Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हार्दिक पांड्या का हाथ पकड़ना चाह रही थी 7 साल छोटी नई गर्लफ्रेंड, क्रिकेटर ने ऐसे किया रिएक्ट, मैचिंग कपड़ों में दिखा कपल

हार्दिक पांड्या का हाथ पकड़ना चाह रही थी 7 साल छोटी नई गर्लफ्रेंड, क्रिकेटर ने ऐसे किया रिएक्ट, मैचिंग कपड़ों में दिखा कपल

हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपने नए रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी नई गर्लफ्रेंड की खासा चर्चा हो रही है। दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसके बाद दोनों के आधिकारिक तौर पर साथ आने और रिश्ते को पक्का करने की बातें होने लगी। इनका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 10, 2025 10:43 am IST, Updated : Oct 10, 2025 10:55 am IST
Hardik Pandya, Maheika Sharma- India TV Hindi
Image Source : VIRAL BHAYANI हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा।

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या बीते एक साल से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ये चर्चाएं उनके खेल प्रदर्शन से ज्यादा उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर हैं। साल 2024 में नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद से अपनी निजी जिंदगी को लेकर क्रिकेटर सुर्खियों बटोर रहे हैं। हिट गाने बॉम डिग्गी के लिए मशहूर गायिका जैस्मीन वालिया को डेट करने के बाद अब उनका नाम मॉडल माहिका शर्मा से जुड़ रहा है। जैस्मीन संग चंद महीने की डेटिंग और ब्रेकअप के बाद अब उन्होंने माहिका शर्मा का हाथ थामा है। हाल ही में दोनों एक साथ नजर आए हैं, जिसके बाद से लोगों का मानना है कि दोनों ने अपना रिश्ता सार्वजनिक कर दिया है और कई लोग इस आधिकारिक घोषणा के तौर पर भी देख रहे हैं। इसके साथ ही लोग ये जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि आखिर माहिका कौन हैं और दोनों साथ कैसे आए।

माहिका संग दिखे हार्दिक पांड्या

नताशा से तलाक के ठीक बाद जैस्मीन वालिया को डेट करने की अफवाहें थीं, लेकिन उन्होंने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की। दोनों अक्सर साथ नजर आते, वो मैच में भी क्रिकेटर को सपोर्ट करने पहुंचती थीं, इसके अलावा वो साथ वेकेशन पर दिखीं। कुछ महीनें ये सब चलने के बाद दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और साथ नजर आना भी बंद हो गया, जिससे ब्रेकअप की चर्चाएं भी सुर्खियों में आईं। जैस्मीन से कथित अलगाव के बाद उनके फिर से प्यार में पड़ने की बातों ने अब जोर पकड़ा है और सामने आए वीडियो में वो इस पर मुहर लगाते भी दिखे। दोनों को एक साथ देखा गया। दोनों ने सिर से लेकर पांव तक ट्विनिंग की थी। आंखों में काले चश्मों, ब्लैक ट्राउजर, ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक हाल्फ जैकेट के साथ व्हाइट स्नीकर्स के साथ दोनों ने अपने लुक पूरे किए थे।

यहां देखें वीडियो

लोगों कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि हार्दिक पांड्या अपनी स्वैंकी कार से पहले ही बाहर उतरते हैं और खड़े दिखते हैं, तभी माहिका भी गाड़ी से उतरकर उनकी ओर आती हैं। हार्दिक के पास पहुंचते ही वो उनका हाथ थामने की कोशिश करती हैं, लेकिन क्रिकेटर झट से अपना हाथ पीछे करते हैं और उनकी पीठ पर हाथ रखते हुए जल्दी अंदर चलने के लिए कहते हैं। वो पैपराजी के सामने एक साथ पोज भी नहीं देते और तेजी से माहिका को लेकर अंदर चले जाते हैं। अब इस वीडियो को देखने को बाद लोगों के अजब-गजब रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'अरे भैया प्रॉपर्टी के कितने हिस्से कराओगे।' एक और शख्स ने लिखा, 'दोनों ऊपर से नीचे तक सेम दिख रहे हैं।' एक शख्स ने लिखा, 'ये तो अपने जैसी खोज लिया है।' वहीं एक शख्स ने लिखा, 'ये तो वेस्टेंडीज वाली लग रही।'

दोनों के बीच कितना ऐज गैप

बता दें, हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था और वह वर्तमान में 31 साल के हैं, जबकि माहिका ने 2023 में अपना 22वां जन्मदिन मनाया, इसका सीधा मतलब है कि उनका जन्म 2001 में हुआ था और अब वह 24 साल की हैं। इससे यह तय है कि दोनों के बीच 7 साल का ऐज गैप है।

कौन हैं माहिका

24 साल की माहिका ने दिल्ली, गुजरात और अमेरिका में पढ़ाई की है। वह लीन सिक्स सिग्मा ब्लैक बेल्ट और योग प्रशिक्षक हैं। वो एक मॉडल हैं और कई एड फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं। वो मनीष मल्होत्रा जैसे डिजाइनर्स के साथ भी काम कर चुकी हैं। उनके 41.2K इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं, जिनमें अर्जुन कपूर भी शामिल हैं। उन्होंने एक फ्रीलांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया, रैपर रागा के लिए एक संगीत वीडियो में दिखाई दीं और बाद में फिल्मों में कई छोटी भूमिकाएं निभाईं, जिनमें ऑस्कर विजेता निर्देशक ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल की इनटू द डस्क और ओमंग कुमार की पीएम नरेंद्र मोदी (2019) विवेक ओबेरॉय के साथ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: अजय देवगन को गोद में उठाने वाली ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में थी भिखारिन, सोनाली-माधुरी की बनी पक्की सहेली, फिल्मों से ओझल होकर हुआ ऐसा हाल

खूबसूरती में देती थी ऐश्वर्या को टक्कर, फिर खटकने लगी बॉलीवुड की चकाचौंध, अब बौद्ध भिक्षु बनकर चुना संन्यासी जीवन

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement