Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मेरा एक मुक्का काफी है', पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कंगना को दी धमकी, भड़के फैंस ने चखाया मजा

'मेरा एक मुक्का काफी है', पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कंगना को दी धमकी, भड़के फैंस ने चखाया मजा

पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस मिशी खान ने कंगना रनौत को धमकी दी है। एक्ट्रेस ने कई आपत्तिजनक बातें भारतीय एक्ट्रेस के लिए कही हैं। अब फिलहाल कंगना के फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं और इस एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 12, 2025 12:53 IST, Updated : May 12, 2025 14:10 IST
mishi khan kangana ranaut
Image Source : INSTAGRAM मिशी खान और कंगना रनौत।

भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव अब सीजफायर के बाद सीमाओं पर थम गया है, लेकिन डिप्लोमेटिक फ्रंट पर दोनों ही दोनों के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं। इसी बीच लगातार दोनों देशों के सितारे इस  पर रिएक्ट कर रहे हैं। भारतीय सितारे अपने देश और सरकार की नीतियों के साथ हैं। मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत भी भारत के पक्ष में लगातार अपने बयान जारी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली कंगना रनौत लगातार इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए देश की सेना की तारीफों के पुल बांध रही हैं और कह रही हैं कि भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। फिलहाल इस सब के बीच एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिशी खान कंगना को धमकी दी है। उन्होंने कंगना को लेकर कई आपत्तिजनक बाते कहीं हैं।

क्या है पाकिस्तानी एक्ट्रेस का कहना

मिशी खान ने कंगना रनौत को लेकर वीडियो में काफी कुछ कहा है। आप उन्हें वीडियो में ये कहते सुन सकते हैं, 'हां भाई कंगना रनौत कैसा जवाब लगा पाकिस्तान का...चुहिया के लिए बोलना और पाकिस्तान के लोगों को बुरा कहना तुम्हें महंगा तो पड़ गया है। आगे से बोलने से पहले सोचा करो कि हम लोग है यहां पर... पाकिस्तान को डिफेंड करने के लिए और पाकिस्तान के लोगों को डिफेंड करने के लिए और तुम खुद क्या हो अपने गिरेबान में झांक के देखों। आइंदा पाकिस्तान के लिए बुरा कहा न या पाकिस्तान के लोगों के लिए तो टिकट कटा के आकर तुम्हारी सही खबर लेनी है या फिर मैचेज की तरह मिडिल ग्राउंड रख लेते हैं। मेरा चैलेंज है तुमको दुबई रख लो या लंदन रख लो एक ही मुक्का तुम्हे मेरा बहुत पड़ेगा। ठीक है न चुहिया'

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

मिशी खान के इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय और कंगना रनौत के फैन भड़क गए हैं। मिशी खान को कंगना रनौत के फैंस जमकर सुना रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'असल चुहिया तो तुम हो...देश रो रहा है लेकिन तुम्हारी अकड़ नहीं जा रही।' एक और शख्स ने लिखा, 'कंगना का एक हाथ पड़ेगा तो उड़ जाओगी, अपनी तुलना तो उससे न ही करो।' एक यूजर ने लिखा, 'मिशी की हेकड़ी तो कंगना के फैंस ही निकाल देंगे।' इस तरह के कमेंट से लगातार मिशी खान को लताड़ लगाई जा रही है।

भारतीय सितारे लगा रहे पाकिस्तानी एक्टर्स की क्लास

बता दें, कई भारतीय और पाकिस्तानी एक्टर्स के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। भारतीय एक्टर्स किसी भी तरह से पाकिस्तानी सितारों को लताड़ने में पीछे नहीं हैं। हाल ही में हर्षवर्धन राणे ने ऐलान किया कि वो मावरा हुसैन के साथ काम नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें देश से प्यार है। वहीं भारतीय टीवी एक्ट्रेस फलक नाज लगातार पाकिस्तानी सितारों को लताड़ रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement