपने बिहार वाले घर की सैर

इस वीडियो में फराह खान ने अपने कुक दिलीप के घरवालों से भी लोगों की मुलाकात कराई है। वीडियो में उनकी पत्नी सविता, तीन बेटे और माता-पिता भी नजर आए। इसके साथ ही दिलीप ने गर्व से अपने खेत, आम और बांस के पेड़ और एक झील दिखाई, जहां वे मछली पकड़ते हैं और सिंघाड़े की फसल काटते हैं। दिलीप की खूबसूरत और प्यार से भरी ग्रामीण जिंदगी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

दिलीप के पास कहां से आई BMW?

फराह खान ने हाल ही में करण पटेल और करण वाही के साथ भी ब्लॉग शूट किया। इस दौरान फराह ने दिलीप के 6 बेडरूम वाले बंगले का भी खुलासा किया। फराह ने बताया कि दिलीप के पास 6 बेडरूम वाला घर है। इसी दौरान दिलीप से फराह पूछती हैं कि 'परसों किसके साथ शूट है?' बिना किसी हिचकिचाहट के दिलीप कहते हैं- 'शाहरुख खान के साथ।' इस पर करण मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'तुम्हें ड्राइवर की तो जरूरत नहीं है?' इस पर दिलीप फट से जवाब देते हैं- 'हां, एक बार फराह मैडम ने मुझे बीएमडब्ल्यू गिफ्ट की थी।' इसके बाद फराह बताती हैं कि दिलीप का बिहार में 6 बेडरूम का घर है। दिलीप इस पर कहते हैं- 'मेरी पत्नी, बच्चे और माता-पिता वहां आराम से रहते हैं।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement