Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋतिक रोशन को डेट करने का हुआ नुकसान, 2 साल तक सबा आजाद को नहीं मिला काम, सुनने मिली थी ये बात

ऋतिक रोशन को डेट करने का हुआ नुकसान, 2 साल तक सबा आजाद को नहीं मिला काम, सुनने मिली थी ये बात

सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर बताया है कि कैसे एक सक्सेसफुल एक्टर (ऋतिक रोशन) को डेट करने के चलते उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया था।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 15, 2024 7:22 IST, Updated : Jun 15, 2024 7:22 IST
saba azad, hrithik roshan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सबा आजाद, ऋतिक रोशन।

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अब एक्ट्रेस-सिंगर सबा आजाद के प्यार में हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है। ये क्यूट कपल कभी एक-दूसरे को लेकर अपना प्यार जाहिर करने से नहीं कतराता। दोनों इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से हैं। दोनों पिछले कुछ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते हैं। लेकिन, इसका सबा आजाद के करियर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था। एक्ट्रेस ने खुद इसका खुलासा किया है। सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर बताया है कि कैसे एक सक्सेसफुल एक्टर (ऋतिक रोशन) को डेट करने के चलते उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया था। क्योंकि, लोगों को लगने लगा था कि अब उन्हें अब वो काम करने की जरूरत नहीं है, जो वो अभी तक कर रही थीं।

सबा को 2 साल तक नहीं मिला VO का काम

सबा आजाद ने वैसे तो कई फिल्मों और ओटीटी शोज में काम किया है, लेकिन एक एक्ट्रेस और सिंगर होने के साथ-साथ वह वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। लेकिन, ऋतिक रोशन से रिलेशनशिप में आने के बाद उन्हें वॉइस ओवर का काम मिलना बंद हो गया। सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो से अपना वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। सबा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए क्या लिखा, चलिए आपको बताते हैं।

सबा ने शेयर किया पोस्ट

सबा ने लिखा- 'मैंने कभी किसी को नहीं कहा कि अपना काम छोड़ रही हूं, मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है, मैंने कभी भी अपने सेशन फीस में बदलाव नहीं किया, मेरी ओर से कुछ भी अलग नहीं था तो क्या बदलाव आया? मैं पूरी तरह से क्लूलेस थी, मुझे एक महीने पहले तक कुछ भी पता नहीं था। मुंबई लौटने पर जब मैं एक ऐसे निर्देशक से मिली जिसके साथ मैं नियमित रूप से काम कर रही थी। मैं खुद को उससे ये सवाल करने से रोक नहीं सकी और सीधे उससे पूछा- " तुम लोग अब मुझे वीओ के लिए नहीं बुलाते? क्या हुआ?" और इसके बाद जो हुआ उससे मेरा दिमाग पूरी तरह से चकरा गया। उन्होंने यही कहा- 'ओह, हमने तो सोचा था कि आप अब वॉइस ओवर जैसा कुछ नहीं करना चाहेंगे।'

चर्चा में सबा आजाद का पोस्ट

'मेरे लिए ये शेयर करना जरूरी है कि यह व्यक्ति अद्भुत है, वह इस बिजनेस में सबसे अच्छे डायरेक्टर्स में से एक है, बेहद प्रगतिशील और शांत है और मुझे उस तरह के लोग पसंद हैं जो मुझे पसंद हैं और इसलिए यह आखिरी चीज है जो मुझे उनसे कहने की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि- उन्होंने नहीं सोचा था कि मैं वॉइस ओवर जैसी नौकरी कर पाऊंगी, यह देखते हुए कि आप जिंदगी में कहां हैं। यानी मैं किसे डेट कर रही हूं।'

saba azad post

Image Source : INSTAGRAM
सबा आजाद का पोस्ट।

सबा ने आगे क्या लिखा?

सबा आजाद ने आगे लोगों के इस माइंडसेट पर सवाल उठाते हुए लिखा- 'क्या हम अभी भी उस अंधेरे में जी रहे हैं, जहां हम ये मान लेते हैं कि एक सक्सेसफुल पार्टनर के साथ रिश्ते में रहने वाली लड़की को अपने खाने और जरूरतों की खुद व्यवस्था नहीं करना चाहिए। या फिर उसे अपना बिल या रेंट नहीं देना पड़ता। या उन्हें अपने परिवार का ख्याल नहीं रखना पड़ता या काम पर गर्व करने की जरूरत नहीं है। ये किस तरह की पिछड़ी हुई सोच है।'

रॉकेट बॉयज में भी नजर आई थीं सबा आजाद

बता दें, सबा एक एक्ट्रेस-सिंगर के साथ-साथ एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। हालांकि, सबा का कहना है कि जब से इंडस्ट्री के लोगों को पता चला कि वह ऋतिक रोशन को डेट कर रही हैं, तो उन्हें वॉइस ओवर का काम मिलना बंद हो गया, क्योंकि लोगों को लगने लगा था कि उन्हें ये काम करने की अब जरूरत नहीं है। सबा ने दिल कबड्डी, मुझसे फ्रेंडशिप करोगे, होम स्टोरीज जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं 2022 में वह बेव सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में भी अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement