Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अयोध्या में BJP की हार पर अब चर्चा में मुकेश खन्ना का रिएक्शन, राम मंदिर पर ये क्या बोल गए 'भीष्म पितामह'?

अयोध्या में BJP की हार पर अब चर्चा में मुकेश खन्ना का रिएक्शन, राम मंदिर पर ये क्या बोल गए 'भीष्म पितामह'?

अब टीवी के शक्तिमान और भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना ने भी अयोध्या में बीजेपी उम्मीदवार की हार पर प्रतिक्रिया दी है। मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है, जो काफी चर्चा में है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 07, 2024 12:01 IST, Updated : Jun 07, 2024 12:08 IST
mukesh khanna- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM मुकेश खन्ना ने शेयर की राम मंदिर की फोटो।

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे। खासकर उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट यानी अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के लल्लू सिंह की हार किसी के गले के नीचे नहीं उतर रही है। अब तक कई बड़े सितारे इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे चुके हैं। रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी तो इतने नाराज थे, कि उन्होंने अयोध्यावासियों को धोखेबाज तक बता दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अयोध्यावासियों पर जमकर गुस्सा निकाला। अब टीवी के शक्तिमान और भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना ने भी अयोध्या में बीजेपी उम्मीदवार की हार पर प्रतिक्रिया दी है। मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है, जो काफी चर्चा में है।

मुकेश खन्ना ने शेयर की राम मंदिर की फोटो

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर भव्य राम मंदिर की एक तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने अयोध्या में बीजेपी की हार की वजह भी बताई है। सोशल मीडिया पर कई सितारों के कटाक्ष के बाद अब मुकेश खन्ना का रिएक्शन चर्चा में है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि अयोध्या में हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य राम मंदिर के साथ-साथ यहां रहने वाले नगरवासियों की जिंदगी भई भव्य बनाने की कोशिश की जानी चाहिए।

अयोध्या में बीजेपी की हार पर मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया

मुकेश खन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम पेज पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है। अपने पोस्ट में वह लिखते हैं- 'अयोध्या चुनाव हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य मंदिर के साथ साथ आस पास के नगरवासियों की जिंदगी को भी भव्य बनाने का प्रयास होना चाहिए। करोड़ों के बजट के बीच कुछ करोड़ वहां के लोगों की समस्या हल करने के लिए भी रखना जरूरी है।फिर चाहे ये राम मंदिर हो , चारों धाम हों या जयपुर निकट खाटू शाम का मंदिर हो।श्रद्धा की स्थली को टूरिस्ट स्पॉट ना बनने दें। वहां लोग भी रहते हैं उनका भी खयाल रखें।'

यूजर्स के निशाने पर मुकेश खन्ना

ये पोस्ट शेयर करते ही जहां कुछ लोगों ने मुकेश खन्ना को निशाने पर लिया और उन्हें ट्रोल किया तो वहीं कुछ उनके समर्थन में दिखाई दिए। मुकेश खन्ना का ये बयान कई लोगों के लिए नाराजगी का भी विषय बन चुका है। अभिनेता अपने तेज-तर्रार अंदाज और सीधे जवाब देने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बता दें, मुकेश खन्ना बतौर एक्टर सनम वेबफा, तहलका सहित कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन, उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां दूरदर्शन पर सुपरहीरो शक्तिमान का किरदार निभाकर बटोरीं। इसके अलावा उन्होंने महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार से भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement