Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 15 साल में कीं सिर्फ 8 फिल्में, शादी के बाद छूमंतर हुई हसीना, 3 बच्चों की मां बनकर भी है बेहद फिट और ग्लैमरस

15 साल में कीं सिर्फ 8 फिल्में, शादी के बाद छूमंतर हुई हसीना, 3 बच्चों की मां बनकर भी है बेहद फिट और ग्लैमरस

बॉलीवुड में ऐसी कई हसीनाएं हैं, जिन्होंने परिवार के लिए अपने अच्छे-खासे फिल्मी करियर को ठोकर मार दी। फोटो में नजर आ रही ये हसीना भी इन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से शादी करके बॉलीवुड से दूरी बना ली और अब अपने 3 बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 17, 2025 6:34 IST, Updated : Jun 17, 2025 6:34 IST
lisa haydon
Image Source : INSTAGRAM लीजा हेडन आज 39वां जन्मदिन मना रही हैं।

बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए अपने अच्छे-खासे फिल्मी करियर को ठोकर मार दी। 'आयशा', 'क्वीन' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं लीजा हेडन भी इन्हीं में से एक हैं। आज लीजा हेडन का जन्मदिन है। 17 जून 1986 को तमिलनाडु में जन्मीं लीजा हेडन आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। लीजा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल और फैशन डिजाइनर भी रही हैं। उन्होंने काफी कम उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। आज लीजा का जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

योगा टीचर बनना चाहती थीं लीजा हेडन

लीजा हेडन ने भले ही किसी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस काम न किया हो, लेकिन सपोर्टिंग रोल्स के जरिए ही वर दर्शकों के दिल जीतने में कामयाब रही हैं। फिर चाहे कंगना रनौत की 'क्वीन' हो, अनुष्का शर्मा-रणबीर कपूर स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' या फिर 'द शौकीन्स', इन सभी फिल्मों में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आईं, लेकिन दर्शकों के दिल और दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं। हालांकि, ये बात और है कि उन्होंने कभी एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचा ही नहीं था। बल्कि वह तो योगा टीचर बनना चाहती थीं।

लीजा हेडन का असली नाम

लीजा हेडन का पूरा नाम एलिजाबेथ मेरी हेडन है और भारत में आकर मॉडलिंग करियर शुरू करने से पहले वह अफगानिस्तान और अमेरिका में रह चुकी हैं और वहां भी मॉडलिंग में नाम कमा चुकी हैं। उनके पिता मलयाली जबकि मां ऑस्ट्रेलियन हैं। भारत में उनका पहला विज्ञापन हुंडई i20 कार के लिए थे, जबकि वह विदेश में इससे पहले स्ट्रेच मार्क क्रीम के ब्रांड का चेहरा थीं। यही नहीं, लीजा ने साल 2011 में विजय माल्या के किंगफिशर कैलेंडर के लिए फोटोशूट भी कराया था।

लीजा हेडन की फिल्में

लीजा हेडन ने अपने करियर में आयशा, रास्कल्स, द शौकीन्स, क्वीन, हाउसफुल 3 और ऐ दिल है मुश्किल जैसी 8 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2010 में सोनम कपूर और अभय देओल स्टारर 'आयशा' से डेब्यू किया था और आखिरी बार वह अजय देवगन-इलियाना डीक्रूज की 'बादशाहो' में नजर आई थीं। लीजा इसी साल रिलीज होने जा रही 'अबीर-गुलाल' से कमबैक कर रही थीं, जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर लीड रोल में नजर आने वाले थे, लेकिन पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन के चलते ये फिल्म भी बैन हो गई।

3 बच्चों की मां हैं लीजा हेडन

लीजा हेडन ने अक्तूबर 2016 में अपने बिलेनियर बॉयफ्रेंड और बिनाटोन के सीईओ डीनो लालवानी से शादी की थी। दोनों ने थाईलैंड फुकेट स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी की, जिसके बाद अभिनेत्री ने मई 2017 में अपने पहले बेटे जैक को जन्म दिया। इसके बाद अभिनेत्री ने 2020 में दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया और 2021 में बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया। डीनो लालवानी से शादी के बाद ही अभिनेत्री ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। लीजा 39 साल की हैं और तीन बच्चों की मां हैं, लेकिन फिटनेस और खूबसूरती के मामले में कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। वह अब भी 18-20 साल की लगती हैं। वहीं 2025 में वह करीब 8 साल बाद कमैक के लिए तैयार थीं, लेकिन इस फिल्म पर बैन के साथ ही उनका कमबैक भी पोस्टपोन हो गया। दूसरी तरफ लीजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी ग्लैमरस और फैमिली फोटोज से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भरा हुआ है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement