Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'यूएई, बांग्लादेश से मिल रही धमकी', बैड्स ऑफ बॉलीवुड विवाद पर बोले समीर वानखेड़े, मानहानि केस पर कही ये बात

'यूएई, बांग्लादेश से मिल रही धमकी', बैड्स ऑफ बॉलीवुड विवाद पर बोले समीर वानखेड़े, मानहानि केस पर कही ये बात

मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की पहली वेब सीरीज, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर दायर मानहानि के मुकदमे पर प्रतिक्रिया दी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 11, 2025 05:36 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 05:36 pm IST
sameer wankhede- India TV Hindi
Image Source : X/ANI/INSTA- @GAURIKHAN समीर वानखेड़े ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ दायर मानहानी केस पर दी प्रतिक्रिया।

आईआरएस अफसर समीर वानखेड़े इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर मानहानि मुकदमा दायर किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व मुंबई जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने अब नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ मानहानि मुकदमे को लेकर अब खुलकर बात की और उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश और यूएई से नफरत भरे संदेश आ रहे हैं और धमकियां दी जा रही हैं।

नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को नोटिस

समीर वानखेड़े ने एएनआई से इस बारे में बात की और कहा कि वेब सीरीज में उनका ही नहीं 'सत्यमेव जयते' का भी मजाक उड़ाया गया है, जिसे कोई भी पुलिसवाला बर्दाश्त नहीं करेगा। बुधवार, 8 अक्टूबर को, दिल्ली उच्च हाईकोर्ट ने मानहानि केस में नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को नोटिस जारी किया है। वानखेड़े की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को नोटिस जारी किया गया है।

क्या बोले समीर वानखेड़े?

मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। समीर वानखेड़े का आरोप है कि इस केस के चलते उन्हें और उनके परिवार को धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं। उन्होंने एएनआई से कहा, "मेरा मानना ​​है कि इसका मेरे काम या पेशे से कोई लेना-देना नहीं है। अपनी व्यक्तिगत क्षमता के अनुसार, मैंने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। मैं अदालती कार्यवाही या इससे जुड़े मुद्दों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है... यह स्वाभिमान, व्यक्तिगत गरिमा और व्यक्तिगत सम्मान का मामला है। आप जो भी सटायर या पैरोडी बनाएं, अपने ही लोगों के साथ बनाएं।"

इसका मेरे परिवार से कोई लेना-देना नहीं- समीर वानखेड़े

उन्होंने आगे कहा, "आज, नशीली दवाओं के दुरुपयोग का मुद्दा हमारे देश के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है, और ऐसी चीजों को हाईलाइट करके आप न केवल एक व्यक्ति का अपमान कर रहे हैं, बल्कि उन लोगों का भी अपमान कर रहे हैं जिन्होंने मेरे साथ काम किया है, और अन्य जो नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ते हैं... मेरे परिवार का मेरे पेशे से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें मेरे मामलों, मेरे पेशे से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी वे इस तरह की चीजों का खामियाजा क्यों भुगत रहे हैं? पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश से नफरत भरे संदेश आ रहे हैं। मैं यह स्वीकार नहीं करूंगा कि मेरी वजह से उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है... हमने नियमित रूप से पुलिस को उन धमकियों के बारे में सूचित किया है जो मेरी बहन और मेरी पत्नी को मिलती रहती हैं।"

क्या है पूरा मामला?

समीर वानखेड़े ने 2021 में मुंबई क्रूज़ ड्रग रेड में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। आर्यन को 2022 में सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया। अब हाल ही में आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। समीर वानखेड़े का दावा है कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' वेब सीरीज में जो चित्रण किया गया है, उसमें उन पर मानहानि हुई है और इसे लेकर उन्होंने कोर्ट का रुख किया है। वानखेड़े ने अपनी याचिका में यह भी कहा गया है कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज ड्रग्स के खिलाफ प्रवर्तन एजेंसियों का भ्रामक और नकारात्मक चित्रण करती है, जिससे जनता का कानून-प्रणाली संस्थानों में विश्वास कम हो जाता है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली हाई कोर्ट ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन और नेटफ्लिक्स को किया तलब, समीर वानखेड़े ने ठोका है मानहानि का मुकदमा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, इन राजनेताओं ने सोशल मीडिया से भेजी बधाई

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement