Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'रॉकस्टार' से लेकर 'दंगल' तक, ये 8 बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में फिर से होगी रिलीज

'रॉकस्टार' से लेकर 'दंगल' तक, ये 8 बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में फिर से होगी रिलीज

रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' से लेकर आमिर खान की 'दंगल' तक, बॉलीवुड की 8 हिट फिल्में एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। अगर आप भी पहली बार इन बेहतरीन फिल्मों को देखने से चूक गए हैं तो अब उन्हें बड़े पर्दे पर एक बार फिर से देख सकते हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published on: August 08, 2024 22:43 IST
Bollywood movies re releasing in theaters- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM ये फिल्में सिनेमाघरों में फिर से होगी रिलीज

'रॉकस्टार' से लेकर 'दंगल' जैसी कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है। इस बार बॉक्स ऑफिस पर एक-दो नहीं बल्कि 8 फिल्में एक साथ रिलीज होने के लिए तैयार है। जहां नई फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं तो वहीं पुरानी क्लासिक मूवी सिनेमाघरों में वापसी कर एक फिर से सिनेमा लवर्स के बीच धूम मचाते दिखाई देने वाली है। अगर आप ये हिट फिल्में एक बार फिर से अपने परिवार या दोस्तों के साथ देखना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। खास बात तो ये हैं कि ये 8 बॉलीवुड फिल्में 9 अगस्त को रिलीज होगी।

रॉकस्टार

रणबीर कपूर की इस शानदार फिल्म के गाने और कहानी आज भी लोगों को बहुत पसंद है। सिनेमाघरों में एक बार फिर से ये फिल्म रिलीज़ होने को तैयार है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 9 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। अगर आप भी ये फिल्म फिर से थिएटर में देखना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है।

दंगल
पेरिस ओलंपिक 2024 के चल रहे क्रेज में, 'दंगल' की फिर से रिलीज़ होने जा रही है, जिसके बाद दर्शकों में इस फिल्म को देखने की अलग ही खुश दिख रही है। कहानी महावीर सिंह फोगट की है जो एक पूर्व पहलवान होते हैं। जो कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपनी बेटियों को प्रशिक्षित करके अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के अपने सपने को पूरा करने का फैसला करता है।

लैला मजनूं
बॉलीवुड की एक और शानदार फिल्म 'लैला मजनूं' 9 अगस्त को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होगी। लैला और मजनूं की प्रेम कहानी एक बार फिर हमारे दिल को छूने को तैया है। हालांकि, वे अपने परिवारों के विरोध के कारण एक नहीं हो पाते।

राजा बाबू
वरुण धवन को हाल ही में एक थिएटर में 'राजा बाबू' की फिर से रिलीज का आनंद लेते देखा गया। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे राजा जो अनाथ होता है उसे एक अमीर गांव के जोड़े ने गोद लिया था। बाद में, उसे एक शहर की लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन वह उसे यह जानकर छोड़ देती है कि वह पढ़ा लिखा नहीं है।

लव आज कल 
लव स्टोरी देखना किसे पसंद नहीं है। ऐसे में 'लव आज कल' दोबारा रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी एक बार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है। इसे भी सिनेमाघरों में आप 9 अगस्त को देख सकते हैं।

पार्टनर
फिल्म में, हम प्रेम (सलमान खान) को लड़कियों को डेट करने के टिप्स देते हुए देख सकते हैं और अपने क्लाइंट भास्कर (गोविंदा) को उसके बॉस को लुभाने में मदद करते हुए देखते हैं। हालांकि, प्रेम एक सिंगल मदर से प्यार करने लगता है और अपना पेशा छिपाने की कोशिश करता है।

हम आपके हैं कौन
साल 1994 में रिलीज होते ही 'हम आपके हैं कौन' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इस फिल्म में सलमान खान प्रेम के किरदार में और माधुरी दीक्षित ने निशा का रोल निभाया था। फिल्म 5 अगस्त को रिलीज के 30 साल पूर किए थे।

गोलमाल रिर्टन
गोपाल (अजय) एक लड़की को बचाने के लिए उसके साथ एक साथ कहीं फंस जाता है, जिसके बाद उसकी पत्नी एकता को उस पर किसी और के साथ संबंध होने का शक होता है और वह सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करती है। एक बार फिर ये मजेदार फिल्म देखने को तैयार हो जाए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement