नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज यानी 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से लेकर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल तक को सम्मानित किया गया। शाहरुख खान को जहां उनके करियर के पहले बेस्ट एक्टर नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, वहीं मोहनलाल को फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शाहरुख खान की इस उपलब्धि पर उनके फैंस बेहद खुश हैं। दूसरी तरफ उनके बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान ने भी एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है।
सुहाना-आर्यन ने जाहिर की खुशी
सुहाना खान ने अपने पापा शाहरुख खान की दो तस्वीरें शेयर कीं, जो नेशनल फिल्म अवॉर्ड पाने के बाद की हैं। इन तस्वीरों में शाहरुख खान काले रंग के बंद गला कोट और चेहरे पर गॉगल्स लगाए, सिल्वर क्वाउन पहने नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ सुहाना ने अपने अपने पिता को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की है।
सुहाना-आर्यन का पोस्ट
शाहरुख खान के दोनों बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान ने एक ज्वॉइंट पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'आप हमेशा कहते हैं कि आप सिल्वर नहीं जीतते, सिर्फ गोल्ड हारते हैं। लेकिन, ये सिल्वर तो गोल्ड है। आपको प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड पाते देखकर हमारा दिल खुशी से भर गया है। बहुत-बहुत बधाई पापा, वी लव यू।'
सुहाना-आर्यन के पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन
सुहाना और आर्यन खान के इस पोस्ट ने हर किसी का अपना ध्यान खींच लिया है। खासतौर पर शाहरुख खान के फैंस को ये बेहद पसंद आया और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस पर रिएक्शन दिया है और कमेंट करते हुए शाहरुख खान और उनके परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं। महीप कपूर ने रेड हार्ट इमोजी बनाया, वहीं हाल ही में 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए रजत बेदी ने लिखा- 'आप सभी को ढेर सारी बधाई, आप पर गर्व है।' भावना पांडे ने भी शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है।
शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड
बता दें, शाहरुख खान को उनके 30 साल के फिल्मी करियर में ये पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। शाहरुख को उनकी फिल्म 'जवान' के लिए ये अवॉर्ड मिला है, जो 2023 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। शाहरुख खान काला कोट पहनकर अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचे और बेहद खुश नजर आए।