Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. खतरे में मोनालिसा? महाकुंभ की वायरल गर्ल ने खुद बताई सच्चाई, बदले तेवर के साथ कही ये बात

खतरे में मोनालिसा? महाकुंभ की वायरल गर्ल ने खुद बताई सच्चाई, बदले तेवर के साथ कही ये बात

महाकुंभ में वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। महाकुंभ से लौट कर भी मोनालिसा की बातें नहीं थम रही हैं। अब इस लड़की को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दावे हो रहे हैं कि ट्रैप में फंस गई है, लेकिन अब मोनालिसा ने खुद सामने आकर सच्चाई बताई है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 18, 2025 04:12 pm IST, Updated : Feb 19, 2025 12:02 am IST
monalisa- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मोनालिसा।

महाकुंभ में कई लोग वायरल हुए हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में रही एक वायरल लड़की जिसकी नाम मोनालिसा भोसले है। मोनालिसा भोसले सोशल मीडिया की क्वीन बन गई है और इसकी तस्वीरें और वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं। ये लड़की महाकुंभ में माला बेच रही थी और तभी इसकी नीली आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद इस लड़की को महाकुंभ में लोगों की प्रताणना भी झेलनी पड़ी। फिर क्या था हार कर ये अपने घर इंदौर लौट आई, लेकिन इस वारल फोटो पर निर्देशक सनोज कुमार की नजर पड़ गई थी। नो इस लड़की तलाश में इसके घर पहुंचे और इस फिल्म ऑफर कर दी। 'द डायरी ऑफ मणिपुर' नाम की फिल्म में इसे कास्ट कर लिया गया। लोग कहने लगे कि अब मोनालिसा की तकदीर बदल गई। 

खड़ा हुआ था विवाद

कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं जिसमें सीधी-सादी मोनालिसा का बदला तेवर और अंदाज देखने को मिला। वो पहले की तुलना में स्टाइलिश हो गईं। उन्होंने पढ़ाई-लिखाई शुरू कर दी। इसके अलावा उन्होंने फ्लाइट में पहली यात्रा की और ब्रांड प्रमोशन का भी हिस्सा बनीं। अब मोनालिसा का चार्म पहले से ज्यादा बढ़ गया। उनकी लाइफ की हर अपडेट वो निर्देशक सनोज कुमार के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर देने लगीं। लोगों को लग ही रहा था कि अब सफलता उनके कदम चूमेगी कि इसी बीच मोनालिसा को लेकर नए दावे किए जाने लगे। प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने कहा कि सनोज मिश्रा ने उसे ट्रैप में फंसा लिया है। साथ ही ये भी दावा किया कि उसके पास फिल्म बनाने का पैसा ही नहीं, वो बस लाइमलाइट के लिए लड़की को लिए फिर रहा है। अब इस मामले पर खुद मोनालिसा ने बयान दिया और पूरी सच्चाई सामने रखी। 

यहां देखें वीडियो

मोनालिसा ने रखा अपना पक्ष

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर सनोज मिश्रा पर लग रहे आरोपों को गलत ठहराया और कहा कि वो किसी ट्रैप में नहीं फंसी हैं। फैल रही गलत बातें अफवाह हैं। उन्होंने लिखा, 'नमस्कार, मेरा नाम मोनालिसा भोसले है और मैं कहीं मुंबई वगैरह नहीं गई। अभी मैं मध्य प्रदेश में ही हूं और कुछ एक्टिंग सीख रही हूं, पढ़ाई कर रही हूं। आप जैसा सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है। मेरे साथ में मेरी बहन और बड़े पापा भी हैं। देखों मेरी बहन और मेरे बड़े पापा। सनोज मिश्रा दो बार मिलने आए थे। सनोज सर बहुत अच्छे हैं, मुझे बेटी की तरह मानते हैं। लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं। मैंने खुद देखा है कि सनोज मिश्रा बहुत इज्जतदार हैं, बहुत अच्छे हैं। इनका स्वभाव बहुत अच्छा है, मुझे अच्छा लगा। मैं विनती करती हूं हमारी फिल्म बनने से न रोकें।'

यहां देखें ये वीडियो

पहले सनोज ने दी थी सफाई

इससे पहले सनोज मिश्रा ने खुद इस मामले पर अपना पक्ष रखा था और इन्हें बकवास बताया था। उन्होंने साफ कहा था कि वो मोनालिसा की मदद के लिए आगे आए हैं और उनकी मंशा सिर्फ उसकी मदद करने की है। अब इस मामले पर मोनालिसा के बड़े पापा ने भी अपना पक्ष रखा है और बताया कि सनोज उनकी मदद कर रहे हैं। मोनालिसा के बड़े पापा ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है, जैसा आप सोच रहे हैं। सब बढ़िया है, सर हमारे पास आते हैं। वो बस कुछ सिखाना चाह रहे हैं और इसलिए कर रहे हैं।' इस बातचीत के दौरान ये भी साफ हो गया है कि मोनालिसा मुंबई में नहीं है, बल्कि अपने परिवार के पास ही मध्य प्रदेश में रह रही हैं।

सनोज मिश्रा पर लगे थे ये गंभीर आरोप

प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने कहा था, 'मोनालिसा ट्रैप में फंसी हैं। मुझे मोनालिसा के ऊपर और उनकी फैमिली के ऊपर दया आ रही है, ये सीधे-साधे लोग थे। इनकी कुंभ की वायरल तस्वीरों को हमने भी देखा था लेकिन सनोज मिश्रा जैसा डायरेक्टर इनके घर पहुंच गया और उन्होंने उसके बारे में कुछ पता भी नहीं किया और अपनी लड़की को उसके हवाले कर दिया। सनोज मिश्रा के पास न तो फाइनेंसर है। न ही खुद के पास पैसा है, वो फिल्म बनाएगा कैसे। मणिपुर डायरी कभी बन ही नहीं पाएगी। ये सिर्फ उस लड़की की मासूमियत का फायदा उठा रहा है और उसे चारों तरफ घुमा रहा है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement