Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हरनाज कौर संधू ने कम कर लिया इतना वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग, कभी बढ़े वजन पर हुई थीं ट्रोल

हरनाज कौर संधू ने कम कर लिया इतना वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग, कभी बढ़े वजन पर हुई थीं ट्रोल

हरनाज कौर संधू अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस पहले अपने बढ़े वजन को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर थीं और इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसे वजन घटाया कि हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया। अब उनका एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह पहले से भी पतली लग रही हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : May 20, 2025 13:38 IST, Updated : May 20, 2025 13:38 IST
Harnaaz Kaur Sandhu
Image Source : INSTAGRAM हरनाज कौर संधू।

2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वालीं ब्यूटी क्वीन हरनाज कौर संधू किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के बाद हरनाज अपने बढ़े वजन को लेकर चर्चा में आ गई थीं। उन्हें कई पब्लिक इवेंट्स में देखा गया, जहां उनका बढ़ा वजन चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर भी उन्हें निशाने पर लिया जाने लगा। अपने बढ़े वजन के बाद हरनाज ने लोगों को अपने ट्रांसफॉर्मेशन से भी चौंका दिया। अब ब्यूटी क्वीन अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह पहले से भी ज्यादा स्लिम लग रही हैं और उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हैरान हैं।

हरनाज का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस

हरनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें-वीडियो और एक्टिविटीज की झलक शेयर करती रहती हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिंक डीप नेक टॉप और जींस में किसी गार्डन जैसे एरिया में टहलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में हरनाज इतनी स्लिम लग रही हैं कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है। ब्यूटी क्वीन के फैंस का भी कहना है कि उन्होंने काफी वजन कम कर लिया है।

इस डिजीज के चलते बढ़ गया था वजन

बता दें 2022-23 के दौरान हरनाज कौर संधू अपने बढ़े हुए वजन को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं। जिसके बाद वह काफी ट्रोल भी हुईं। इसके बाद हरनाज कौर संधू ने बताया था कि उन्हें एक डिजीज है, जिसके चलते उनका वजन बढ़ गया है। हरनाज ने बताया था कि उन्हें सीलिएक डिजीज है, जिसके चलते उनका वजन बढ़ा था। इस डिजीज के चलते वह ग्लूटन नहीं खा सकतीं।

हरनाज कौर संधू का ट्रांसफॉर्मेशन

हरनाज ने 2024 में ही अपना काफी वजन कम कर लिया था और अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान कर दिया था। अब लेटेस्ट वीडियो में हरनाज बोल रही हैं, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि मैं लगभग 1 साल से भी ज्यादा समय बाद पिज्जा खाऊंगी। मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती।' इसके बाद की स्लाइड्स में हरनाज ने अपने खाने की झलक भी दिखाई। इसमें वह फ्राइड इडली और कॉफी का लुत्फ उठाती दिखीं।

फैंस की प्रतिक्रिया

वीडियो पर हरनाज के कई फैंस ने रिएक्शन दिया और उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा- 'हार्डवर्किंग मिस संधू।' एक और यूजर लिखता है- 'मुझे हरनाज की जो चीज सबसे ज्यादा पसंद है, वह है उनकी हेटर्स को इग्नोर करने की ताकत। वह लगातार बढ़ रही हैं और लोगों को इंस्पायर कर रही हैं।' एक और लिखता है- 'आप जिस भी शेप या साइज में रहें, हमेशा खूबसूरत लगती हैं। आपका कॉन्फिडेंस ही आपकी ताकत है और ये आपके हर वर्जन में दिखाई देता है।' ऐसे ही और भी कई कमेंट्स हैं, जिसमें यूजर हरनाज की तारीफ कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement