अमिताभ बच्चन आज 83 साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर पूरे देश से शुभकामनाएं मिल रही हैं। फिल्मी हस्तियों से लेकर राजनीति के दिग्गज भी बिग बी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। अमिताभ के पक्के दोस्त और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं। इस खास मौके पर हम जानते हैं फिल्मी दुनिया से लेकर किन सियासी सितारों ने उन्हें बर्थडे विश किया है।
ममता बनर्जी ने भेजी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री मामता बनर्जी ने लिखा, 'महानायक अमिताभ बच्चन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपको निरंतर अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और हम सभी के लिए कई प्रेरणादायक वर्ष प्रदान करें।' 'मैं 1984 से अमिताभ जी के साथ अपने स्नेही रिश्ते को संजोती हूं, जब हम दोनों पहली बार भारतीय संसद के सदस्य बने थे। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि उन्होंने और जया जी ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी गरिमामय उपस्थिति से हमें कई बार समृद्ध किया है। वे हमारे महोत्सव परिवार के सदस्य हैं। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, अमिताभ जी।'
शत्रुघ्न सिन्हा ने भी लुटाया प्यार
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके पक्के दोस्त और स्ट्रगल के दिनों के साथी शत्रुघ्न सिन्हा ने भी उन्हें जन्मदिन की खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। शत्रुघ्न ने अपने एक्स अकाउंट पर बिग बी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बार बार ये दिन आए और हम सभी के प्रेरणाश्रोत को जन्मदिन की बधाई।' शत्रुघ्न सिन्हा के साथ फिल्मी सितारों ने भी अमिताभ बच्चन को बधाई दी है।
काजोल, फरहान अख्तर और प्रभास ने भी दी बधाई
फिल्मी सितारों ने भी मेगास्टार को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। काजोल ने बिग बी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप ऐसे ही हमेशा रॉकस्टार की तरह चमकते रहें। काजोल के साथ फरहान अख्तर ने भी अपने पिता और अमिताभ बच्चन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अमित अंकल को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके साथ जन्मदिन पर समय बिताना मेरा सौभाग्य रहा है।' प्रभास ने भी अमिताभ की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बच्चन सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला। मैं आपके स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।'