Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 20 साल का था एक्टर, कंधे पर उठाकर ले गया पत्नी का शव, 13 साल तक घिसता रहा एड़ियां, अब लेता है करोड़ों की फीस

20 साल का था एक्टर, कंधे पर उठाकर ले गया पत्नी का शव, 13 साल तक घिसता रहा एड़ियां, अब लेता है करोड़ों की फीस

बॉलीवुड का एक एक्टर जो हर किसी को हंसाने में माहिर है, उसने जीवन में बहुत बड़े दुख झेले। 13 साल स्ट्रगल करने के बाद उसे लाइफ में वो मुकाम मिला जिसका वो हकदार था। आज ये एक्टर हर फिल्म की जान होता है और लोगों कों हंसी के खूब ठहाके देता है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 20, 2025 18:02 IST, Updated : Jun 20, 2025 18:02 IST
Rajpal yadav
Image Source : INSTAGRAM राजपाल यादव।

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी चमकदार जिंदगी के पीछे एक लंबा और चुनौतीपूर्ण सफर छुपा होता है। उन्हीं में से एक हैं राजपाल यादव, एक ऐसा नाम जो अपनी बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग और प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करता है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने की उनकी यात्रा किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही। राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के छोटे से गांव कुलारा से ताल्लुक रखते हैं। बेहद साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले राजपाल का सपना सेना में भर्ती होने का था, लेकिन कद छोटा होने की वजह से उनका सपना अधूरा रह गया। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी। परिवार चलाने के लिए उन्होंने एक दर्जी के रूप में काम करना शुरू किया।

20 साल की उम्र में लगा सदमा

साल 1991 में जैसे ही उन्होंने अपनी पहली नौकरी पकड़ी, परिवार ने उनकी अरेंज मैरिज कर दी, लेकिन जिंदगी ने एक दर्दनाक मोड़ लिया जब उनकी पहली पत्नी की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। एक पुराने इंटरव्यू में राजपाल ने बताया कि कैसे उन्हें शादी के कुछ ही समय बाद अपनी पत्नी की लाश को कंधे पर उठाना पड़ा। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं उससे अगले दिन मिलने वाला था, लेकिन मुझे उसकी लाश मिली। मैं बस 20 का ही था और वह क्षण मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा था।'

इन फिल्मों ने किया स्थापित

इस गहरे व्यक्तिगत नुकसान के बाद राजपाल ने अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया। उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में दाखिला लिया और वहां से अपनी अभिनय यात्रा की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म ‘दिल क्या करे’ (1999) ज्यादा नहीं चली, लेकिन अगले ही साल राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ (2000) में उनके काम को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने नोटिस किया। इसके बाद प्रियदर्शन की ‘हंगामा’ और ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’, ‘भूल भुलैया’, ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक जबरदस्त कॉमेडी स्टार के रूप में स्थापित कर दिया। राजपाल ने अपने अभिनय से यह साबित किया कि ऊंचाई या शारीरिक बनावट अभिनय की पहचान नहीं होती, बल्कि प्रतिभा, समर्पण और दिल से किया गया काम ही असली पहचान बनाता है।

दूसरी शादी से आई खुशी

राजपाल यादव की जिंदगी में स्थिरता उनकी दूसरी शादी के बाद आई। उन्होंने राधा यादव से शादी की, जो एक बेहद मजबूत और सहयोगी जीवनसाथी साबित हुईं। राजपाल अक्सर इस बात का जिक्र करते हैं कि राधा ने न सिर्फ उन्हें संभाला, बल्कि उनकी पहली पत्नी से हुई बेटी को भी अपनी बेटी की तरह पाला। वे कहते हैं, 'मेरे गुरु, मेरे माता-पिता के बाद अगर किसी ने मुझे सबसे ज़्यादा संभाला, तो वह मेरी पत्नी राधा हैं।' आज उनकी बेटी लखनऊ में एक खुशहाल शादीशुदा जिदगी बिता रही है और इसका श्रेय राजपाल अपने पूरे परिवार को देते हैं।

इस फिल्म में आएंगे नजर

आज राजपाल यादव सिर्फ एक कॉमेडी एक्टर नहीं, बल्कि एक प्रेरणा हैं। उन्होंने अपने करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और दर्शकों को हंसी के साथ-साथ जिंदगी के छोटे-छोटे पाठ भी सिखाए हैं। हाल ही में वह वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ में नजर आए थे और जल्द ही वह ‘वेलकम टू द जंगल’ में अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement