71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन आज यानी 23 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया, जिसमें 2023 के सर्वश्रेष्ठ भारतीय सिनेमा का जश्न मनाया गया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है, जिसके चलते हर बड़ा स्टार इस सम्मान को पाने की ख्वाहिश रखता है। इस समारोह का आयोजन हर साल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जाता है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। इस बार का नेशनल फिल्म अवॉर्ड शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के नाम रहा।
विज्ञान भवन में 71वें नेशनल अवॉर्ड का आयोजन हुआ
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में शाहरुख खान को 'जवान' और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, वहीं रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और सान्या मल्होत्रा स्टारर 'कटहलः ए जैकफ्रूट मिस्ट्री' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला। राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ विनर को एक मैडल, प्रमाण पत्र सिल्वर और गोल्डन लोटस और नकद राशि भी मिलती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सिल्वर और गोल्डन लोटस के विनर्स को कितना कैश मिलता है?
गोल्ड और सिल्वर लोटस का क्या मतलब है?
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दो श्रेणियों में बांटा गया है, पहले तो गोल्डन लोटस और दूसरा सिल्वर लोटस। गोल्डन लोटस बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर या फिर बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। वहीं सिल्वर लोटस की कैटेगरी में बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट म्यूजिक जैसे सम्मान आते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्ट एंड इन्फोर्मेशन नेशनल फिल्म अवॉर्ड के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान करता है। गोल्डन लोटस के साथ करीब 3 लाख की प्राइज मनी और सिल्वर लोटस के साथ 2 लाख की नकद पुरस्कार राशि दी जाती है।
शाहरुख-विक्रांत और रानी को कितना कैश मिला?
बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड पाने वाले कलाकार को 2 लाख का नकद पुरस्कार मिलता है। इस बार शाहरुख खान, विक्रांत मैसी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया। पुरस्कार साझा करने के चलते 2 लाख की प्राइज मनी शाहरुख-विक्रांत में आधी-आधी बांट दी गई, जिसके चलते दोनों को 1-1 लाख की प्राइज मनी मिली वहीं रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस चुने जाने पर 2 लाख रुपये दिए गए।
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
जिन भी कलाकारों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है, उन्हें राष्ट्रपति से ऑफिशियल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इसके अलावा पुरस्कारों में शॉल या पट्टिका भी शामिल होती है, जिसका सांस्कृतिक महत्व होता है। जैसे कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार में गोल्डन लोटस के साथ एक शॉल और एक पदक भी दिया जाता है, जो इस बार मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दिया गया।