Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस टीवी सीरियल के सामने फेल हैं फिल्में, अब फिर से टीवी पर होगा प्रसारण, 3 साल तक किया है राज

इस टीवी सीरियल के सामने फेल हैं फिल्में, अब फिर से टीवी पर होगा प्रसारण, 3 साल तक किया है राज

सोनी टीवी के सुपरहिट सीरियल 'बड़े अच्छे लगते है'की अब 11 साल बाद फिर से वापसी हो रही है। 17 अवॉर्ड जीत चुका ये सीरियल 3 साल तक टीवी की दुनिया का किंग बना रहा। अब ये शो फिर से सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 01, 2024 11:31 IST, Updated : Nov 01, 2024 11:31 IST
Bade Achhe Lagte Hain- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM बड़े अच्छे लगते हैं

बीते 2 साल में फिल्मों के री-रिलीज की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी। हाल ही में तुंबाड फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई तो खूब कमाई की और अपनी पुराने कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। लेकिन अभी तक आपने टीवी सीरियल को फिर से ऑन एयर होते नहीं सुना होगा। अब ऐसा ही कमाल सोनी टीवी के सुपरहिट सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' ने कर दिया है। 2011 से लेकर 2014 तक इस सीरियल ने लोगों को दिल में जगह बनाई और 3 साल तक टीवी की दुनिया पर राज किया था। अब ये सीरियल फिर से टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। सोनी टीवी ने खुद इसकी जानकारी दी है। इसको लेकर सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में शो के लीड स्टार साक्षी तंवर और राम कपूर के एक प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, 'आपका फेवरेट कपल फिर से लौट आया है। देखिए बड़े अच्छे लगते हैं 11 नवंबर से रात 8.30 बजे।' 

सीरियल ने जीते थे 17 से ज्यादा अवॉर्ड्स 

साल 2011 से लेकर 2014 तक प्रसारित हुए इस सीरियल की पॉपुलरिटी यहां तक है कि इसके बाद इसी नाम पर कई सीरियल और बने। इतना ही नहीं बाद के बने सीरियल भी हिट रहे हैं। लेकिन 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरियल की कैमिस्ट्री और उसके जितना प्यार अभी तक किसी और सीरियल को नहीं मिला है। इस सीरियल ने टीवी की दुनिया पर 3 साल तक राज किया और 17 से ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम किए. साल 2012 में अप्सरा फिल्म प्रोडक्शन के 3 अवॉर्ड इस सीरियल के नाम रहे। राम कपूर को बेस्ट एक्टर, साक्षी तंवर को बेस्ट एक्ट्रेस और सीरियल को बेस्ट सीरियल का अवॉर्ड दिया गया। इसके साथ ही पीपल्स चॉइस अवॉर्ड भी इस सीरियल ने 2012 में अपने नाम किया। टेलिविजन अकेडमी के अवॉर्ड्स में भी इस सीरियल ने अपना जलवा दिखाया और कुल 17 से ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। 

राम कपूर और साक्षी तंवर की हिट रही थी जोड़ी

सीरयल की लीड कास्ट राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी को इस सीरियल में खूब पसंद किया गया था। इन दोनों की कैमिस्ट्री पर भी लोगों ने खूब प्यार लुटाया था। ये ऑनस्क्रीन कपल टीवी की दुनिया का रॉकस्टार बना रहा। करीब 3 साल तक धूम मचाने के बाद ये सीरियल लोगों को काफी पसंद आया। बाद में 2014 में इस सीरियल को बंद कर दिया गया। हालांकि बाद में इसी नाम पर कई सीरियल्स बने जिसमें यंगर एक्टर्स को कास्ट किया गया। इन सीरियल्स को भी लोगों ने प्यार दिया, लेकिन बड़े अच्छे लगते हैं जितनी पॉपुलरिटी नहीं बटोर पाए। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement