Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. संजय दत्त का 19 साल छोटी आइटम गर्ल पर आया था दिल, अब तीसरी पत्नी बनकर हसीना संभाल रही एक्टर का संसार

संजय दत्त का 19 साल छोटी आइटम गर्ल पर आया था दिल, अब तीसरी पत्नी बनकर हसीना संभाल रही एक्टर का संसार

संजय दत्त की लाइफ में विवादों की कोई कमी नहीं रही है। पहली पत्नी की मौत और दूसरी पत्नी से तलाक के बाद एक्टर ने 19 साल छोटी आइटम गर्ल से तीसरी शादी की थी। अब ये हसीना उनकी लाइफ की सबसे मजबूत पिलर हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 11, 2025 20:54 IST, Updated : Feb 11, 2025 20:54 IST
Sanjay Dutt, Maanayata Dutt
Image Source : INSTAGRAM संजय दत्त और मान्यता दत्त।

संजय दत्त बॉलीवुड के हैंडसम हंक थे। जब उन्होंने ने फिल्मों में डेब्यू किया तो लड़कियां उनकी दीवानी हो गई थीं। कई एक्ट्रेसेज के साथ उनका नाम जुड़ा। एक्टर ने खुद भी कई बार स्विकार किया कि उनका कई महिलाओं के साथ अफेयर रहा। संजज दत्त पर बनी फिल्म 'संजू' में भी उनके मनमौजी अवतार को दिखाया गया। मान्यता से शादी करने से पहले उनकी दो बार शादी हो चुकी थी, लेकिन मान्यता के जिंदगी में आने के बाद संजय पूरी तरह बदल गए और वो एक पति और अपने प्यारे बच्चों के लिए एक देखभाल करने वाले पिता के रूप में नजर आए। जब संजय दत्त पहली बार मान्यता से मिले थे, तब वे जूनियर आर्टिस्ट नादिया दुर्रानी के साथ रिलेशनशिप में थे। मान्यता उस समय दिलनवाज शेख के नाम से जानी जाती थीं। दत्त को नादिया और मान्यता में काफी अंतर लगा था।

ऐसे जिंदगी में आईं मान्यता

संजय दत्त बचपन से एक लग्जरी लाइफ जीते आए हैं। उनके आस-पास मौजूद लोगों ने भी इसके पूरे मजे लिए। नादिया भी ऐसी ही थीं। वो उनकी मौजूदगी से मिलने वाली सुख-सुविधाओं का आनंद उठाती थीं, जबकि मान्यता इससे बिल्कुल अलग थीं। वो एक्टर का ख्याल रखने वाली, उनके लिए खाना बनाने वाली और उनको संभालने वाली महिला थीं। यही वजह रही कि संजय दत्त उनके करीब आ गए। इस मामले में यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है कि किसी आदमी के दिल तक पहुंचने का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है। मान्यता ही थीं जिन्होंने आखिर में संजू बाबा के दिल पर राज किया। इतना ही नहीं, मान्यता हमेशा से संजय के लिए बहुत प्रोटेक्टिव रही हैं। वह अक्सर सेट पर उनके लिए पसंदीदा खाना लेकर आती थीं। वह उनके निजी और पेशेवर मामलों का भी ख्याल रखती थीं।

इसलिए संजय को लेकर हैं प्रोटेक्टिव

संजय के प्रति अपने प्रोटेक्टिव व्यवहार को लेकर मान्यता ने बात की थी और साल 2009 में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'जहां भी ताकत होती है, वहां शक्ति के उस स्रोत के इर्द-गिर्द बहुत सारी साजिशें भी चलती रहती हैं। और सच तो यह है कि संजू बहुत शक्तिशाली है। उसके इर्द-गिर्द बहुत से लोग थे जो उसका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे। मैं संजू की जिंदगी में एक बैरिकेड की तरह आई और उसके और उन लोगों के बीच खड़ी हो गई जो उसका इस्तेमाल करना चाहते थे। स्वाभाविक रूप से ये अच्छे-बुरे दोस्त मुझसे नाराज हैं। मैंने उनकी पार्टी खराब कर दी।'

2 साल तक की डेटिंग, फिर की शादी

2 साल के प्रेम संबंध के बाद मान्यता और संजय दत्त ने 7 फरवरी, 2008 को गोवा के ताज एक्सोटिका में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करके अपने प्यार का इजहार किया। जब यह खबर लोगों के सामने आई तो बहुत सी अफवाहें उड़ीं, लेकिन, नवविवाहित जोड़े ने इसे पूरी तरह नजरअंदाज किया। संजय के साथ अपने डेटिंग के दिनों और शादी के बाद कैसे चीजें बदल गईं, इस बारे में बात करते हुए मान्यता ने खुशी जाहिर की  थी। उन्होंने कहा, 'ओह हां, मैं कभी भी इतनी खुश नहीं रही। संजू ने हर अच्छे-बुरे समय में मेरा साथ दिया है। मैं उसे नौ सालों से जानती हूं। हमने 2005 में एक-दूसरे को गंभीरता से डेट करना शुरू किया, लेकिन वह मेरा अतीत जानता था। इसलिए जब 'दोस्तों' ने उसे भड़काने की कोशिश की तो उसने बस हंसकर टाल दिया। वह मेरे बारे में सब कुछ जानता था। जब मैं अपनी शादी से पहले नरक से गुजर रही थी, तो मैंने फोन उठाया और उससे मदद मांगी। हम दोनों बहुत सकारात्मक लोग हैं और हमें जीना और जीने देना पसंद है। हम दोनों माफ करने में विश्वास रखते हैं। हम मानते हैं कि हर संत का अतीत हो सकता है और हर पापी का भविष्य हो सकता है।'

परिवार ने किया स्विकार

शादी के 2 साल बाद इस जोड़े ने 21 अक्टूबर 2010 को अपने खूबसूरत जुड़वां बच्चों शाहरान और इकरा दत्त का स्वागत किया। शुरू में जब संजय और मान्यता ने शादी की थी तो संजय की बहनें न तो उनकी शादी में शामिल हुईं और न ही मान्यता को अपनी भाभी के रूप में स्वीकार किया। लेकिन पिछले कुछ सालों में चीजें बदल गई हैं और अब मान्यता अपनी ननदों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखती हैं।

शादी के बाद छोड़ दी इंडस्ट्री

बता दें, मान्यता दत्त ने साल 2003 में आई फिल्म 'गंगाजल' में आइटम नंबर किया था। इस फिल्म में उनके आइटम सॉन्ग 'चौक चौराहे' और 'अल्हड़ जवानी' ने उन्हें काफी पॉपुलर हुए थे। मान्यता दत्त ने बी और सी ग्रेड की फ़िल्मों में भी काम किया था। शादी के बाद मान्यता ने न सिर्फ अपना नाम बदला बल्कि इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया। अब वो संजय दत्त प्रोडक्शंस की सीईओ हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement