Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्मों की महाफ्लॉप हीरोइन कैसे बनी कान्स की क्वीन? ऐश्वर्या राय को भी देती हैं टक्कर, 10 साल से 1 हिट को तरसीं

फिल्मों की महाफ्लॉप हीरोइन कैसे बनी कान्स की क्वीन? ऐश्वर्या राय को भी देती हैं टक्कर, 10 साल से 1 हिट को तरसीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में खुद को कान्स की क्वीन बताया है। बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रहीं हीरोइन उर्वशी कैसे कान्स की क्वीन बनी हैं इस खबर में जानने की कोशिश करते हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 29, 2025 04:12 pm IST, Updated : May 29, 2025 04:12 pm IST
Urvashi Rautela- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM उर्वशी रौतेला

यूरोप के देश फ्रांस के शहर कान्स में बीते दिनों '78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025' की जमकर धूम देखने को मिली। यहां पूरी दुनिया के फिल्मी सितारों ने शिरकत की और यहां अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं समेत यहां फिल्मी दिग्गजों ने भी हिस्सा लिया और अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर खूब तारीफें बटोरीं। लेकिन यहां बॉलीवुड की एक खूबसूरत हीरोइन की अदाओं का भी जलवा रहा। बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रहीं ये हीरोइन हर साल की तरह इस साल भी कान्स भी छाई रहीं। इतना ही नहीं इस हीरोइन ने ऐश्वर्या राय को भी टक्कर दी और खुद को कान्स की क्वीन भी बता डाला। दरअसल कान्स की क्वीन का टाइटल इन्हें किसी और ने नहीं बल्कि हॉलीवुड के सुपरस्टार लियोनार्डो-डि-कैप्रियो ने दिया है। इस हीरोइन का नाम है उर्वशी रौतेला और अपने करियर में बीते 10 साल से सिंगल हिट के लिए तरस रही हैं। 

कैसे फ्लॉप हीरोइन से कान्स की क्वीन बनीं उर्वशी?

उत्तराखंड में पड़ने वाली छोटी सी जगह कोटद्वार में उर्वशी का जन्म 25 फरवरी 1994 को हुआ था। बचपन से ही ग्लैमर और फिल्मी दुनिया की दीवानी रहीं उर्वशी ने अपनी स्कूलिंग यहीं से की थी। इसके बाद मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए मुंबई आ गईं। यहां कई मॉडलिंग शो और ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लेने के बाद उर्वशी को पहली फिल्म साल 2013 में मिली थी। बॉलीवुड स्टार सनी देओल के साथ उर्वशी ने फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इसके बाद उर्वशी को पहचान दिलाई हनी सिंह के म्यूजिक वीडियो 'लव डोज' ने। इसके बाद उर्वशी को कई फिल्में मिलीं जिनमें भाग जॉनी, मिस्टर एरावता, सनम रे, ग्रेट ग्रांड मस्ती, काबिल, हेटस्टोरी और डाकू महाराज। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रही थीं। उर्वशी का फिल्मी करियर भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहा हो लेकिन ग्लैमर की दुनिया में उन्होंने तगड़ा नाम कमाया। फ्लॉप फिल्मों के बाद भी उर्वशी अक्सर ही रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आती रहती हैं। बीते कुछ दिनों पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी ने हिस्सा लिया और खूब सुर्खियां बटोरीं। इतना ही नहीं उर्वशी ने दावा किया कि हॉलीवुड के ऑस्कर विनिंग हीरो लियोनार्डो डि कैप्रियो ने उन्हें कान्स की क्वीन भी कहा है। 

फ्लॉप फिल्मों के बाद भी बनीं टॉप हीरोइन

बता दें कि उर्वशी ने अपने करियर में अब तक 1 भी सोलो बड़ी हिट नहीं दी है। फिल्मों और गानों को मिलाकर कुल 31 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकीं उर्वशी को अक्सर ही रेड कार्पेट पर देखा जाता है। उर्वशी इस साल कान्स भी अपनी पैरेट ड्रेस को लेकर सुर्खियां बटोरती रहीं। हालांकि कान्स ऐसा इकलौता फेस्टिवल नहीं है और इससे पहले उर्वशी कई बड़े ईवेंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं। इस साल हुए 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला ने ऐश्वर्या राय को भी कड़ी टक्कर दी है। अब लोग उन्हें कान्स की क्वीन भी बुला रहे हैं। हालांकि कुछ फैन्स ने इससे असहमति जताई है और ऐश्वर्या राय को ही कान्स फिल्म फेस्टिवल की क्वीन बताया है। 

10 साल से 1 हिट को तरसीं

बता दें कि उर्वशी ने अपने करियर में दर्जनभर से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हालांकि इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक उर्वशी को बहुत खुशी नहीं दे पाई है। बीते साल रिलीज हुई फिल्म डाकू महाराज में भी उर्वशी से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन ये फिल्म भी कमाई के मामले में डब्बा गोल रही है। अब उर्वशी को अपने करियर में एक बड़ी हिट का बेसब्री से इंतजार है और उनके खाते में इन दिनों 4 बड़े प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या उर्वशी का हिट का इंतजार समाप्त होता है या नहीं। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement