Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कटरा में ओरी ने किया बड़ा कांड, 8 लोगों पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

कटरा में ओरी ने किया बड़ा कांड, 8 लोगों पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के लिए सोशलाइट इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर इन्होंने शराब पी वहां लीकर लेना बैन है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 17, 2025 11:20 IST, Updated : Mar 17, 2025 11:26 IST
orry Aka Orhan Awatramani
Image Source : INSTAGRAM ओरी।

कटरा पहुंचे बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी के खिलाफ कटरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। उसके साथ 8 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा में ठहरे इन सभी लोगों के खिलाफ होटल प्रशासन ने शिकायत दर्ज कराई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए पी/एस कटरा ने एफआईआर संख्या 72/25 दर्ज की है। दरअसल 15 मार्च को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें एक निजी होटल में ओरी आपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करता नजर आया था। इस कमरे की तस्वीर में शराब की बोतल टेबल रखी नजर आई थी। 

पहले ही किया गया था सूचित

होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा में ठहरे ओरी यानी ओरहान अवत्रामणि के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। होटल के प्रबंधक के अनुसार 15 मार्च को मेहमानों में ओरहान अवत्रामणि (ओरी), दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना शामिल थे, जिन्होंने होटल परिसर में शराब पी, जबकि उन्हें बताया गया था कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है, क्योंकि दिव्य माता वैष्णोदेवी तीर्थ स्थान पर यह सख्त वर्जित है।

कार्रवाई के लिए गठित की गई टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी द्वारा सख्त निर्देश पारित किए गए। परमवीर सिंह (जेकेपीएस) को दोषियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है, ताकि धार्मिक स्थलों पर नशीली दवाओं या शराब के ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त न करने का उदाहरण पेश किया जा सके, जिससे आम जनता की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कटरा, उप पुलिस अधीक्षक कटरा और थानेदार कटरा की देखरेख में टीम का गठन किया गया था, ताकि उन अपराधियों पर नजर रखी जा सके, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया और आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं का अनादर किया। 

Orry room

Image Source : INSTAGRAM
कमरे की तस्वीर।

एसएसपी का बयान

एसएसपी रियासी ने दोषियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि उन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है जो कानून का पालन नहीं करते हैं और किसी भी तरह से विशेष रूप से ड्रग्स/शराब का सहारा लेकर शांति को बाधित करने की कोशिश करते हैं और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

इनपुट- राही कपूर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement