Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इब्राहिम का मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़कीं पलक तिवारी, बोलीं- 'उसे नफरत के आगे...'

इब्राहिम का मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़कीं पलक तिवारी, बोलीं- 'उसे नफरत के आगे...'

'नादानियां' से अपना डेब्यू करने वाले इब्राहिम अली खान तब चर्चा में आ गए, जब उन्होंने एक पाकिस्तानी क्रिटिक को अपने ऊपर किए कमेंट को लेकर खरी-खोटी सुना दी। अब उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 19, 2025 14:47 IST, Updated : May 19, 2025 14:47 IST
ibrahim ali khan
Image Source : INSTAGRAM इब्राहिम अली खान, पलक तिवारी।

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की डेटिंग रूमर्स काफी समय से हैं। अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है, कभी मूवी डेट पर तो कभी डिनर पर दोनों साथ नजर आ ही जाते हैं। हाल ही में पलक तिवारी की फिल्म 'द भूतनी' के प्रीमियर पर भी इब्राहिम पहुंचे थे। हालांकि, अब तक दोनों एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते ही आए हैं। इस बीच पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान और पाकिस्तानी क्रिटिक तमूर इकबाल के बीच हुए घमासान पर भी प्रतिक्रिया दी। तमूर इकबाल ने 'नादानियां' की रिलीज के बाद इब्राहिम की एक्टिंग और उनके लुक्स का मजाक उड़ाया था, जिस पर रिएक्शन देते हुए पलक ने पाकिस्तानी क्रिटिक को निशाने पर लिया है।

पब्लिक फिगर्स के लिए नफरत

नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में बात करते हुए पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी क्रिटिक तमूर इकबाल को निशाने पर लिया और करारा जवाब दिया। पलक ने तमूर की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा- 'अगर कोई ऐसी चीज है जो सेलिब्रिटी से ज्यादा बिकती है, तो वह है सेलिब्रिटी की आलोचना और उसकी आलोचना। उसके ऊपर हम अभी ऐसे समय में हैं जहां आम तौर पर सार्वजनिक हस्तियों के प्रति नफरत है। यह बहुत ही बेशर्म चीज है। यह हमेशा से मौजूद रहा है, लेकिन कभी इस स्तर तक नहीं।'

इब्राहिम की नाक पर कमेंट को लेकर क्या बोलीं पलक?

पलक, पाकिस्तानी क्रिटिक द्वारा इब्राहिम की नाक का मजाक उड़ाने पर कहती हैं- 'मैं समझती हूं कि लोग सोचते हैं कि कोई भी किसी को भी कुछ भी कह सकता है, लेकिन यह निष्पक्ष होना चाहिए। आप लुक्स पर फोकस करते हो, फिर जब कोई इसे बदलवाने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट लेता है तो आप कहते हैं कि 'ऐसा क्यों कर रहे हैं?' आप गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं। लेकिन, किसी व्यक्ति को उसके रंग-रूप के लिए शर्मिंदा करना गलत है। और फिर जब वो इसे ठीक कराने की कोशिश करते हैं, क्योंकि वह अपने अंदर की असुरक्षा की भावना और नफरत के आगे झुक गया है तो आप उसे नफरत के आगे झुकने के लिए भी कोसते हैं।'

ये बहुत ही निराशाजनक है- पलक तिवारी

पलक ने कहा- 'ये बहुत ही निराशाजनक स्थिति है, जिसमें कोई भी व्यक्ति हो सकता है। यह एक सर्कल है। वो बस आपकी आलोचना करना चाहते हैं। वो आपकी नाक, आंख, बाल, आपके शरीर के वजन, आपकी परफॉर्मेंस सब पर कमेंट करते हैं और जब उन्हें इनमें से कुछ नहीं मिलता तो वो उसे उसकी किस्मत के लिए कोसते हैं।'

क्या था मामला?

दरअसल, इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' की रिलीज के बाद एक पाकिस्तानी क्रिटिक तमूर इकबाल ने सोशल मीडिया पर इब्राहिम की एक्टिंग और नाक का मजाक उड़ाया था। इब्राहिम अली खान ने भी पाकिस्तानी क्रिटिक के कमेंट का जबरदस्त जवाब दिया और उसे 'सड़क का कूड़ा' तक कह दिया। यही नहीं, उन्होंने पाकिस्तानी क्रिटिक को ये तक कह दिया कि अगर उन्होंने कभी उसे देख लिया तो वह उसकी शक्ल बिगाड़ देंगे। इन सारे मैसेजेस के स्क्रीनशॉट तमूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement