Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्ट्रेस पर बीच सड़क हमला, 40 साल के शख्स ने मारे थप्पड़, गाड़ी से कुचलने की दी धमकी

एक्ट्रेस पर बीच सड़क हमला, 40 साल के शख्स ने मारे थप्पड़, गाड़ी से कुचलने की दी धमकी

मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने वाली नेहल चूडासामा ने अपने साथ हुई एक भयानक घटना का खुलासा किया है। नेहल ने बताया कि कुछ दिन पहले मुंबई में उन पर एक शख्स ने हमला कर दिया। इस घटना के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Mar 05, 2025 22:21 IST, Updated : Mar 05, 2025 22:21 IST
nehal chudasama
Image Source : INSTAGRAM मिस डीवा यूनिवर्स नेहल चूडासामा पर हुआ हमला

मिस यूनिवर्स इंडिया 2018 और एक्ट्रेस नेहल चुडासमा ने फरवरी में अपने साथ हुई एक भयानक हादसा की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ मुंबई में फिजिकल असॉल्ट हुआ था। हालांकि, उन्होंने खुद पर हमला करने वाले शख्स की पहचान का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अपने साथ हुई दर्दनाक घटना के बारे में बताया है। एक्ट्रेस ने बताया कि इस शख्स ने ना सिर्फ उनके साथ बदसलूकी की, बल्कि उन्हें थप्पड़ भी मारे और गाड़ी से कुचलने की धमकी भी दी।

नेहल पर 16 जनवरी को हुआ था हमला

नेहल ने अपने पोस्ट में लिखा- '16 फरवरी को मेरे साथ मारपीट की गयी। मेरी बाईं कलाई और बांह बहुत जोर से मुड़ गयी थी। मुझे इतनी जोर से थप्पड़ मारा गया कि मेरे कान बजते रहे और मेरा गाल लाल हो गया। मुझे पकड़ कर फेंक दिया गया, जिससे मेरे शरीर पर चोटें आईं। उस आदमी ने मेरी कार के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त कर दिए और मुझे गालियां दीं। सार्वजनिक स्थान पर एक 40 वर्षीय सुपर हृष्ट-पुष्ट व्यक्ति द्वारा लात-घूंसे और गालियां दी गईं। कोई ऐसा व्यक्ति जिसे मैं 2 वर्षों से जानती थी'

स्टॉक कर रहा था शख्स

'पिछले कुछ महीनों से सार्वजनिक स्थानों पर मेरा पीछा किया जा रहा था और अनगिनत तरीकों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। ऐसा करने से रोकने के लिए मेरी कठोर लेकिन विनम्र अभिव्यक्ति ने उस व्यक्ति को मौखिक रूप से दुर्व्यवहार करने और एक राक्षस की तरह मुझ पर शारीरिक हमला करने के लिए उकसाया। मौत के डर और चिंता का अनुभव करते हुए, उस पल में मेरे पास जो भी थोड़ी ताकत थी, उसे अपने बचाव के लिए साहस जुटाया। वहां दो महिलाएं थीं जिन्होंने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसके भयानक व्यवहार के कारण हम तीनो असफल रहे।'

कैप्शन में दी ये जानकारी

नेहल ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'मैं बहुत सदमे में हूं क्योंकि हमले की यादें मुझे सताती रहती हैं। लेकिन मुझे ताकत मिली और मैंने कुछ ही दिनों में खुद को बाहर खींच लिया क्योंकि मुझे लड़ना पड़ा और अपने लिए स्टैंड लेना पड़ा। विक्टिम होने के बावजूद मैं विक्टिमहुड में रहने से इनकार करती हूं। मैं बस यही हूं।'

क्यों शेयर किया पोस्ट?

'मैंने इसे कोई सहानुभूति हासिल करने के लिए साझा नहीं किया है (मुझे वास्तव में इसकी आवश्यकता नहीं है) बल्कि किसी भी महिला के साथ ताकत का एक टुकड़ा साझा करने के लिए जिसे इसकी आवश्यकता है और मुझे यकीन है कि हम में से कई लोग हैं क्योंकि अगर मेरे जैसी सशक्त महिला के साथ मुंबई जैसे शहर में दिन के उजाले में ऐसा हुआ, एक महिला जिसने महिला सशक्तिकरण की वकालत की और अपने पूरे जीवन में हर तरह से दूसरों का उत्थान किया.. तो यह किसी के साथ भी हो सकता है। महिलाएं न घर में, न सामाजिक दायरे में, कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।'

नेहल का गुस्सा

'दुर्व्यवहार करने वालों का नाम और विवरण साझा नहीं किया है, लेकिन जब भी आवश्यकता होगी मैं साझा करूंगा क्योंकि यह महिला क्रोधी और निडर है। जैसा कि हम 8 मार्च को महिला दिवस मनाते हैं - एक महिला की आत्मा बहुत ही गुस्से से चिल्लाती है - शारीरिक हमला एक अपराध है.. हम उस गंदगी को बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। जो कुछ भी यह लेता है। जो कुछ भी यह लेता है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement