Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'महावतार नरसिम्हा' की गूंजेंगी दहाड़, फिल्म इस दिन होगी रिलीज, विष्णु अवतार करेंगे आसुरी शक्ति का नाश

'महावतार नरसिम्हा' की गूंजेंगी दहाड़, फिल्म इस दिन होगी रिलीज, विष्णु अवतार करेंगे आसुरी शक्ति का नाश

अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी 'महावतार नरसिम्हा' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। इस एनिमेटेड फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो चुका है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 11, 2025 18:56 IST, Updated : May 11, 2025 18:56 IST
mahavatar narsimha film
Image Source : INSTAGRAM 'महावतार नरसिम्हा' की नई रिलीज डेट आउट

अश्विन कुमार की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' सोशल मीडिया पर अपने पोस्टर और टीजर की वजह से खूब चर्चा में बनी हुई है। अब नरसिंह जयंती के दिन इसका जबरदस्त और दमदार पोस्टर्स सामने आया है जो खूब चर्चा बटोर रहा है। इसे हॉम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है। ये फिल्म 'महावतार' सीरीज की पहली कड़ी है, जिसमें भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों की कहानियां पेश की जाएंगी। इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। मेकर्स ने 'महावतार नरसिम्हा' का एक दमदार टीजर रिलीज किया जिसे लोगों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। इसी जोश के बीच, अब मेकर्स ने एक जबरदस्त वीडियो के साथ रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है।

महावतार नरसिम्हा इस दिन होगी रिलीज

नरसिंह जयंती के खास मौके पर 'महावतार नरसिम्हा' के मेकर्स ने खुलासा किया है कि ये फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। साथ ही एक धमाकेदार अनाउंसमेंट वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें महावतार नरसिम्हा की ताकत को दिखाया गया है। वीडियो में महावतार के दिव्य रूप की झलकियां दिखाई गई हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, '25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आएं। दिव्य दर्शन के साक्षी बनें। शक्तिशाली दहाड़ को महसूस करें। बड़े पर्दे पर पहले कभी न देखे गए अनुभव का अनुभव करें! पेश है #महावतार नरसिम्हा की झलक। दहाड़ जो बुराई को दूर करेंगी। इसका अनुभव करें। इसे जीएं। इस पर विश्वास करें। #महावतार नरसिम्हा एक महाकाव्य है जो भगवान नरसिंह की पौराणिक कथा को जीवंत करता है, जो सबसे खतरनाक, अर्ध-मनुष्य, अर्ध-सिंह अवतार-भगवान विष्णु का सबसे शक्तिशाली अवतार है। रोमांचकारी रोमांच के लिए बने रहें!'

अश्विन कुमार की नई धांसू फिल्म

बता दें कि 'महावतार नरसिम्हा' का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है। इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 3D फॉर्मेट में 5 भाषाओं में रिलीज होने वाली है। 'महावतार नरसिम्हा' से पहले हॉम्बले फिल्म्स ब्लॉकबस्टर KGF चैप्टर 1 और 2, 'सलार: पार्ट 1 – सीजफायर', और 'कांतारा' जैसी फिल्में दे चुकी है और पैन-इंडिया सिनेमा में नया स्टैंडर्ड सेट किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement