रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' रिलीज के बाद खूब सुर्खियों में रही। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बेहद हिंसात्मक सीन थे और कई विवादित डायलॉग्स ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो जबरदस्त कमाई की, लेकिन इस पर सवाल भी खूब उठे। जावेद अख्तर सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने इसे नारीद्वेष (मिसोजिनी) से भरी फिल्म बताया, जिसके चलते ये फिल्म लगातार विवादों में बनी रही। दूसरी तरफ, जब फिल्म रिलीज हुई तो इसकी तुलना अक्षय कुमार की 'जानवर' से बी होने लगी, अब इस फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने दोनों फिल्मों की समानताओं पर बात की है और संदीप रेड्डी वांगा पर उनकी फिल्म को कॉपी करने का आरोप लगाया है।
मेरी फिल्मों की नकल हो रही- सुनील दर्शन
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में सुनील दर्शन ने एनिमल और जानवर के बीच की समानताओं पर चर्चा की। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी फिल्मों का रीमेक बनाना चाहते हैं? तो जवाब में उन्होंने कहा- 'मैं कैसे रीमेक बनाऊं? इतने लोग मेरी फिल्मों की नकल कर चुके हैं। एक फिल्म है जानवर, उसका इंग्लिश क्या होता है? उसकी कहानी क्या है? एनिमल देखी है न आपने? आपको पता क्या कहानी है? मगर मैं दावा नहीं कर सकता, क्योंकि उसके डायरेक्टर का ट्रीटमेंट बहुत अलग था। उसने फिल्म को बहुत अच्छे तरीके से ट्रीट किया, लेकिन अगर प्रोड्यूसर सच्चाई मान लें तो बेहतर होता।'
चुप रहना बेहतर समझा- सुनील दर्शन
सुनील दर्शन आगे कहते हैं- 'मैंने सोचा कि चुप रहना ही ठीक रहेगा, क्योंकि उस तरह की और भी फिल्में रही हैं और बड़ी हिट साबित हुई हैं। मुझे लगता है कि मैं लोगों को प्रेरित कर रहा हूं और ब्लॉकबस्टर फिल्में बन रही हैं। एक बहुत बड़ा स्टार है, उसने भी एक फिल्म की है जो मेरी फिल्म से मिलती-जुलती है। जिस राइटर ने उसे खरीदा, वो भी बहुत बड़ा नाम हैं। वो फिल्म बहुत बड़ी हिट रही थी। तो अगर वो फिल्म देखी जाए तो वो मेरी फिल्म से बहुत हद तक मिलती है।'
जानवर की कहानी
अक्षय कुमार स्टारर 'जानवर' (1999) की बात करें तो फिल्म में अक्षय एक अनाथ लड़के के रोल में हैं, जिसका नाम बाबू था। बाबू बहुत बड़ा गुंडा होता है, उससे सब डरते हैं। इसी बीच बाबू को सपना (करिश्मा कपूर) से प्यार हो जाता है और वह अपराध की दुनिया से दूर जाकर नई जिंदगी जीने का मन बना लेता है। लेकिन, सुल्तान ऐसा नहीं चाहता। इसी बीच कुछ ऐसा होता है, जिससे सपना और बाबू दूर हो जाते हैं। इन सबके बाद बाबू एक बच्चे को गोद लेता है, लेकिन अतीत एक बार फिर उसके सामने आ जाता है और उसकी नई जिंदगी पर भी खतरा मंडराने लगता है। फिल्म की कहानी एक पिता की ताकत, पश्चाताप और अतीत से छुटकारा पाने के स्ट्रगल के इर्द-गिर्द घूमती है। जानवर 1999 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।