Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनंत संग बप्पा के दर्शन को पहुंचीं राधिका, दान के लिए पापा विरेन मर्चेंट से मांगे पैसे, ऑरेंज सूट में दिखाई सादगी

अनंत संग बप्पा के दर्शन को पहुंचीं राधिका, दान के लिए पापा विरेन मर्चेंट से मांगे पैसे, ऑरेंज सूट में दिखाई सादगी

अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में राधिका पति अनंत अंबानी के साथ लालबाग चा राजा के दर्शन को पहुंचीं, जहां उनके साथ उनके पिता विरेन मर्चेंट भी दिखाई दिए।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 06, 2025 10:05 pm IST, Updated : Sep 06, 2025 10:05 pm IST
radhika merchant, Ganesh Chaturthi, Ambani family- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AMBANI_UPDATE लालबाग चा राजा के दर्शन को पहुंचीं राधिका मर्चेंट।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने एंटीलिया में बप्पा का स्वागत किया और अब हाल ही में वह पति अनंत अंबानी के साथ लालबाग चा राजा के दर्शने के लिए उनके पंडाल पहुंचीं। इस दौरान राधिका-अनंत के साथ राधिका मर्चेंट के पिता विरेन मर्चेंट भी साथ दिखाई दिए। यहां अंबानी परिवार की छोटी बहू ने बप्पा के दर्शन किए , जिसके कई वीडियो सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है, जिसमें राधिका बप्पा के चरणों में चढ़ावा चढ़ाने के लिए पिता विरेन मर्चेंट से पैसे मांगती नजर आ रही हैं। ये वीडियो देखने के बाद लोग राधिका की सादगी की काफी तारीफ कर रहे हैं।

राधिका मर्चेंट ने पिता विरेन मर्चेंट से मांगे पैसे

एक फैन पेज पर लालबाग चा राजा के दर्शन को पहुंचे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पहले तो राधिका को बप्पा का आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है और इसके बाद वह चढ़ावा चढ़ाने के लिए पिता विरेन मर्चेंट से पैसे मांगती हैं। इस वीडियो पर यूजर भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'वह कितनी सिंपल हैं और मुझे उनकी ये खूबी बहुत पसंद है।' एक अन्य ने लिखा- 'बहुत ही क्यूट मोमेंट।' एक और यूजर लिखता है- 'कितना खूबसूरत मोमेंट है। वह कितने अच्छे व्यक्ति हैं। सिंपल और डाउन टू अर्थ।'

ऑरेंज सूट में दिखाई सादगी

लालबाग चा दर्शन के लिए पहुंचीं राधिका मर्चेंट ने जहां ऑरेंज कलर का सूट पहना था, वहीं अनंत अंबानी भी नीले रंग के शर्ट में दिखाई दिए और राधिका के पिता विरेन मर्चेंट पीले कुर्ते में देखे जा सकते हैं। राधिका का सिंपल अवतार सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। कई का कहना है कि अंबानी फैमिली की बहू होकर भी राधिका जिस सादगी के साथ रहती हैं, वह वाकई तारीफ के लायक है। इससे पहले भी कई मौकों पर राधिका अपने ट्रेडिशनल लुक से तारीफें बटोर चुकी हैं।

सिक्योरिटी के साथ बप्पा के दर्शन को पहुंचे अनंत-राधिका

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों को पूरी सिक्योरिटी के साथ बप्पा के दर्शन के लिए जाते देखा जा सकता है। जहां राधिका और अनंत के अगल-बगल कड़ी सिक्योरिटी दिखाई दे रही है। राधिका और अनंत एक-दूसरे के हाथ थामे बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे। इससे पहले दोनों ने साथ मिलकर एंटीलिया में बप्पा का स्वागत किया था और फिर धूम-धाम से विसर्जन भी किया।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement