Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'नर्क और पाकिस्तान में किसी एक को चुनना पड़े तो नर्क को चुनूंगा', गालियां पड़ने पर जावेद अख्तर ने दिया करारा जवाब

'नर्क और पाकिस्तान में किसी एक को चुनना पड़े तो नर्क को चुनूंगा', गालियां पड़ने पर जावेद अख्तर ने दिया करारा जवाब

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले दिग्गज राइटर जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स को लताड़ लगाई है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर मुझे पाकिस्तान और नर्क में से किसी को चुनना पड़े तो मैं नर्क को चुनूंगा।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 18, 2025 19:00 IST, Updated : May 18, 2025 20:09 IST
Javed Akhtar
Image Source : INSTAGRAM जावेद अख्तर

'अगर मुझे नर्क और पाकिस्तान में से किसी एक को चुनना का मौका मिलेगा तो मैं नर्क को चुनना पसंद करूंगा', ये बात जावेद अख्तर ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कही है जो उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं। अपने खुले विचारों और धाक के साथ अपनी बात रखने के लिए फेमस बॉलीवुड के दिग्गज राइटर जावेद अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान को फिर से लताड़ा है।  80 वर्षीय अख्तर शनिवार रात मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की पुस्तक के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में गीतकार, जो खुद को नास्तिक बताते हैं, ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों के कट्टरपंथी रोजाना उन पर गालियां बरसाते हैं। 

क्या बोले जावेद अख्तर

'किसी दिन, मैं आपको अपना ट्विटर (अब एक्स) और व्हाट्सएप दिखाऊंगा। मुझे दोनों तरफ से गाली दी जाती है। मैं कृतघ्न नहीं हूं, इसलिए मैं कहूंगा कि ऐसे लोग भी हैं जो मेरी बातों की सराहना करते हैं, मेरा हौसला बढ़ाते हैं। लेकिन यह सच है कि यहां और वहां दोनों जगह से कट्टरपंथी मुझे गाली देते हैं। यह सही है। अगर उनमें से कोई मुझे गाली देना बंद कर दे, तो यह मेरे लिए चिंता की बात होगी।' जावेद अख्तर ने आगेकहा, 'एक पक्ष कहता है, तुम काफिर हो और नरक में जाओगे। दूसरा पक्ष कहता है, जिहादी, पाकिस्तान जाओ। अगर पाकिस्तान और नरक के बीच विकल्प हो तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा।' 

किसी भी तरह की राजनीतिक दल की विचारधार से बचें

पुरस्कार विजेता लेखक ने आगे कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि नागरिक किसी भी राजनीतिक दल की विचारधारा से सहमत न हों। जावेद अख्तर ने कहा, 'इस तरह वे कह सकते हैं कि उन्हें क्या सही लगता है और क्या गलत। किसी पार्टी के प्रति निष्ठा नहीं होनी चाहिए। सभी पार्टियां हमारी हैं और फिर भी कोई भी पार्टी हमारी नहीं है। मैं भी उन नागरिकों में से एक हूं। अगर आप एक तरफ से बोलते हैं, तो आप दूसरे पक्ष को नाखुश करेंगे। लेकिन अगर आप अलग-अलग दृष्टिकोण से बोलते हैं, तो आप कई और लोगों को नाखुश करते हैं।' 19 वर्ष की आयु में मुंबई आए जावेद अख्तर ने अपनी सभी उपलब्धियों का श्रेय शहर और महाराष्ट्र को दिया। वरिष्ठ कवि ने कहा कि मुंबई में अपने पिछले 30 वर्षों के प्रवास के दौरान उन्हें खतरे की आशंका के आधार पर चार बार पुलिस सुरक्षा दी गई, जिनमें से तीन बार उन्हें ‘मुल्लाओं’ के कारण सुरक्षा मिली।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement