Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कैंसर को मात देकर उठ खड़ी हुई एक्ट्रेस, खुशी में खोल दिए अपने नाम के राज, लिखा भावुक पोस्ट

कैंसर को मात देकर उठ खड़ी हुई एक्ट्रेस, खुशी में खोल दिए अपने नाम के राज, लिखा भावुक पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस रोजलिन खान अब कैंसर से रिकवर हो गई हैं लेकिन इलाज चल रहा है। इस खास मौके पर रोजलिन ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है और अपने असली नाम का खुलासा किया।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 18, 2025 14:46 IST, Updated : Jun 18, 2025 14:46 IST
Rozline khan
Image Source : INSTAGRAM रोजलिन खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस रोजलिन खान स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से जूझती रही हैं। बीते दिनों कीमोथैरिपी कराने के बाद अब एक्ट्रेस रिकवरी कर  रही हैं और जिंदगी में दूसरा मौका मिला है। ब्रेस्ट कैंसर का स्टेज 4 उनकी रीढ़ की हड्डी तक फैल चुका था। मंगलवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि वह अब अपने जन्म के नाम रेहाना से जानी जाएंगी। एक भावपूर्ण पोस्ट में, रेहाना ने अपने अस्पताल बैंड की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनका असली नाम रेहाना खान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। अपनी यात्रा पर विचार करते हुए, उन्होंने लिखा, 'हर बार जब मैं अस्पताल का बैंड पहनती थी, तो यह मुझे याद दिलाता था, जीवन ने मुझे मेरे सबसे कच्चे रूप में बदल दिया है। दर्द, कीमो, सर्जरी, इनमें से किसी ने भी ग्लैमर, प्रसिद्धि या स्टेज नामों की परवाह नहीं की। रोजलिन एक ऐसा नाम था जिसके तहत मैंने परफॉर्म किया, लेकिन रेहाना, रेहाना वह है जिसने दर्द को झेला।' 

सच्चाई से कभी नहीं मोड़ा मुंह

ईमानदार और बेबाक होने के लिए जानी जाने वाली इस अभिनेत्री ने कई सालों तक एक ऐसे नाम के तहत रहने के बारे में बताया जो वास्तव में उनके वास्तविक व्यक्तित्व को नहीं दर्शाता था। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से ऐसी व्यक्ति रही हूं जिसने कभी अपनी सच्चाई को नहीं छिपाया। तो मैं एक ऐसे नाम के पीछे क्यों छिप रही थी जो मेरा नहीं था?' अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजरने के बाद उन्होंने बताया कि अब वह सिर्फ 'जीवित रहने का नाटक' नहीं करना चाहतीं। इसके बजाय वह प्रामाणिक रूप से और पूरी तरह से खुद के रूप में जीना चाहती हैं। रेहाना ने कहा, 'कैंसर के बाद, मैं सिर्फ ठीक नहीं हुई - मैं जाग उठी। रेहाना के पास वापस जाना घर वापस जाने जैसा लगता है।' कैंसर से लड़ने के अनुभव ने उन्हें पहचान और आत्म-मूल्य की गहरी समझ दी है। साहस और स्पष्टता के साथ, उन्होंने साझा किया, 'दूसरा मौका असली नाम का हकदार है- रेहाना।' जैसे ही उन्होंने इसे शेयर किया, प्रशंसकों और प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में प्यार और समर्थन की बाढ़ ला दी। 

फैन्स ने की एक्ट्रेस की बहादुरी की तारीफ

एक प्रशंसक ने लिखा, 'रेहाना एक बार फिर उभर रही है।' जबकि दूसरे प्रशंसक ने टिप्पणी की, 'असली ताकत रेहाना का नाम है। रेहाना का मतलब है निडर और स्वतंत्र।' अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनके डॉक्टर ने उनका कीमो पोर्ट हटा दिया है, एक उपकरण जिसका उपयोग कीमोथेरेपी देने के लिए किया जाता है। उन्होंने 19 राउंड की कीमोथेरेपी करवाई लेकिन एक दुर्लभ और दर्दनाक साइड इफ़ेक्ट के कारण उन्हें इसे बंद करना पड़ा, जिससे इसे जारी रखना असुरक्षित हो गया। हालांकि अब उनकी हालत नियंत्रण में है, लेकिन उन्हें अगले 10 वर्षों तक लंबे समय तक दवा लेनी होगी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement