Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋतिक रोशन की मां को नहीं पसंद आई इब्राहिम-खुशी की 'नादानियां'! सैफ के बेटे पर किया कमेंट वायरल

ऋतिक रोशन की मां को नहीं पसंद आई इब्राहिम-खुशी की 'नादानियां'! सैफ के बेटे पर किया कमेंट वायरल

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर स्टारर 'नादानियां' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच फिल्म पर ऋतिक रोशन की मम्मी पिंकी रोशन का कमेंट काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

Written By: Priya Shukla
Published : Mar 10, 2025 11:33 pm IST, Updated : Mar 11, 2025 06:23 am IST
pinkie roshan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने 'नादानियां' पर किया रिएक्ट।

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। स्टारकिड ने 'नादानियां' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है, जो हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इस फिल्म में इब्राहिम के साथ दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर 'नादानियां' पर एक रिव्यू की काफी चर्चा है, जिस पर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन का कमेंट वायरल हो रहा है।

चर्चा में नादानियां पर लिखा पोस्ट

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' पर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन के कमेंट की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, पिंकी रोशन ने नादानियां के एक नेगेटिव रिव्यू पर प्रतिक्रिया दी है। फ्रेडी बर्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर नादानियां को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनका कहना था कि उन्होंने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है, क्योंकि उन्हें ये वास्तविकता से बहुत दूर लगती है।

नादानियां पर लिखे पोस्ट पर पिंकी रोशन ने किया रिएक्ट

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'दो चीजें, जो नादानियां का रिव्यू लिखने से डिस्क्वालिफाई करती हैं। एक तो मैं 20 साल का नहीं हूं और दूसरा मेरे पास दिमाग है। मुझे ये फैक्ट पसंद आया कि धीरे-धीरे हम माइंडलेस रोमांटिक कॉमेडी की ओर लौट रहे हैं, जिसका पूरा फोकस नासमझ होने पर है। नादानियां 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर पार्ट 3' की तरह लगती है। अमीर लोग सिंघानिया, जयसिंह और ओबेरॉय होते हैं और गरीब लोगों के सरनेम मेहता, वागले और बर्डी होते हैं।'

एक गरीब डॉक्टर दिखा दीजिए

'अमीर लोगों के पास पैसा तो होता है लेकिन उनके पास खुशी नहीं होती। गरीब लोगों के पास नोएडा का एड्रेस होता है, लेकिन उनके पास दिया मिर्जा जैसी खूबसूरत मां होती है। अमीर लोग सिर से लेकर पैर तक ब्लैक सूट पहनते हैं, जिन्हें अपना वारिस चाहिए। वहीं गरीब लोग डॉक्टर होते हैं और वह नोएडा में रहते हैं। आप मुझे एक गरीब डॉक्टर दिखा दीजिए और मैं नादानियां तीन बार रिपीट में देख लूंगा, वादा करता हूं।'

इब्राहिम अली खान की तारीफ

इसी पोस्ट में फ्रेडी बर्डी ने सैफ अली खान के लाडले की तारीफ की। उन्होंने लिखा- 'मुझे इब्राहिम अली खान पसंद आए क्योंकि आपको एक ही में दो एक्टर मिल जाएंगे। सैफ अली खान के लुक्स और संजय दत्त की आवाज... इसे अपने रिस्क पर ही देखें।' इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने भी प्रतिक्रिया दी है, जिसे देखने के बाद यूजर्स का मानना है कि कहीं ना कहीं वह भी इस पोस्ट से इत्तेफाक रखती हैं।

naadaniyan

Image Source : INSTAGRAM
नादानियां पर लिखे पोस्ट पर पिंकी रोशन का कमेंट वायरल

पिंकी रोशन का कमेंट वायरल

पिंकी रोशन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- 'मैं इस हिलेरियस रिव्यू से पूरी तरह सहमत हूं, लेकिन मुझे इब्राहिम अली खान पसंद आए।' इससे एक बात तो साफ है कि पिंकी रोशन को भी ये फिल्म पसंद नहीं आई, लेकिन सैफ के लाडले से वह खासी इंप्रेस हुई हैं। उनके कमेंट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा- 'मुझे यकीन है कि वो कुछ फिल्मों के बाद ही अपनी डायलॉग डिलीवरी में बेहतर हो जाएंगे।' एक अन्य ने लिखा- 'मैं फिर कहती हूं, एक अच्छा डायरेक्टर उनसे बेस्ट निकाल लेगा।' इस कमेंट पर भी पिंकी रोशन ने अपनी सहमति जताई है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement